सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

"पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"

 "पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"



मेरठ। 15 दिनांक को (मेरठ खबर लाइव न्यूज) ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाने की पंक्तियों से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवान शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने भावुक उद्बोधन से सभी को भावविभोर कर दिया। शहीदों के बलिदान को बयान करते हुए सभी के नेत्र अश्रुपूरित हो गए। उन्होंने कहा कि पुलवामा के इन शहीद युवा जा बाजो ने अपना सर्वस्व राष्ट्रपति ने छावर कर दिया अपने देश को अपने परिवार और समाज से बढ़कर माना राष्ट्र सर्वोपरि है जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को श्रद्धा पूर्वक बहस यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं एवं संयोजिका डॉ अलका तिवारी को इतने भावुक देशभक्ति पूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद दिया। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एंड सीलोनी संकाय अध्यक्ष कला, प्रोफ़ेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर वीरपाल सिंह कुलानुशासक एवं अध्यक्ष भारतीय प्रज्ञान परिषद प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत ने कहां पुलवामा आतंकी हमले में हमले में शहीद 40 जवान के बलिदान को नमन करते भारत में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूत समेत वापस लिया। हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कार्यक्रम संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने कहा अपने व्हाट्सएप की डीपी में मोमबत्ती की फोटो लगाकर या किसी चौराहे पर 2 मिनट का मौन रखकर तस्वीर खींचा कर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करनी है अपितु हम अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होना होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अल्पना, तथा डॉ मितेंद्र प्रेस प्रवक्ता निधि अपने देश भक्ति पूर्ण विचार प्रस्तुत किए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कर्मचारी और शिक्षकों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति पूर्ण नारे तथा गीत प्रस्तुति भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई।आरक्षण के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी ,डा.मितेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...