शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन



सुभारती विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ


मेरठ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के दिव्यांग केन्द्र में वेबिनार का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य वक्ता के रूप में पैरालंपिक भाला फेकने वाले अजीत सिंह यादव ने सम्बोधन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. जी.के. थापलियाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने वेबिनार की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।शिक्षा संकाय के डीन एवं सुभारती दिव्यांग केन्द्र के इचार्ज डा. संदीप कुमार ने मुख्य वक्ता अजीत सिंह यादव का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग ‘‘व्यक्ति के प्रति समाज का रवैया‘‘ के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज की शक्ति है और उन्हें प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में ‘‘दिव्यांग सशक्तिकरण एवं परामर्श केन्द्र‘‘ स्थापित है जो दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के विभिन्न कारण हो सकते है लेकिन समाज में सभी व्यक्तियों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हमें सभी दिव्यांग व्यक्तियों को प्रतिभाशाली बनाना है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दिव्यांग व्यक्तियों को प्रोत्साहित करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहा है ताकि वह मानसिक रूप से सशक्त होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं अपनी प्रतिभा से देशहित में योगदान दे सकें।वेबिनार समन्वयक डा. माजिद सादिक ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर दिव्यांगजन कार्यरत है एवं दिव्यांग विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है जो अपनी प्रतिभा से सशक्त व आत्मनिर्भर होने की परिभाषा भी प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु प्रत्येक कॉलिज एवं विभाग में अलग से रास्ते एवं सुविधाजनक व्यवस्था की गई है जो दिव्यांगजनों के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही है।

मुख्य वक्ता पैरालंपिक भाला फेकने वाले अजीत सिंह यादव ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज का प्रमुख अंग है लेकिन मानसिक दबाव एवं समाज की नकारात्मक विचारधारा के कारण उनमें आत्मविश्वास की कमी हो जाती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करके उन्हें शिक्षा ग्रणह करने, खेल के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने सहित हर विधा में योग्य बनाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराके उन्हें प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...