गुरुवार, 10 मार्च 2022

वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ।

 

वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ।


मेरठ। 11 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) वैंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बी.एड एवं डी.एल.एड के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बी.एड निदेशक डा.बी.सी दूबे, प्राचार्य डा.संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एंव स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। शिक्षा निदेशक डा.बी.सी दूबे ने बताया कि बी.एड एवं डी.एल.एड के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्राचार्य डा.संजय तिवारी ने कहा कि स्काउट/गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के जीवन देश प्रेम की भावना एवं अनुशासित जीवन जीने की कला विकसित करता है। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की ए.ओ.डी पूजा शर्मा एवं शिक्षक गण डा.पंकज कुमार, शर्मिला सोलंकी, मृदुल ठाकुर, प्रणव कुमार, अभिनव राणा, विदिशा चौधरी, गिरिश आजाद आदि ने अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कैंप के पहले दिन स्काउट/गाइड ट्रेनर अभिषेक माथुर ने छात्र एवं छात्राआ को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। एस.ओ.सी अंकित चौधरी ने स्काउट/गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सकसंत एवं कीर्ति मेहता ने किया।

बुधवार, 9 मार्च 2022

निर्वाचन आयोग का एक्‍शन, वाराणसी और मेरठ में विशेष पर्यवेक्षक किए तैनात, पांचों राज्‍यों में व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के निर्देश

 

निर्वाचन आयोग का एक्‍शन, वाराणसी और मेरठ में विशेष पर्यवेक्षक किए तैनात, पांचों राज्‍यों में व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के निर्देश





नई दिल्ली। 9मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूजमतगणना से पहले ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) में गडबड़ी को लेकर उठे सवालों के बीच चुनाव आयोग ने मतगणना की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए और सख्ती दिखाई है। इसके तहत सबसे संवेदनशील माने जा रहे वाराणसी व मेरठ जिले में मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। जिसमें चुनावी प्रक्रिया के सबसे अनुभवी माने जा रहे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को वाराणसी और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) को मेरठ भेजा गया है।

मतगणना की तैयारियों को बताया

आयोग ने इसके साथ ही ईवीएम में गडबड़ी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चुनाव आयोग ने सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश व्यास ने बुधवार शाम को चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा में मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी

671 मतगणना पर्यवेक्षक किए तैनात

आयोग ने बताया कि पांचों चुनावी राज्यों में मतगणना की पूरी व्यवस्था को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष रखने के लिए करीब 671 मतगणना पर्यवेक्षक, 130 पुलिस पर्यवेक्षक और दस विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती दी है। जो वाराणसी और मेरठ में तैनात किए गए विशेष पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त है।

मतगणना की व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के निर्देश

आयोग ने इसके साथ ही सभी चुनावी राज्यों के सीईओ और जिलों के डीईओ को मतगणना की व्यवस्था को पूरी तक से फुलप्रूफ रखने के भी निर्देश दिए है। जिसमें आयोग की ओर से तय किए गए ईवीएम प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। साथ ही कहा कि यदि इनमें कहीं भी खामी पायी गई तो कड़ी कार्रवाई भी जाएगी।


मेरठ में इन दो स्थानों पर होगी मतों की गिनती, बदले रूट, मतगणना स्थलों पर डेरा डालेगी भाकियू

 

मेरठ में इन दो स्थानों पर होगी मतों की गिनती, बदले रूट, मतगणना स्थलों पर डेरा डालेगी भाकियू















मेरठ। 9 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेरठ के लोहिया नगर और कृषि विवि में वाहन पार्किंग के साथ-साथ कुछ रूट में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस सड़कों पर व्यवस्था संभालेगी। प्रत्याशियों के एजेंट के अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों की वाहन पार्किंग की जगह निर्धारित कर दी गई है। 

