गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया


दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। आज मेरठ दोराला मंडल में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ द्वारा श्रमिक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा अंकुर मुखिया जी रहे जिला संयोजक प्रवीण शर्मा जिला सह संयोजक प्रदीप ढडरा ने उत्तर प्रदेश सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।

1. ज्योतिबाफुले श्रमिक कन्यादान योजना ( धनराशि - 51000 /-) । 

2. डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना (धनराशि रू 7000 से लेकर 15000 तक)।

3. गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरूस्कार राशि योजना (धनराशि रू 5000 से लेकर 7500 तक प्रतिवर्षप्रति अभ्यर्थी एक मुश्त ) ।

4. राजा हरिश्चन्द मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना (धनराशि रू 25000 / - ) । 

 5. दत्तोपंत ठेंगडी मृतक श्रमिक अत्येष्टि सहायता योजना (धनराशि रू 10000 / - )

6. चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना (धनराशि रू 25000 से लेकर 100000/-तक एकमुश्त ) । 

7. महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना (धनराशि रू 7500/- प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त) ।

8.श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा ( कुल धनराशि रू 12000/प्रति अभ्यर्थी एकमुश्त )

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाऐं 

1. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना (रू 2 लाख मृत्यु की दशा में / पूर्ण शारीरिक अक्षमता होने पर) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (रू 5 लाख तक प्रतिवर्ष निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रति परिवार)


2. यू०पी०बी०ओ०सी०डब्लू० के अन्तर्गत श्रमिकों के हितार्थ कन्या विवाह सहायता योजना (स्वजातीय विवाह की स्थिति में रू 55000/-) (अर्न्तजातीय विवाह की स्थिति में रू65000/-) ( सामूहिक विवाह की स्थिति में रू 75000 / - ) ।

3. श्रमिकों के हितार्थ उनके प्रथम दो बच्चों के जन्म पर आर्थिक सहायता योजना ( प्रथम बच्चा लड़की होने पर रू 25000/- व लड़का होने पर रू 20000/- एकमुश्त ) । महिला श्रमिक होने पर संस्थागत प्रसव होने पर श्रमिक को तीन माह के मूलवेतन का भुगतान धनराशि रू 24000 / - ) । 

4. संत रविदास शिक्षा सहायता योतना के तहत श्रमिकों के बच्चों को साईकिल वितरित (बच्चों पर ही मान्य) ।

 5. श्रमिकों के हितार्थ आवास सहायता योजना ( घनराशि रू 1 लाख )  भारतवर्ष में झुग्गी-झोपडी बस्तियों में रहने वाले परिवारों की बड़ी संख्या है। लगभग 18, 50 करोड लोग झुग्गी-झोपडियों व मलिन बस्तियों में निवास करते है तथा विभिन्न प्रकार के आवास उनके पास है। 1- पन्नी आवरण युक्त झुग्गियां 2 टपरी व कच्ची झुग्गियां 3- मलिन बस्ती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...