सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

दीपक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोष।

 

दीपक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोष।

मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में हुए दीपक हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन दिन चले बवाल के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की  गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। गुस्साए परिजन सोमवार को सी.ओ सरधना आरपी शाही से मिले थे। जिन्होंने जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गौरतलब है कि 29 नवंबर 2021की शाम को अटेरना गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र धन्नी अचानक लापता हो गया था। परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 6 दिसंबर को गांव के बाहरी छोर पर कुछ बिखरा हुआ खून मिला था। वहां मिली चप्पलों को दीपक के परिजनों ने पहचान लिया था। इसके बाद गांव के सूर्य उर्फ सूर्यकांत सोम व जितेंद्र उर्फ़ जित्तन पर हत्या का शक जाहिर करते हुए समय सिंह पुत्र कर्ण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी एक बड़े अखबार के स्थानीय संवाद सूत्र अशोक सोम का बेटा रहा था। जिसे पुलिस जेल भेज चुकी है। दीपक का शव दो माह बाद गांव के रजवाहे में से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद परिजनों ने तीन दिन तक शव को रखकर हंगामा किया था। परिजनों ने पांच और लोगों के नाम मुकदमे में शामिल कराए थे। पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनों का आरोप है कि दो हफ्ते बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी के विरोध में सोमवार को मृतक  दीपक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सी.ओ आर.पी शाही से मिले।  इस मामले की पैरवी कर रहे मृतक दीपक के चाचा भोलू व परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनसे उन्हें भी जान का खतरा है। उन्होंने पत्रकार रहे अशोक सोम व अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। सी.ओ ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...