बुधवार, 9 मार्च 2022

मेरठ में इन दो स्थानों पर होगी मतों की गिनती, बदले रूट, मतगणना स्थलों पर डेरा डालेगी भाकियू

 

मेरठ में इन दो स्थानों पर होगी मतों की गिनती, बदले रूट, मतगणना स्थलों पर डेरा डालेगी भाकियू















मेरठ। 9 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेरठ के लोहिया नगर और कृषि विवि में वाहन पार्किंग के साथ-साथ कुछ रूट में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस सड़कों पर व्यवस्था संभालेगी। प्रत्याशियों के एजेंट के अलावा कर्मचारियों और अधिकारियों की वाहन पार्किंग की जगह निर्धारित कर दी गई है। 

आज होगा मतगणना के लिए अंतिम प्रशिक्षण

वहीं, मतगणना के लिए आज एसडी सदर में कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक एसडी सदर में 133 टीमों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक टीम में चार सदस्य हैं। वहीं सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच वीवीपैट पर्चियों की गिनती भी की जाएगी। इसके लिए भी अलग से टीम गठित की गई है।  मंगलवार को भी पोस्टल बैलेट कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए 35 टीम लगाई गई हैं। इसमें एक टीम में चार लोग हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण दिया गया। 13 हजार सर्विस वोटर को विधानसभावार इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं। इनके लिए 36 टीम लगी हैं। मतगणना स्थल पर एक टीम में दो लोग होंगे। इन्हें मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। क्यूआर कोड से इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट स्कैन करने के बाद संबंधित टीम के सदस्य के मोबाइल पर ही ओटीपी आएगा।

बैरिकेड के आगे सिर्फ पासधारक को अनुमति

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। बैरिकेटिंग के आगे सिर्फ पासधारक ही आगे जा सकेंगे। किसानों द्वारा मतगणना स्थल को घेरने के एलान के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए जिलाधिकारी भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं।

आज मतगणना स्थल पर डेरा डालेगी भाकियू 

निष्पक्ष मतगणना के लिए आज शाम से ही भाकियू सभी मतगणना स्थल पर डेरा डालेगी। भाकियू के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों को कृषि विवि मोदीपुरम और लोहियानगर सब्जी मंडी मतगणना स्थलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने गड़बड़ी कराने का प्रयास किया तो भाकियू आरपार की लड़ाई लड़ेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...