मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ । 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव  न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास से मु.अ.सं-0567/2021 धारा 376/504/506/507 भादवि मे वांछित अभियुक्त सुमित सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी नि.किठौली थाना जानी मेरठको गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

सुमित सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी नि.किठौली थाना जानी मेरठ।

घटना स्थल व गिरफ्तारी का समय व दिनांक:

रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास, समय 19.10 बजे, दिनांक-14/02/2022

अभियुक्त अमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:

1.मु.अ.स 567/2021 धारा 376/504/506/507 भादवि थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ.नि अशोक कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

2.मुख्य आरक्षी 121 उमेश कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ।

3.मुख्य आरक्षी 475 शान्तुल कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

दहेज के लिए मारपीट करने का लगाया आरोप।

 

दहेज के लिए मारपीट करने का लगाया आरोप।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आसमा पुत्री अनीस निवासी मोहल्ला आजादनगर ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है।  तहरीर में बताया गया कि उसका विवाह 25 मई 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी में प्रार्थनी के घर वालों ने करीब पांच लाख रुपये खर्च किए थे। इसके साथ-साथ जरूरत का सभी सामान दिया था। शादी के बाद से ही प्रार्थनी के ससुराल वाले पति नदीम, ससुर सुक्का, सास जमीला, जेठ भूरा व हाजी मोमीन, जेठानी सानिया उर्फ भूरी व श्रीमति हज्जन शादी में दिए गए सामान से खुश नहीं थे, और दहेज में बाइक की मांग करने लगे। करीब एक सास बाद दहेज की बाबत उपरोक्त सभी लोगो ने मारपीट की। जिस कारण उसके पेट पल रहे बच्चे को काफी चोटें आईं। जिसका इलाज उसने इरफान डॉक्टर सरधना के यहां कराया था। चोटों के कारण उसका गर्भपात हो गया। इसके पश्चात समझौते के आधार पर उसको उसकी ससुराल वाले ले गए थे।

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

 

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरधना रोड पर डिवाईडर रोड के पास से अभियुक्त गौरव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना फलावदा जिला मेरठ को एक अदद तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना कंकरखेडा पर मु.अ.सं-84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

गौरव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना फलावदा जिला मेरठ।

घटना स्थल व गिरफ्तारी का समय व दिनांक:

सरधना रोड पर डिवाईडर रोड के पास, समय 09.30 बजे, दिनांक-15/02/2022

बरामदगी:

एक अदद तमन्चा 315 बोर 

अभियुक्त अमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:

1.मु.अ.स 84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ.नि सतीश कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

2.आरक्षी 2540 नितिन कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ।

3.आरक्षी 187 राजकुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना मेडिकल पर वादी द्वारा थाने पर आकर तहरीरी सूचना दी, कि मोटरसाईकिल सवार दो लड़के अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के नौकर विकास कुमार की स्कूटी को गिराकर बैग में रखे 3,41,920/- रुपये छीनकर ले जाने के सम्बंध में मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना के दौरान थाना मेडिकल पुलिस तथा सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान प्रवेश विहार आउटर के पास से अभियुक्तगण 1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ 2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ 3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ को नाजायज तमंचा कारतूस, मोटरसाईकिल तथा घटना में लूटे गये 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

