मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना मेडिकल पर वादी द्वारा थाने पर आकर तहरीरी सूचना दी, कि मोटरसाईकिल सवार दो लड़के अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के नौकर विकास कुमार की स्कूटी को गिराकर बैग में रखे 3,41,920/- रुपये छीनकर ले जाने के सम्बंध में मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना के दौरान थाना मेडिकल पुलिस तथा सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान प्रवेश विहार आउटर के पास से अभियुक्तगण 1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ 2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ 3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ को नाजायज तमंचा कारतूस, मोटरसाईकिल तथा घटना में लूटे गये 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

पूछताछ का विवरणः  पूछताछ पर अभियुक्त विशाल पुत्र अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि अब से लगभग 6 वर्ष पहले मै चेतना गैस एजेन्सी में काम करता था लेकिन एजेन्सी के मैनेजर का व्यवहार ठीक न होने के कारण मैने वहां से नौकरी छोड दी थी । पंकज पुत्र सुरेश तथा विशाल हम दोनो साथ में क्रिकेट खेलते थे । इसलिए दोनों में अच्छी दोस्ती थी,विशाल को जानकारी थी कि चेतना गैस एजेन्सी का कैशियर प्रतिदिन अच्छा खासा कैस लेकर जाता है । इस बारे में उसने अपने दोस्त पंकज को बताया था । पकज ने विशाल को अपने गांव के धमेन्द्र उर्फ फुल्लू पुत्र ब्रजलाल तथा दोस्त निशान्त से मिलवाया था तब चोरों ने मिलकर गैस एजेन्सी के कैशियर से कलैक्शन का पैसा लूटने की योजना बनायी थी । चारों ने मिलकर गाजियाबाद से एक प्लसर मोटर साईकिल चुराई थी । घटना करने से पहले दिनांक  02/02/2022 को इसी चोरी की काली पल्सर से विशाल तथा धर्मेन्द्र उर्फ फुल्लू व पंकज रैकी करने के लिये चेतना गैस एजेन्सी के पास आये थे और एजेन्सी के कर्मचारी को पैसा ले जाने का समय नोट कर लिया था । उसके बाद दिनांक  04/02/2022 को चारों पुनः रैकी करने के लिए आये थे । जब अभियुक्तगण को कैश ले जाने वाले कर्मचारी और उसके टाईम से कन्फर्म हो गये तो दिनांक 08/02/2022 को कुटी चैराहे के पास सर्विस रोड पर पकंज तथा निशान्त ने गैस एजेन्सी के कर्मचारी की स्कूटी रूकवाकर पैसो का थैला छीन लिया था । विशाल तथा धर्मन्द्र उर्फ फुल्लू मोटर साईकिल लेकर सडक के दूसरी तरफ खडे हुए थे । लूट करने के बाद चारों बदमाश मोटरसाईकिलों से भाग गये थे । सुभारती मैडिकल कालेज के पास जाकर हमने पैसे गिने थे उनको कुल 2,80,900/-(02लाख 80 हजार नौ सौ रुपये)  मिले थे । विशाल को 55 हजार रूप्ये, निशान्त को 20 हजार रूप्ये तथा पकज को 1,80,000/-रूपये दिये थे बाकी पैसा धर्मेन्द्र ने अपने पास रख लिया था और कहा था कि बाद में हिसाब किताब कर लेगे । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।

2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ ।

3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ 

अभियुक्त निशान्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 457/2020 धारा 354//354ग/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट अधिनियम थाना जानी जनपद मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

3. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

अभियुक्त विशाल का आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414  भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 59/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

बरामदगी का विवरणः 

1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

3. 01 अदद मो0सा0 चोरी की (घटना में प्रयुक्त) ।

4. 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) घटना में लूटे गये।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1) प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तशरण सिंह थाना मेडिकल मेरठ ।

2) उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ ।

3) उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस टीम मेरठ ।

4) उ0नि0 श्री सोनू कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

5) उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

6) है0का0 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ ।

7) है0का0 928 ब्रहमजीत सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

8) है0का0 946 शहनवाज सर्विलांस टीम मेरठ ।

9) है0का0 376 रामकिशन थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।

10) का0 431 राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

11) का0 244 अमित कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

12) का0 1157 दीपक कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

13) का0 2032 मनवीर सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

14) का0 3302 शिवम राठी थाना मेडिकल मेरठ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...