सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

उन्नाव के दलित पीड़ीत परिवार ने की बसपा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से उनके आवास पर मुलाकात


उन्नाव के दलित पीड़ीत परिवार ने की बसपा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से उनके आवास पर मुलाकात


उन्नाव । 15 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) को उन्नाव के दलित पीड़ित परिवार के माता पिता,छोटा भाई, छोटी बहन और दोनो मामा ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश,एवं पूर्व सांसद  आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। बहन जी ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। बहन जी ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया। बहन जी ने आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बहन जी से मिलकर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है और वो बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है ताकि किसी और दलित बेटी या किसी भी समाज की बेटी के साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो।

डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल - सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन

 डीप लर्निंग के द्वारा कंप्यूटर में अनुभव की क्षमता उत्पन्न की जाती है: प्रो0 नीरज सिंघल

- सात दिवसीय कार्यशाला का तीसरा दिन


मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) डीप लर्निंग एक प्रकार की मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजें है जो मनुष्य के कुछ प्रकार के ज्ञान प्राप्त करने के तरीके की नकल करती है । डीप लर्निंग डेटा साइन्स का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जिसमें सांख्यिकी और भविष्य कहने वाला मॉडलिंग शामिल है । यह डेटा वैज्ञानिकों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें बड़ी मात्रा में डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने का काम सौंपा गया है, गहन शिक्षण इस प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है । यदि एक वाक्य में कहा जाए तो डीप लर्निंग के द्वारा कम्प्यूटर्स में इंसांन की तरह सोचने समझने और अनुभव करने की क्षमता उत्पन्न की जाती है। इस अनुभव को प्राप्त करने के लिए डीप लर्निंग को काफी बड़ी मात्रा में डाटा की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि यह इंसानी बुद्धि पर आधारित है। यह बात सर छोटू राम इंन्जी0 एण्ड टैक्नो0 के डायरेक्टर प्रो0 नीरज सिंद्यल ने कही।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी दिग्गज लगातार डीप लर्निंग को अपना रहे हैं । इसके कारण को समझने के लिए, हमें उन लाभों को देखना होगा जो डीप लर्निंग दृष्टिकोण का उपयोग करके प्राप्त किए जा सकते हैं । इसकी तकनीक का उपयोग करने के कुछ प्रमुख लाभ है, जैसे

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अतिरिक्त मानवीय हस्तक्षेप के बिना प्रशिक्षण डेटासेट में स्थित सीमित संख्या में से नई सुविधॉए उत्पन्न कर सकता है ।

भविष्य में नई समस्याओं के अनुकूल होने के लिए डीप लर्निंग लचीला है ।

इसमे उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम देने की क्षमता है ।

यह अनावश्यक लागतों का समाप्त करेगा ।

यह असंरचित डेटा के साथ अच्छी तरह से काम करता है ।

डीप लर्निंग एल्गोरिदम अपनी त्रुटियों से सीखने की क्षमता रखता है ।

यह समानांतर और वितरित एल्गोरिदम का समर्थन करता है ।

गणित विभाग में चल रही सात दिवसीय वर्कशाप के तीसरे दिन सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मुकेश कुमार शर्मा (कन्वीनर वर्कशाप) ने की। इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, लालपुर, म0प्र0 के प्रो0 विष्णु नारायण मिश्रा ने ।चचतवगपउंजपवद व िथ्नदबजपवदे के बारे में जानकारी दी। ैनउउंइपसपजल ज्ीमवतलए ब्वदजतंबजपवद डंचचपदहए थ्वनतपमत ैमतपमेए एवं उनकी ।चचसपबंजपवदे उनके व्याख्यान के मुख्य बिंदु रहे।

इसी क्रम में तीसरा व्याख्यान च्तवण् ि।चन ज्ञनउंत ैंींए छप्ज् ।हंतजंसं का रहा। उन्होने छंजनतम पदेचपतमक वचजपउप्रंजपवद जमबीदपुनमे पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के सत्र का आखिरी लेक्चर प्रो0 पीतम सिंह डछछप्ज्ए इलाहाबाद का रहा। उन्होने विभिन्न व्चजपउप्रंजपवदे तकनीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों को फीडबैक से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रो0 शिवराज सिंह , श्री एच0 एन0 सिंह, प्रो0 एस0 के0 पाण्डेय, डॉ विजय कुमार तथा प्रो0 नेनसी शर्मा ने सत्रो का सफलता पूर्वक संचालन किया

"पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"

 "पुलवामा में 40 शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि"