आज होगा मतगणना के लिए अंतिम प्रशिक्षण

वहीं, मतगणना के लिए आज एसडी सदर में कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक एसडी सदर में 133 टीमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक टीम में चार सदस्य हैं। वहीं सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच वीवीपैट पर्चियों की गिनती भी की जाएगी। इसके लिए भी अलग से टीम गठित की गई है।  मंगलवार को भी पोस्टल बैलेट कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए 35 टीम लगाई गई हैं। इसमें एक टीम में चार लोग हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण दिया गया। 13 हजार सर्विस वोटर को विधानसभावार इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं। इनके लिए 36 टीम लगी हैं। मतगणना स्थल पर एक टीम में दो लोग होंगे। इन्हें मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। क्यूआर कोड से इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट स्कैन करने के बाद संबंधित टीम के सदस्य के मोबाइल पर ही ओटीपी आएगा।

बैरिकेड के आगे सिर्फ पासधारक को अनुमति

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। बैरिकेटिंग के आगे सिर्फ पासधारक ही आगे जा सकेंगे। किसानों द्वारा मतगणना स्थल को घेरने के एलान के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए जिलाधिकारी भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं।

आज मतगणना स्थल पर डेरा डालेगी भाकियू 

निष्पक्ष मतगणना के लिए आज शाम से ही भाकियू सभी मतगणना स्थल पर डेरा डालेगी। भाकियू के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों को कृषि विवि मोदीपुरम और लोहियानगर सब्जी मंडी मतगणना स्थलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने गड़बड़ी कराने का प्रयास किया तो भाकियू आरपार की लड़ाई लड़ेगी।


150 रुपये/ लीटर हो जाएंगी पेट्रोल की कीमतें, पुतिन के इस कदम से भारत को उठाना पड़ेगा कड़ा नुकसान

 

150 रुपये/ लीटर हो जाएंगी पेट्रोल की कीमतें, पुतिन के इस कदम से भारत को उठाना पड़ेगा कड़ा नुकसान





नई दिल्ली। 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार 14 दिनों से जारी हैै। रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है और उसकी सेना धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ती ही जा रही हैै। इस बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने रशिया के तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिए है, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी दी है कि ऐसा होने से वो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की सप्लाई रोक देंगेे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यूरोप को उसकी जरूरत की गैस सप्लाई भी बंद कर दी जाएगी।

रूस के इस कदम से क्या होगा असर?

इस महायुद्ध से रूस की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है और इसके सबूत भी मिलने लगे हैं। अगर रशिया (Russia) कच्चे तेल की सप्लाई (Crude Oil Supply) रोकता है तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) 300 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी, जो पहले से ऐतिहासिक स्तर पर हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतें 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई, जो 2008 के बाद की सबसे ज्यादा कीमतें हैं।

क्रूड ऑयल की कीमतों में होगा अप्रत्याशित उछाल


रूसी उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक (Alexander Novak) ने एक बयान में कहा, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि रूसी तेल की अस्वीकृति से वैश्विक बाजार के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे। कीमतों में अप्रत्याशित उछाल होगा। यह 300 डॉलर प्रति बैरल होगा' नोवाक ने कहा कि रूस से प्राप्त होने वाले तेल की मात्रा को बदलने के लिए यूरोप को एक वर्ष से अधिक समय लगेगा और उसे काफी अधिक कीमत चुकानी होगी।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) और बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर भारत और भारत के आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बाद हो सकता है कि पेट्रोल (Petrol Price in India) आने वाले महीनों में 150 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को भी पार कर जाए।हालांकि ये सरकार के ऊपर है कि वो अपनी जेब से कितने पैसे खर्च कर आम लोगों को राहत दे।



जंग के बीच रूस ने तैयार की दुश्मन देशों की लिस्ट ये 31 देश हैं लिस्ट में शामिल

 

जंग के बीच रूस ने तैयार की दुश्मन देशों की लिस्ट ये 31 देश हैं लिस्ट में शामिल 







नई दिल्ली। 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूजयूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच रूस ने एक बड़ा फैसला लिया है। यूक्रेन के अलावा यूरोपियन यूनियन के देशों से रूस की दुश्मनी जगजाहिर है। अब रूस की ओर से ऐसे 4 और देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें वह अपना दुश्मन मानता है। चीन की मीडिया की ओर से ऐसा दावा किया गया है।