पूछताछ का विवरणः  पूछताछ पर अभियुक्त विशाल पुत्र अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि अब से लगभग 6 वर्ष पहले मै चेतना गैस एजेन्सी में काम करता था लेकिन एजेन्सी के मैनेजर का व्यवहार ठीक न होने के कारण मैने वहां से नौकरी छोड दी थी । पंकज पुत्र सुरेश तथा विशाल हम दोनो साथ में क्रिकेट खेलते थे । इसलिए दोनों में अच्छी दोस्ती थी,विशाल को जानकारी थी कि चेतना गैस एजेन्सी का कैशियर प्रतिदिन अच्छा खासा कैस लेकर जाता है । इस बारे में उसने अपने दोस्त पंकज को बताया था । पकज ने विशाल को अपने गांव के धमेन्द्र उर्फ फुल्लू पुत्र ब्रजलाल तथा दोस्त निशान्त से मिलवाया था तब चोरों ने मिलकर गैस एजेन्सी के कैशियर से कलैक्शन का पैसा लूटने की योजना बनायी थी । चारों ने मिलकर गाजियाबाद से एक प्लसर मोटर साईकिल चुराई थी । घटना करने से पहले दिनांक  02/02/2022 को इसी चोरी की काली पल्सर से विशाल तथा धर्मेन्द्र उर्फ फुल्लू व पंकज रैकी करने के लिये चेतना गैस एजेन्सी के पास आये थे और एजेन्सी के कर्मचारी को पैसा ले जाने का समय नोट कर लिया था । उसके बाद दिनांक  04/02/2022 को चारों पुनः रैकी करने के लिए आये थे । जब अभियुक्तगण को कैश ले जाने वाले कर्मचारी और उसके टाईम से कन्फर्म हो गये तो दिनांक 08/02/2022 को कुटी चैराहे के पास सर्विस रोड पर पकंज तथा निशान्त ने गैस एजेन्सी के कर्मचारी की स्कूटी रूकवाकर पैसो का थैला छीन लिया था । विशाल तथा धर्मन्द्र उर्फ फुल्लू मोटर साईकिल लेकर सडक के दूसरी तरफ खडे हुए थे । लूट करने के बाद चारों बदमाश मोटरसाईकिलों से भाग गये थे । सुभारती मैडिकल कालेज के पास जाकर हमने पैसे गिने थे उनको कुल 2,80,900/-(02लाख 80 हजार नौ सौ रुपये)  मिले थे । विशाल को 55 हजार रूप्ये, निशान्त को 20 हजार रूप्ये तथा पकज को 1,80,000/-रूपये दिये थे बाकी पैसा धर्मेन्द्र ने अपने पास रख लिया था और कहा था कि बाद में हिसाब किताब कर लेगे । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।

2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ ।

3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ 

अभियुक्त निशान्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 457/2020 धारा 354//354ग/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट अधिनियम थाना जानी जनपद मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

3. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

अभियुक्त विशाल का आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414  भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 59/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

बरामदगी का विवरणः 

1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

3. 01 अदद मो0सा0 चोरी की (घटना में प्रयुक्त) ।

4. 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) घटना में लूटे गये।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1) प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तशरण सिंह थाना मेडिकल मेरठ ।

2) उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ ।

3) उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस टीम मेरठ ।

4) उ0नि0 श्री सोनू कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

5) उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

6) है0का0 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ ।

7) है0का0 928 ब्रहमजीत सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

8) है0का0 946 शहनवाज सर्विलांस टीम मेरठ ।

9) है0का0 376 रामकिशन थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।

10) का0 431 राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

11) का0 244 अमित कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

12) का0 1157 दीपक कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

13) का0 2032 मनवीर सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

14) का0 3302 शिवम राठी थाना मेडिकल मेरठ ।

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

उन्नाव के दलित पीड़ीत परिवार ने की बसपा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से उनके आवास पर मुलाकात


उन्नाव के दलित पीड़ीत परिवार ने की बसपा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से उनके आवास पर मुलाकात


उन्नाव । 15 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) को उन्नाव के दलित पीड़ित परिवार के माता पिता,छोटा भाई, छोटी बहन और दोनो मामा ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश,एवं पूर्व सांसद  आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। बहन जी ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। बहन जी ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया। बहन जी ने आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बहन जी से मिलकर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है और वो बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है ताकि किसी और दलित बेटी या किसी भी समाज की बेटी के साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो।

डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल - सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन

 डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल

- सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन


मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) डीप लर्निंग एक प्रकार की मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजें है जो मनुष्य के कुछ प्रकार के ज्ञान प्राप्त करने के तरीके की नकल करती है । डीप लर्निंग डेटा साइन्स का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जिसमें सांख्यिकी और भविष्य कहने वाला मॉडलिंग शामिल है । यह डेटा वैज्ञानिकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें बड़ी मात्रा में डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने का काम सौंपा गया है, गहन शिक्षण इस प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है । यदि एक वाक्य में कहा जाए तो डीप लर्निंग के द्वारा कम्प्यूटर्स में इंसांन की तरह सोचने समझने और अनुभव करने की क्षमता उत्पन्न की जाती है। इस अनुभव को प्राप्त करने के लिए डीप लर्निंग को काफी बड़ी मात्रा में डाटा की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि यह इंसानी बुद्धि पर आधारित है। यह बात सर छोटू राम इंन्जी0 एण्ड टैक्नो0 के डायरेक्टर प्रो0 नीरज सिंद्यल ने कही।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी दिग्गज लगातार डीप लर्निंग को अपना रहे हैं । इसके कारण को समझने के लिए, हमें उन लाभों को देखना होगा जो डीप लर्निंग दृष्टिकोण का उपयोग करके प्राप्त किए जा सकते हैं । इसकी तकनीक का उपयोग करने के कुछ प्रमुख लाभ है, जैसे

