गुरुवार, 25 नवंबर 2021

LAC पर तनाव के बीच फ्रांस से भारत पहुंचे 2 मिराज-2000 फाइटर जेट, बालाकोट एयर स्ट्राइक में मचाई थी तबाही

 

LAC पर तनाव के बीच फ्रांस से भारत पहुंचे 2 मिराज-2000 फाइटर जेट, बालाकोट एयर स्ट्राइक में मचाई थी तबाही


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। । नई दिल्ली














नई दिल्ली, 25 नवंबर 2021को एलएएसी पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की ताकत में और इजाफा हुआ है। एयरफोर्स के लड़ाकू जेट के बेड़े में दो मिराज 2000 लड़ाकू विमान शामिल होने वाले हैं। फ्रांस से दो सेकेंड हैंड मिराज 2000 फाइटर जेट ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचे हैं। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि भारतीय वायु सेना को फ्रांस से दो मिराज 2000 ट्रेनर वर्जन मिले हैं। दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस पहुंचे।सूत्रों ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में चल रहे मिराज अपग्रेड प्रोग्राम के तहत विमान को अब लेटेस्ट मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारत पहुंचे दोनों लड़ाकू विमान इससे पहले फ्रांस के फाइट जेट के बेड़े में शामिल थे। मिराज लड़ाकू बेड़े में लगभग 50 विमानों की संख्या बनाने के प्रोग्राम के तहत भारतीय वायु सेना द्वारा दो विमानों का अधिग्रहण किया गया।

'गन्ने की मिठास या जिन्ना की कड़वाहट'- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी तंज

 

'गन्ने की मिठास या जिन्ना की कड़वाहट'- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी तंज


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नोएडा













नोएडा। 25 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम से भी विरोधियों पर चुनावी तंज कसने में कमी नहीं की। उन्होंने गन्ना या जिन्ना का विकल्प देकर खासकर समाजवादी पार्टी को पश्चिमी यूपी में ललकारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि देश के सामने दो ही विकल्प हैं। उसे गन्ने की मिठास चाहिए या जिन्ना वाला कड़वाहट और नफरत चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानियों के साथ गिनकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को उसी की पिच पर बैटिंग थमा दी है और सीएम योगी आदित्यनाथ उसपर चौके-छक्के लगाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं।उत्तर प्रदेश के जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखने से ठीक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना या जिन्ना का मुद्दा छेड़ कर फिजा में सियासत का तड़का लगा दिया। वो बोले कि जेवर उत्कृष्ट गन्ने के लिए जाना जाता है। 'लेकिन गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वाहट में बदल करके यहां पर दंगों की जो एक श्रृंखला खड़ी की थी.... आज देश के सामने दो विकल्प हैं। ये देश गन्ने की मिठास को एक नई उड़ान देगा या फिर जिन्ना के अनुयायियों से दंगा करवाने की शरारत करवाएगा, यही तय करने के लिए मैं आज स्वयं आपके बीच आया हूं।'

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का काजी शादाब ने किया मेरठ में भव्य स्वागत

 राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का काजी शादाब ने किया मेरठ में भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ।उत्तर प्रदेश के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सेफी गुरुवार को मेरठ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर जनपद के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें अल्पसंख्यक योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया।  इस दौरान भाजपा नेता काजी शादाब ने मेरठ में उनका भव्य स्वागत किया और अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सेफी को मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों से मिलवाया । काजी शादाब ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग अशफाक सैफी जी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्तार अली हाशमी,नासिर सैफी,आमिर पाबली,दानिश खान,वसीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।

यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन

 यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा एन.एच 58 स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में जिला कार्यकारणी के मनोनयन पत्र वितरण व पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डायरेक्टर एडमिशन अलका सिंह, संदीप भान, निपुण त्यागी व उपजा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी,जिला महामंत्री ललित ठाकुर,जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुनेंदर त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के पत्रकारों को मनोनीत पत्र वितरण किए गए। 

इस दौरान हरेंद्र चौधरी ने 27 नवंबर को होने जा रहे प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर बताया कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती के अवसर पर मेरठ में प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री मौजूद होंगे। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रान्तीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर भी सभी पत्रकारों से सम्मेलन को सफल बनाने व निर्धारित समय से पहुंच कर पूरा सहयोग देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा की मेरठ की क्रांतिधरा पर अन्य प्रान्तों से आने वाले पत्रकारों का इस तरह से स्वागत किया जाए ताकि मेरठ के पत्रकारों का नाम ऊंचा हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ,आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, जिला सलाहकार सदस्य मनोज कुमार, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद कुरेशी, पारस गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, विकास गुप्ता, मोहित कुमार, अखिल गौतम, फरमान खान, अनिल यादव, अनीश खान, जिया चौधरी, अहमद हुसैन, जाकिर तुर्क, जीएन त्यागी, अभिलाष भारती, नागेंद्र गोस्वामी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

