शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन



सुभारती विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ


मेरठ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के दिव्यांग केन्द्र में वेबिनार का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य वक्ता के रूप में पैरालंपिक भाला फेकने वाले अजीत सिंह यादव ने सम्बोधन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. जी.के. थापलियाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने वेबिनार की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।शिक्षा संकाय के डीन एवं सुभारती दिव्यांग केन्द्र के इचार्ज डा. संदीप कुमार ने मुख्य वक्ता अजीत सिंह यादव का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग ‘‘व्यक्ति के प्रति समाज का रवैया‘‘ के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज की शक्ति है और उन्हें प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में ‘‘दिव्यांग सशक्तिकरण एवं परामर्श केन्द्र‘‘ स्थापित है जो दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के विभिन्न कारण हो सकते है लेकिन समाज में सभी व्यक्तियों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हमें सभी दिव्यांग व्यक्तियों को प्रतिभाशाली बनाना है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दिव्यांग व्यक्तियों को प्रोत्साहित करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहा है ताकि वह मानसिक रूप से सशक्त होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं अपनी प्रतिभा से देशहित में योगदान दे सकें।वेबिनार समन्वयक डा. माजिद सादिक ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर दिव्यांगजन कार्यरत है एवं दिव्यांग विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है जो अपनी प्रतिभा से सशक्त व आत्मनिर्भर होने की परिभाषा भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु प्रत्येक कॉलिज एवं विभाग में अलग से रास्ते एवं सुविधाजनक व्यवस्था की गई है जो दिव्यांगजनों के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है।

मुख्य वक्ता पैरालंपिक भाला फेकने वाले अजीत सिंह यादव ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज का प्रमुख अंग है लेकिन मानसिक दबाव एवं समाज की नकारात्मक विचारधारा के कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करके उन्हें शिक्षा ग्रणह करने, खेल के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने सहित हर विधा में योग्य बनाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराके उन्हें प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की।

समाजसेवी वसीम अहमद ने दान किये 500 जोड़ी गर्म कपड़े

 


समाजसेवी वसीम अहमद ने दान किये 500 जोड़ी गर्म कपड़े

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ। उन्मुक्त भारत एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त वार्षिक जूते एवं गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी वसीम अहमद ने संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार को 500 जोड़ी गर्म कपड़े दान दिए। उन्मुक्त भारत के अभियान के तहत इस वर्ष लगभग 5000 गरीब बच्चों को गर्म कपड़े व जूते दान करने का लक्ष्य निर्धारित है। पिछले साल 3200 बच्चों को उन्मुक्त भारत अभियान के तहत गर्म कपड़े एवं जूते वितरित किए गए थे। उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक डा. अतुल कृष्ण ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने मानवता के उत्थान हेतु पंचशील का सिद्धांत दिया था जिसके तहत संसार के प्रत्येक मानव एक दूसरे के प्रति प्रेम, करूणा मैत्री एवं एकता के भाव से जीवन व्यतीत करके विश्व को एक परिवार के रूप में संगठित करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रेरणा से उन्मुक्त भारत के द्वारा समाज सेवा के कार्य करने के साथ समाज में फैली बुराईयों को दूर करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विशेष बताया कि उन्मुक्त भारत एनजीओ द्वारा समाज को जागरूक करने एवं देश को हर स्तर से विकसित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें भ्रष्टाचार, जनसंख्या वृद्धि, पर्यावरण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। 

समाजसेवी वसीम अहमद ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई दूसरा कार्य नही है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में असहाय लोगो को अधिक कठिनाई होती है लेकिन उन्मुक्त भारत के जूते व कपड़ें वितरण अभियान ने जरूरतमंदों की मदद करने में अग्रणीय भूमिका निभाई है। उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास के गरीब लोगो का ध्यान रखना चाहिए और हर सम्भव मदद करके इंसानियत का परिचय देना चाहिए। 

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए डा. विवेक कुमार ने कहा कि  समाजसेवी वसीम अहमद जी द्वारा दिया गया यह दान लोगों के प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। कोई भी सामाजिक कार्य व्यक्ति या संगठन अकेला नहीं कर सकता, समाज का प्रत्येक वर्ग जब साथ देता है तो वह अभियान फलीभूत होता है। उन्होंने बताया कि उन्मुक्त भारत अभियान के तहत इस वर्ष निर्धन एवं असहाय बच्चों को 5000 गर्म जूते एवं कपड़े वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में वितरण वाहन लगातार घूमकर असहाय एवं निर्धन बच्चों को गर्म कपड़े एवं जूतें बाटने का निरंतर कार्य कर रहे है।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया


दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। आज मेरठ दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा अंकुर मुखिया जी रहे जिला संयोजक प्रवीण शर्मा जिला सह संयोजक प्रदीप ढडरा ने उत्तर प्रदेश सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।

1. ज्योतिबाफुले श्रमिक कन्यादान योजना ( धनराशि - 51000 /-) । 

2. डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना (धनराशि रू 7000 से लेकर 15000 तक)।

3. गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरूस्कार राशि योजना (धनराशि रू 5000 से लेकर 7500 तक प्रतिवर्षप्रति अभ्यर्थी एक मुश्त ) ।

4. राजा हरिश्चन्द मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना (धनराशि रू 25000 / - ) । 

