गुरुवार, 25 नवंबर 2021

'गन्ने की मिठास या जिन्ना की कड़वाहट'- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी तंज

 

'गन्ने की मिठास या जिन्ना की कड़वाहट'- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनावी तंज


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नोएडा













नोएडा। 25 नवंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम से भी विरोधियों पर चुनावी तंज कसने में कमी नहीं की। उन्होंने गन्ना या जिन्ना का विकल्प देकर खासकर समाजवादी पार्टी को पश्चिमी यूपी में ललकारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि देश के सामने दो ही विकल्प हैं। उसे गन्ने की मिठास चाहिए या जिन्ना वाला कड़वाहट और नफरत चाहिए। गौरतलब है कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानियों के साथ गिनकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को उसी की पिच पर बैटिंग थमा दी है और सीएम योगी आदित्यनाथ उसपर चौके-छक्के लगाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ रहे हैं।उत्तर प्रदेश के जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखने से ठीक पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना या जिन्ना का मुद्दा छेड़ कर फिजा में सियासत का तड़का लगा दिया। वो बोले कि जेवर उत्कृष्ट गन्ने के लिए जाना जाता है। 'लेकिन गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वाहट में बदल करके यहां पर दंगों की जो एक श्रृंखला खड़ी की थी.... आज देश के सामने दो विकल्प हैं। ये देश गन्ने की मिठास को एक नई उड़ान देगा या फिर जिन्ना के अनुयायियों से दंगा करवाने की शरारत करवाएगा, यही तय करने के लिए मैं आज स्वयं आपके बीच आया हूं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...