EU देशों के नाम शामिल

चीन के CGTN ने ट्वीट कर बताया कि रूस की ओर से दुश्मन देशों की एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और जापान का नाम भी शामिल है. इसके अलावा EU के सदस्य सभी 27 देशों को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. अमेरिका और ब्रिटेन लगातार यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस से नाराज चल रहे हैं।

रूस पर लगा रखे हैं प्रतिबंध


इस लिस्ट में कनाडा का भी नाम है साथ में ईयू के सदस्यों के अलावा स्विट्जरलैंड, अलबेरिया, आइसलैंड, नॉर्वे, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ताइवान को भी गैर मित्र देशों की सूची में डाला गया है। यह सभी ऐसे देश हैं जिन्होंने यूक्रेन से जंग की शुरुआत के खिलाफ रूस पर किसी न किसी तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं।यूक्रेन और रूस के बीच जंग का सोमवार को 12वां दिन है और दोनों देशों की बीच की लड़ाई और भयानक रूप ले चुकी है। यूक्रेन में रूसी हमले से होस्टोमेल के मेयर यूरी प्रिलिप्को की मौत हो चुकी है और रविवार को मिसाइल अटैक में विन्नित्सिया एयरपोर्ट तबाह हो गया था. उधर अमेरिका समेत कई नाटो देश यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार और पैसा देने को तैयार हो गए हैं। माना जा रहा है जल्द अमेरिका भी यूक्रेन को फाइटर जेट्स की मदद मुहैया करा सकता है।



राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह जिला अध्यक्ष राजेश सेठी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह जिला अध्यक्ष  राजेश सेठी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।









मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बौद्ध ने की मंच का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज  टॉक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के  सर्वमान्य संस्थापक  सुनील जैनवाल  ने दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया उन्होंने मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा,  देश को अथवा समाज को अच्छी दिशा देने में मातृ शक्ति का अहम रोल होता है।हम सबके जीवन में माता ही हमारी प्रथम गुरु होती है। और वह जो संस्कार हमें बचपन में देती हैं वही संस्कार आगे चलकर हमारा कर्म बन जाता है। आज के परिवेश में सभी माता-पिता अपने बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा तो दे रहे हैं जो बहुत ही अच्छी बात है l लेकिन शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार छूट रहे हैं इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे तभी हम अपने देश से तमाम तरह के अन्याय अत्याचार को मिटाने में सफल हो पाएंगे और अपने देश के संत महापुरुषों तथा शहीदों का सपना साकार कर पाएंगे। अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के बौद्ध  ने कहा इतिहास गवाह है हमारी माताओं ने अपने देश को आजादी दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर संघर्ष किए लेकिन मैं अपनी आज की माताओं बहनों से निवेदन करता हूं कि हमें अभी एक आजादी और प्राप्त करनी है वह आजादी गैर बराबरी की आजादी होगी और गैर बराबरी तभी खत्म होगी जब हमारी माताएं बहने अपने बच्चों को ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर वाली सोच मानवतावादी सिद्धांतों पर चलाने का काम करेंगी  तभी से हमारे समाज में बड़ा बदलाव आना शुरू होगा। यहीं से मानव के प्रति मानव की संवेदना जागृत होगी और हमारे देश में अमन शांति भाईचारे का राज स्थापित होगा जो सपना हमारे महापुरुषों ने देखा था। और जिसे साकार करने के लिए आज के समय में हम सब के मार्गदर्शक के रुप में हमारे सर्वमान्य संस्थापक सुनील जैनवाल  के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानव एकता संघ के हजारों पदाधिकारी और लाखों कार्यकर्ता अपने महापुरुषों का सपना पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है।और इसमें कोई संदेह नहीं एक रोज ऐसा आएगा राष्ट्रीय मानव एकता संघ के माध्यम से हमारे भारत में अमन शांति भाईचारे का राज्य स्थापित होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं बहनों को कलम और पुष्प   भेंट  कर  सम्मानित किया गया । महिला मातृशक्ति को कलम और पुष्प भेंट किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के महासचिव प्रमोद नागवंशी, केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार रोहतगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन वीर सिंह उपाध्यक्ष  एडवोकेट राजीव पवार, एडवोकेट सुनीता सिंह, सरदार त्रिलोक सिंह ,शिवकुमार जीनवाल, पदमा जॉनसन, दीपक चौहान, राजू बड़ढा कपिल चावला जितेंद्र प्रधान कृष्णपाल अमरपाल बेनीवाल नगमा खान पिंटू राणा लोकेश मांगलिक जी बुद्ध प्रकाश भगत जी सुंदरलाल दिनेश कल्याण और बड़ी तादात में सैकड़ों के पार मातृशक्ति रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का नवां दिवस

