सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल - सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन

 डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल

- सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन


मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) डीप लर्निंग एक प्रकार की मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजें है जो मनुष्य के कुछ प्रकार के ज्ञान प्राप्त करने के तरीके की नकल करती है । डीप लर्निंग डेटा साइन्स का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जिसमें सांख्यिकी और भविष्य कहने वाला मॉडलिंग शामिल है । यह डेटा वैज्ञानिकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें बड़ी मात्रा में डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने का काम सौंपा गया है, गहन शिक्षण इस प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है । यदि एक वाक्य में कहा जाए तो डीप लर्निंग के द्वारा कम्प्यूटर्स में इंसांन की तरह सोचने समझने और अनुभव करने की क्षमता उत्पन्न की जाती है। इस अनुभव को प्राप्त करने के लिए डीप लर्निंग को काफी बड़ी मात्रा में डाटा की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि यह इंसानी बुद्धि पर आधारित है। यह बात सर छोटू राम इंन्जी0 एण्ड टैक्नो0 के डायरेक्टर प्रो0 नीरज सिंद्यल ने कही।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी दिग्गज लगातार डीप लर्निंग को अपना रहे हैं । इसके कारण को समझने के लिए, हमें उन लाभों को देखना होगा जो डीप लर्निंग दृष्टिकोण का उपयोग करके प्राप्त किए जा सकते हैं । इसकी तकनीक का उपयोग करने के कुछ प्रमुख लाभ है, जैसे

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अतिरिक्त मानवीय हस्तक्षेप के बिना प्रशिक्षण डेटासेट में स्थित सीमित संख्या में से नई सुविधॉए उत्पन्न कर सकता है ।

भविष्य में नई समस्याओं के अनुकूल होने के लिए डीप लर्निंग लचीला है ।

इसमे उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम देने की क्षमता है ।

यह अनावश्यक लागतों का समाप्त करेगा ।

यह असंरचित डेटा के साथ अच्छी तरह से काम करता है ।

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अपनी त्रुटियों से सीखने की क्षमता रखता है ।

यह समानांतर और वितरित एल्गोरिदम का समर्थन करता है ।

गणित विभाग में चल रही सात दिवसीय वर्कशाप के तीसरे दिन सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मुकेश कुमार शर्मा (कन्वीनर वर्कशाप) ने की। इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, लालपुर, म0प्र0 के प्रो0 विष्णु नारायण मिश्रा ने ।चचतवगपउंजपवद व िथ्नदबजपवदे के बारे में जानकारी दी। ैनउउंइपसपजल ज्ीमवतलए ब्वदजतंबजपवद डंचचपदहए थ्वनतपमत ैमतपमेए एवं उनकी ।चचसपबंजपवदे उनके व्याख्यान के मुख्य बिंदु रहे।

इसी क्रम में तीसरा व्याख्यान च्तवण् ि।चन ज्ञनउंत ैंींए छप्ज् ।हंतजंसं का रहा। उन्होने छंजनतम पदेचपतमक वचजपउप्रंजपवद जमबीदपुनमे पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के सत्र का आखिरी लेक्चर प्रो0 पीतम सिंह डछछप्ज्ए इलाहाबाद का रहा। उन्होने विभिन्न व्चजपउप्रंजपवदे तकनीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों को फीडबैक से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रो0 शिवराज सिंह , श्री एच0 एन0 सिंह, प्रो0 एस0 के0 पाण्डेय, डॉ विजय कुमार तथा प्रो0 नेनसी शर्मा ने सत्रो का सफलता पूर्वक संचालन किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...