बूथ,सदस्यता और मतदाता जोड़ो अभियान पर भाजपा का फोकस : लक्ष्मण आचार्य एमएलसी

 बूथ,सदस्यता और मतदाता जोड़ो अभियान पर भाजपा का फोकस : लक्ष्मण आचार्य एमएलसी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुलतानपुर










सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए.वर्मा की उपस्थिति व नगरअध्यक्ष अकाश जयसवाल के संयोजकत्व में नगर के चार बूथों पर डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता दिलाई।भाजपा  प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने लालडिग्गी के मलिन बस्ती में घर-घर संपर्क कर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। बुधवार को नगर के बूथ संख्या 227 228 ,229 व 230 में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा पार्टी का फोकस अब बूथ, सदस्यता और मतदाता जोड़ने पर है।उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में कमल निशान को ही प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारी करनी है।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ,जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा, सौरव पांडे,सेक्टर संयोजक अभिषेक श्रीवास्तव,बूथ अध्यक्ष विश्वजीत मिश्रा,अजय विक्रम सिंह,विकास मिश्रा, मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक अब चुनाव तक जो भी कार्यक्रम आएंगे, उसमें कहीं ना कहीं बूथ ही रहेगा।

बुधवार, 24 नवंबर 2021

विम्स हॉस्पिटल ने अमरोहा, हापुड़ मेरठ एवं बिजनौर में निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर लगाया

विम्स हॉस्पिटल ने अमरोहा, हापुड़ मेरठ एवं बिजनौर में निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर लगाया 

वेस्ट यू0पी0 के लोगों को सबसे बेहतर एवं सस्ती स्वास्थय सेवाऐ दे रहा है विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ/गजरौला




मेरठ/गजरौला। ग्रामीण अंचल में सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओ को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने आज अमरोहा के बावनखेडी, मेरठ के हसनपुर, हापुड के सबली, बिजनौर के नहटौर समेत आज एक साथ आधा दर्जन अलग-अलग स्थानो पर निशुल्क स्वास्थय/रक्तदान शिविरो का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने ’’स्वस्थ भारत समृद्ध भारत’’ के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यू0पी0 के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। स्वास्थय शिविरो का शुभारम्भ क्रमशः समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एन0एस0 कालिया, डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर डॉ0 ईकराम ईलाही, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका, डॉ0 स्मृति गुप्ता आदि ने किया। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि जनवरी माह से ह्नदय रोगियो, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाओ के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगो को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। यह समस्त सुविधाऐ बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सी0ओ0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 शमशाद अली, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, मेडिकल इर्न्टन्स नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

देश पाल सिंह गुर्जर के संयोजन में 47 मेरठ विधान सभा के क्षेत्र में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन किया गया।


देश पाल सिंह गुर्जर के संयोजन में  47 मेरठ विधान सभा  के क्षेत्र  में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़ सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज दिनाँक 24नवम्बर 2021 को देश पाल सिंह गुर्जर के संयोजन में  47 मेरठ विधान सभा  के क्षेत्र  में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा कृष्णागर  वार्ड 7से प्रारम्भ हुई  यहाँ से रोशनपुर डोरली वार्ड 30 से एकतानगर  सनराइज कॉलोनी गंगोत्री  इंद्रप्रस्थ एस्टेट कॉलोनी होते हुए  प्रतिज्ञा यात्रा का समापन सोफीपुर पिलाना में हुआ।   सभी कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया प्रदेश में महंगाई अपने चरम सीमा पर स्थापित है, महंगाई से प्रदेश की जनता बदहाल है,तथा प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को महंगाई से तंग होकर उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। इस जनविरोधी  सरकार को  बुरी तरह पराजित करना है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने प्रदेश के लोगो के लिए प्रतिज्ञा की है, जिसमें प्रदेशवासियों के लिए खुशहाल योजनाएं शामिल है, इन सब प्रतिज्ञाओं को लेकर आम जनों के बीच जा रहें हैं, एवं उनको कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने का कार्य कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित किया जा रहा है, लोग कांग्रेस के प्रति विश्वास की नजर से देख रहे हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी। पदयात्रा में प्रमुख रूप से काँग्रेस प्रदेश सचिव और महानगर प्रभारी  नसीम खान  देशपाल सिंह गुर्जर राजीव राठी  पवन शर्मा रामेंद्र सोलंकी अनिल प्रेमी पवन थापा  इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आज की प्रमुख उपस्थिति अनिल शर्मा जी रोबिन नाथ गोलू डॉ कर्मेन्द्र सिंह संजय कटारिया राकेश कुशवाहा कपिल शर्माजी  राजकेशरी अश्वनी ठाकुर रामेंद्र सोलंकी नीरू आदर्श अनिल प्रेमी पवन थापा परवीन कुमार भोगेन्द्र झा डॉ  दिनेश शर्मा  विवेक  चौहान आदि प्रमुख उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...