 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का नवां दिवस










मेरठ। 9 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज )चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मान्यवर काशीराम शोध पीठ एवं इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के सौजन्य से दिनांक 26.2..2022 से ’’सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान में शोध प्रविधि एवं समंक विश्लेषण तकनीक’’ विषय पर आयोजित 14 दिवसीय फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम के नवें दिन आज दिनांक 9.3.2022 को प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन प्रो0 मनोज मिश्रा, कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, सलाले विश्वविद्यालय, फिचे, इथियोपिया ने प्रैटिक्स ऑन ईव्यूज-सॉफटवेयर’’ की व्यावहारिक जानकारी दी। 

द्वितीय सत्र के रिसोर्स पर्सन प्रो0 जमाल अहमद सिद्दीकी डिपार्टमेंट एंड डिप्यूटी लाइब्रेरीज, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने ई-कन्टेंट पर पर अपना व्याख्यान दिया। साथ ही एक शोधार्थी व शोध-निर्देशक को शोध के समय क्या समस्याएं आती है, पर चर्चा की। उन्होंनें प्रतिभागियों को निसर्च के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शोध प्रक्रिया के दौरान सबसे कठिन कर्य समस्या की पहचान करना है।इन्होंने कैटलॉग व ई-बुक्स पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन्फिलबिनेटकी वेबसाइट पर जाकर शोधगंगा पोर्टल पर पूरे देश की तमाम विश्वविद्यालयों के द्वारा कराई गई पी0एच0डी0 दिखाई देगी। 

तृतीय सत्र में प्रो0 इंदु ;पांडेद्ध खंडूरी, एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखण्ड ने कहा कि शोध नीतिशास्त्र का दूसरा रूप है, जो व्यक्ति को सद्मार्गों की ओर ले जाता है। मानव व्यवहार को नियन्त्रित करने के लिए विभिन्न मापदंड जिनमें व्यक्तिगत मूल्य, नैतिक मूल्य, बाजार मूल्य, सामाजिक मूल्य तथा वैश्विक मूल्य के आधार का स्तम्भ शोध है। उन्होंने शोधकर्ता तथा सुपरवाइजर दोनों के शोध व्यवहार की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नैतिक नियमों के बिना शोध, शोध नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होनें प्लेगरिज्म के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए शोध को सामाजिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सुनने, मनन करने तथा समर्पित होने की प्रक्रिया को समझाते हुए शोधार्थी के विभिन्न लक्षणों की विस्तृत चर्चा की। चतुर्थ सत्र में प्रो0 बी0 पी0 चन्द्रमोहन ;वी0 आई0एस0टी0ए0एस0द्ध चेन्नई ने शोध क्या है, शोध का महत्व, शोध समस्या को व्यवस्थित करना, शोध में परिकल्पनाओं का निर्माण व महत्व, शोध प्रारूप के अन्तर्गत अन्वेषणात्मक, वर्णनात्मक, निदानात्मक तथा प्रयोगात्मक शोध विधि, शोध में न्यादर्श का पता लगाना, आंकड़ों का एकत्रीकरण व उनका प्रयोग करना एवं विश्लेषण, परिकल्पनाओं का परीक्षण कर सामान्यीकरण एवं व्याख्यान करना तथा शोध प्रबन्ध के प्रतिवेदन की तैयारी आदि महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। डॉ0 सविता वशिष्ठ, फरहा नाज, डॉ0 कनिका माहेश्वरी व डॉ0 सपना शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत तथा आभार प्रस्तुत किया व आकाश राठी, शिखा सिंह, दिनेश गहलौत व मीतू सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की रिपोर्ट राइटिंग की।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...