 5. दत्तोपंत ठेंगडी मृतक श्रमिक अत्येष्टि सहायता योजना (धनराशि रू 10000 / - )

6. चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना (धनराशि रू 25000 से लेकर 100000/-तक एकमुश्त ) । 

7. महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना (धनराशि रू 7500/- प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त) ।

8.श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा ( कुल धनराशि रू 12000/प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त )

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाऐं 

1. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना (रू 2 लाख मृत्यु की दशा में / पूर्ण शारीरिक अक्षमता होने पर) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (रू 5 लाख तक प्रतिवर्ष निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रति परिवार)


2. यू०पी०बी०ओ०सी०डब्लू० के अन्तर्गत श्रमिकों के हितार्थ कन्या विवाह सहायता योजना (स्वजातीय विवाह की स्थिति में रू 55000/-) (अर्न्तजातीय विवाह की स्थिति में रू65000/-) ( सामूहिक विवाह की स्थिति में रू 75000 / - ) ।

3. श्रमिकों के हितार्थ उनके प्रथम दो बच्चों के जन्म पर आर्थिक सहायता योजना ( प्रथम बच्चा लड़की होने पर रू 25000/- व लड़का होने पर रू 20000/- एकमुश्त ) । महिला श्रमिक होने पर संस्थागत प्रसव होने पर श्रमिक को तीन माह के मूलवेतन का भुगतान धनराशि रू 24000 / - ) । 

4. संत रविदास शिक्षा सहायता योतना के तहत श्रमिकों के बच्चों को साईकिल वितरित (बच्चों पर ही मान्य) ।

 5. श्रमिकों के हितार्थ आवास सहायता योजना ( घनराशि रू 1 लाख )  भारतवर्ष में झुग्गी-झोपडी बस्तियों में रहने वाले परिवारों की बड़ी संख्या है। लगभग 18, 50 करोड लोग झुग्गी-झोपडियों व मलिन बस्तियों में निवास करते है तथा विभिन्न प्रकार के आवास उनके पास है। 1- पन्नी आवरण युक्त झुग्गियां 2 टपरी व कच्ची झुग्गियां 3- मलिन बस्ती।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

 अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। प्रतापगढ़








प्रतापगढ़। देर रात अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आदेश पर दर्ज हुए डकैती के मुकदमे में अभी तक नही हो पायी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी लगभग 20 लोगो के साथ घर में घुस कर मार पीट कर सोने की जंजीर लूटने का मामला घटना का वीडियो फुटेज हुआ जारी मुख्यमंत्री कार्यालय से आये फ़ोन के बाद हरकत में आई थी कोतवाली पुलिस भाजपा विधायक धीरज ओझा, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने भी ली थी घटना की जानकारी, कोतवाल को दिए थे ऍफ़ आई आर दर्ज करने के निर्देश कमलेश बहादुर शर्मा, रिंकू शर्मा, पिंकू शर्मा, मनोज शर्मा सिप्पू, ओमप्रकाश शर्मा अन्नू और 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ हुआ था संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्जडै केती की धारा हटवाने के चक्कर में लगे आरोपी घर से फरार हुए।



कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जायेगी 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि-जिलाधिकारी

 कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जायेगी 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि-जिलाधिकारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रतापगढ़













प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये की अनुग्रह धनराशि दी जायेगी। उन्होने जनसामान्य को सूचित करते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण से 30 दिन के अन्दर मृत व्यक्तियों के सम्बन्ध में अपने-अपने तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा करें। इस हेतु जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में एन0आई0सी0 कक्ष के बगल अवस्थित आपदा सेल से भी फार्म प्राप्त कर अपेक्षित सूचना भरते हुये फार्म जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों के फार्म प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उन्हें अविलम्ब लाभान्वित करायें।


अल्पसंखयक मोर्चा मेरठ महानागर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने अपनी समस्त टीम के साथ मनाया जे. पी नड्डा का जन्मदिन


अल्पसंखयक मोर्चा मेरठ महानागर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने अपनी समस्त टीम के साथ मनाया जे. पी नड्डा का जन्मदिन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ।आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे.पी नड्डा का जन्मदिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी के नेतृत्व मे केक काटकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । महानगर के मंत्री अनस सिद्दकी के निवास पर अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी जी ने केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर के महामंत्री फैज अहमद जी, शम्मी राणा उपाध्यक्ष जी, स0 रणजीत सिंह सलूजा सदस्य मेरठ महानगर, मीडिया प्रभारी आसीफ सैफी जी, तरुण गुप्ता, शारुख पठान जी आदि सभी महानगर के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता र्मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में,सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन को आयोजित की गई

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में,सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन को आयोजित की गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में, एन० सी० सी० एवं महिला अध्ययन केंद्र ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति के अंतर्गत, 'सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं और उनकी सुरक्षा एवं अधिकार के लिए बने कानूनों' के विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऑनलाइन दिनांक 2 दिसंबर 2021 को आयोजित किया । जिसमें विश्वविद्यालय, कालेजों एवं स्कूलों के लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भागीदारी किया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम तीन विजेताओं को आगे किसी कार्य कार्यक्रम में विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बिंदु शर्मा, समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र एवं एन० सी० सी० के अधिकारी डॉ० अनिल कुमार यादव ने किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...