मेरठ। 15 दिनांक को (मेरठ खबर लाइव न्यूज) ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गाने की पंक्तियों से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवान शहीदों के हस्त निर्मित चित्र बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने भावुक उद्बोधन से सभी को भावविभोर कर दिया। शहीदों के बलिदान को बयान करते हुए सभी के नेत्र अश्रुपूरित हो गए। उन्होंने कहा कि पुलवामा के इन शहीद युवा जा बाजो ने अपना सर्वस्व राष्ट्रपति ने छावर कर दिया अपने देश को अपने परिवार और समाज से बढ़कर माना राष्ट्र सर्वोपरि है जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी युवाओं को इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को श्रद्धा पूर्वक बहस यही इनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं एवं संयोजिका डॉ अलका तिवारी को इतने भावुक देशभक्ति पूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद दिया। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एंड सीलोनी संकाय अध्यक्ष कला, प्रोफ़ेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर वीरपाल सिंह कुलानुशासक एवं अध्यक्ष भारतीय प्रज्ञान परिषद प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत ने कहां पुलवामा आतंकी हमले में हमले में शहीद 40 जवान के बलिदान को नमन करते भारत में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों का बदला सूत समेत वापस लिया। हम शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कार्यक्रम संयोजिका डॉ अलका तिवारी ने कहा अपने व्हाट्सएप की डीपी में मोमबत्ती की फोटो लगाकर या किसी चौराहे पर 2 मिनट का मौन रखकर तस्वीर खींचा कर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करनी है अपितु हम अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होना होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रोफेसर अल्पना, तथा डॉ मितेंद्र प्रेस प्रवक्ता निधि अपने देश भक्ति पूर्ण विचार प्रस्तुत किए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कर्मचारी और शिक्षकों ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। देशभक्ति पूर्ण नारे तथा गीत प्रस्तुति भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई।आरक्षण के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी ,डा.मितेंद्र का विशेष सहयोग रहा।

दीपक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोष।

 

दीपक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोष।

मेरठ ।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में हुए दीपक हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। तीन दिन चले बवाल के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की  गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। गुस्साए परिजन सोमवार को सी.ओ सरधना आरपी शाही से मिले थे। जिन्होंने जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गौरतलब है कि 29 नवंबर 2021की शाम को अटेरना गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक पुत्र धन्नी अचानक लापता हो गया था। परिजन कई दिनों तक उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 6 दिसंबर को गांव के बाहरी छोर पर कुछ बिखरा हुआ खून मिला था। वहां मिली चप्पलों को दीपक के परिजनों ने पहचान लिया था। इसके बाद गांव के सूर्य उर्फ सूर्यकांत सोम व जितेंद्र उर्फ़ जित्तन पर हत्या का शक जाहिर करते हुए समय सिंह पुत्र कर्ण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी एक बड़े अखबार के स्थानीय संवाद सूत्र अशोक सोम का बेटा रहा था। जिसे पुलिस जेल भेज चुकी है। दीपक का शव दो माह बाद गांव के रजवाहे में से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद परिजनों ने तीन दिन तक शव को रखकर हंगामा किया था। परिजनों ने पांच और लोगों के नाम मुकदमे में शामिल कराए थे। पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनों का आरोप है कि दो हफ्ते बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी के विरोध में सोमवार को मृतक  दीपक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सी.ओ आर.पी शाही से मिले।  इस मामले की पैरवी कर रहे मृतक दीपक के चाचा भोलू व परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं जिनसे उन्हें भी जान का खतरा है। उन्होंने पत्रकार रहे अशोक सोम व अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। सी.ओ ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

पुलिस सेवा संस्था ने थाना मेडिकल के इंस्पेक्टर को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित।

 

पुलिस सेवा संस्था ने थाना मेडिकल के इंस्पेक्टर को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित


मेरठ । 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पुलिस सेवा संस्था ने थाना मेडिकल के इंस्पेक्टर संत चरण सिंह को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया और अपनी संस्था के उद्देश्य के बारे में बताया और बताया की हम लोग पुलिस के हित लोगो को किस प्रकार से जागरूक करते है। हम हमेशा से पुलिस के हित कार्य करते आए हैं और पुलिस को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करते आए हैं। उसमे उपस्थित रहे सनी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष, अक्षय सैनी टीम लीडर, अमन शर्मा टीम लीडर, वसीम असलम प्रचार मंत्री, गोविंद सिंह राष्ट्रीय सदस्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।

 

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम।

मेरठ 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सरधना के बहादुरपुर गांव निवासी जशवीर 43 वर्षीय गाड़ी चलाने का कार्य करता था। सोमवार को वह किसी कार्य से कंकड़ खेड़ा बाईपास पर गया था यहां जिटौली पुल के पास रेल की चपेट मे आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन में कोहराम मच गया।

भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अब्बक्का का बलिदान दिवस मनाया गया।

 

भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अब्बक्का का बलिदान दिवस मनाया गया।


मेरठ । 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा सुभारती लॉ कॉलिज में मासिक सुभारती दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अब्बक्का को उनके बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खालसा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष हरप्रीत मान, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा.वैभव गोयल भारतीय, संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार, अभिषेक गोहेत एवं कुलदीप नारायण ने रानी अब्बक्का जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।संस्कृति विभाग के सचिव कुलदीप नारायण ने कहा कि रानी अब्बक्का चौटा ने पुर्तगालियों के साथ युद्ध करते हुए मॉ भारती की सेवा की। उन्होंने रानी अब्बक्का का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा.वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि रानी अब्बक्का ने सशक्त नारी होने का गौरवान्वित उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय नारी ने हर दौर में अपने साहस से देश की सेवा की है। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने बताया कि हर माह सुभारती विश्वविद्यालय में संस्कृति विभाग द्वारा भारत के महापुरूषों एवं वीरांगनाओं की जयंती व पुण्यतिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरू बनाने के लिये युवा पीढ़ी में संस्कारों को रोपित करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा अपने समस्त विद्यार्थियों को महापुरूषों के संस्कारों से प्रेरणा दिलाई जा रही है। धन्यवाद ज्ञापन डा.मनोज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अभिषेक गोहेत, हर्षवर्धन कौशिक, अमित कुमार, आमिर आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...