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अतिरिक्त मानवीय हस्तक्षेप के बिना प्रशिक्षण डेटासेट में स्थित सीमित संख्या में से नई सुविधॉए उत्पन्न कर सकता है ।

भविष्य में नई समस्याओं के अनुकूल होने के लिए डीप लर्निंग लचीला है ।

इसमे उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम देने की क्षमता है ।

यह अनावश्यक लागतों का समाप्त करेगा ।

यह असंरचित डेटा के साथ अच्छी तरह से काम करता है ।

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अपनी त्रुटियों से सीखने की क्षमता रखता है ।

यह समानांतर और वितरित एल्गोरिदम का समर्थन करता है ।

गणित विभाग में चल रही सात दिवसीय वर्कशाप के तीसरे दिन सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मुकेश कुमार शर्मा (कन्वीनर वर्कशाप) ने की। इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, लालपुर, म0प्र0 के प्रो0 विष्णु नारायण मिश्रा ने ।चचतवगपउंजपवद व िथ्नदबजपवदे के बारे में जानकारी दी। ैनउउंइपसपजल ज्ीमवतलए ब्वदजतंबजपवद डंचचपदहए थ्वनतपमत ैमतपमेए एवं उनकी ।चचसपबंजपवदे उनके व्याख्यान के मुख्य बिंदु रहे।

इसी क्रम में तीसरा व्याख्यान च्तवण् ि।चन ज्ञनउंत ैंींए छप्ज् ।हंतजंसं का रहा। उन्होने छंजनतम पदेचपतमक वचजपउप्रंजपवद जमबीदपुनमे पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के सत्र का आखिरी लेक्चर प्रो0 पीतम सिंह डछछप्ज्ए इलाहाबाद का रहा। उन्होने विभिन्न व्चजपउप्रंजपवदे तकनीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों को फीडबैक से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रो0 शिवराज सिंह , श्री एच0 एन0 सिंह, प्रो0 एस0 के0 पाण्डेय, डॉ विजय कुमार तथा प्रो0 नेनसी शर्मा ने सत्रो का सफलता पूर्वक संचालन किया

"पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"

 "पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"



मेरठ। 15 दिनांक को (मेरठ खबर लाइव न्यूज) ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाने की पंक्तियों से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवान शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने भावुक उद्बोधन से सभी को भावविभोर कर दिया। शहीदों के बलिदान को बयान करते हुए सभी के नेत्र अश्रुपूरित हो गए। उन्होंने कहा कि पुलवामा के इन शहीद युवा जा बाजो ने अपना सर्वस्व राष्ट्रपति ने छावर कर दिया अपने देश को अपने परिवार और समाज से बढ़कर माना राष्ट्र सर्वोपरि है जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को श्रद्धा पूर्वक बहस यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं एवं संयोजिका डॉ अलका तिवारी को इतने भावुक देशभक्ति पूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद दिया। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एंड सीलोनी संकाय अध्यक्ष कला, प्रोफ़ेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर वीरपाल सिंह कुलानुशासक एवं अध्यक्ष भारतीय प्रज्ञान परिषद प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत ने कहां पुलवामा आतंकी हमले में हमले में शहीद 40 जवान के बलिदान को नमन करते भारत में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूत समेत वापस लिया। हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कार्यक्रम संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने कहा अपने व्हाट्सएप की डीपी में मोमबत्ती की फोटो लगाकर या किसी चौराहे पर 2 मिनट का मौन रखकर तस्वीर खींचा कर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करनी है अपितु हम अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होना होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अल्पना, तथा डॉ मितेंद्र प्रेस प्रवक्ता निधि अपने देश भक्ति पूर्ण विचार प्रस्तुत किए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कर्मचारी और शिक्षकों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति पूर्ण नारे तथा गीत प्रस्तुति भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई।आरक्षण के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी ,डा.मितेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...