सोमवार, 22 नवंबर 2021

आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने किया

 आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  समापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं कासमापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने छात्रों को जीवन में खेल के महत्त्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। 

आज होने वाली प्रतियोगिताओ  मे 800 मीटर दौड़ का फाइनल स्लो साइकलिंग और क्रिकेट मैच रही। 

जूनियर वर्ग 800 मीटर दौड़ में फैज खान 10th A प्रथम स्थान पर रहे ।मौ. शर्मा 10th E द्वितीय और मौ. शाह 10th D तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में  मोहसिन 11th B प्रथम स्थान पर रहे और मुस्तकीम 11th B द्वितीय और मौ. सुहैल 12th B  तृतीय स्थान पर रहे। 

क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग के बीच हुआ जिसमें सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए इसके जवाब में जूनियर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच  टीम के अजीम रहे । कार्यक्रम में जुल्फिकार अली प्रवक्ता मोहम्मद शकील खान (उप प्रधानाचार्य) तैयब अली (चीफ प्रॉक्टर) संजय रावत, जाहिद हसन, खुर्रम राजा, इसरार, बिलाल अहमद, शीशपाल यादव, लुकमान खान, जाने आलम, वसीम अकरम, शादाब खान, मुज्जमिल, महबूब हसन,  नीतू पाल ,अकील खान, कामरान बेगू, किशन शर्मा अध्यापकों का पूर्ण रूप से योगदान रहा।


सभी छात्रों के इस प्रदर्शन को देखकर प्रधानाचार्य अली जान और चीफ प्रॉक्टर तैयब अली ने सभी अध्यापकों और छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया ।

मेरठ में मोबिल की दुकान में आग लगने से तीन की मौत, कानपुर में कार ठीक कर रहे तीन को बस ने रौंद दिया

 

मेरठ में मोबिल की दुकान में आग लगने से तीन की मौत, कानपुर में कार ठीक कर रहे तीन को बस ने रौंद दिया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ/कानपुर













मेरठ/कानपुर।22 नवंबर 2021को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोबिल की दुकान में भीषण आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं कानपुर में खराब हुई कार को ठीक कर रहे तीन लोगों को रोडवेज बस ने रौंद दिया है। कानपुर और मेरठ में हुए हादसों में छह लोगों की जान चली गई। मेरठ हादसे के मृतकों में शॉप मालिक का बेटा भी है। मेरठ की घटना मवाना हाईवे के सुभाष चौक की है। यहां मोबाइल ऑयल की शॉप में आग लग गई। आग लगने से आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गईं। मोबिल की वजह से आग तेजी से भड़की और इसकी चपेट में तीन लोग आ गए। तीनी की झुलसने से मौत हो गई।मेरठ में हुए हादसे में दुकान में आग लगने के बाद अंदर रखे मोबिल ऑयल के डिब्बे धमाके के साथ फटने लगे। इस आग की चपेट में शॉप मालिक के बेटे और दो कर्मचारी आ गए। व्यापारियों का कहना है कि आग लगने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन दोनों मौके पर बहुत देर से पहुंचे। काफी समय बाद पुलिस के आलाधिकारी फोर्स और फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर आए। व्यापारियों ने इस लेटलतीफी पर विरोध जताया है और घटना को लेकर उनमें आक्रोश है। हादसे में शॉप मालिक का बड़ा बेटा बुरी तरह झुलस गया जिसको इलाज के लिए मेरठ के अस्पताल में ले जाया गया है। डीएम के बाला जी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।





मुलायम के जन्मदिन पर भी कम नहीं हुईं अखिलेश- शिवपाल के बीच दूरियां ?, सपा चीफ कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान

 

मुलायम के जन्मदिन पर भी कम नहीं हुईं अखिलेश- शिवपाल के बीच दूरियां ?, सपा चीफ कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ













लखनऊ। 22 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच सुलह के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्दिन के मौके पर चाचा- भतीजे के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सकती है और दोनों के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अखिलेश ने जहां लखनऊ में नेताजी का जन्मदिन मनाया वहीं शिवपाल ने इटावा में अपने प्रशंसकों के बीच बड़े भाई मुलायम सिंह के जन्मदिन पर केक काटा। हालांकि सूत्रों की माने तो देर शाम लखनऊ पहुंचकर शिवपाल यादव ने मुलायम का आशीर्वाद लिया। सवाल यह है कि क्या दोनों ने एक होने का मौका गंवा दिया है या आने वाले समय में इसकी संभावनाएं बची हुई हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो शिवपाल के लखनऊ आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन या विलय को लेकर कोई बड़ा ऐलान अखिलेश कर सकते हैं।

लखनऊ में अखिलेश के साथ नहीं दिखे शिवपा

समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपना 83वां जन्मदिन मनाया, जबकि उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में समारोह से अनुपस्थित रहे। पीएसपीएल प्रमुख ने अपने बड़े भाई को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, लेकिन उन्हें अलग हुए भतीजे अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते नहीं देखा गया। उनकी अनुपस्थिति सपा के साथ गठबंधन करने के उनके निरर्थक प्रयासों का संकेत देती है, जिस पर वह पिछले दो वर्षों से नजर गड़ाए हुए हैं।

पंजाब चुनाव मे अकाली ने 83 व आप ने 10 प्रत्याशी किए घोषित, कांग्रेस-BJP पिछड़ी

 

पंजाब चुनाव मे अकाली ने 83 व आप ने 10 प्रत्याशी किए घोषित, कांग्रेस-BJP पिछड़ी



By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली














नई दिल्ली। आज नवंबर माह में हवा जैसे-जैसे ठंडी होती जा रही है वैसे-वैसे पंजाब का सियासी पारा गरम हो रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने धीरे-धीरे अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। किसान आंदोलन के कारण अभी तक सियासी रूप से हाशिये पर चल रही भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद राहत की सांस ली है।विधान सभा चुनाव में टिकट के इच्छुक नेताओं ने सैटिंग बैठानी शुरू कर दी है। टिकट की दौड़ में एक बार फिर क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। अकाली दल ने 83 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर भी दी है, जबकि आम आदमी पार्टी ने भी अपने दस विधायकों को फिर टिकट देने का ऐलान किया है। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी ने भी 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके विपरीत सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी टिकट तो दूर अभी तक अपने संगठन की रूपरेखा तक तैयार नहीं कर पाई है। हालांकि पार्टी में यह मांग उठनी शुरू हो गई है कि 2022 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को भी जल्द से जल्द कम से कम उन प्रत्याशियों के नामों को घोषणा कर देनी चाहिए, जिनका लड़ना 100 फीसद तय है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र AAP का मास्टर स्ट्रोक, महिला वोटर से किया ये वादा

 

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र AAP का मास्टर स्ट्रोक, महिला वोटर से किया ये वादा



By - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। पंजाब















चंडीगढ़। 22 नवम्बर 2021को पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं । पंजाब में भारतीय जनता पार्टी सियासी ज़मीन मज़बूत करने में नाकाम साबित हो रही थी। सभी पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनज़र किसान आंदोलन की वजह से केंद्र की भाजपा सरकार की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फ़ैसला किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनावी मुद्दे को सीएम चन्नी अमलीजामा पहनाने की पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी चुनावी घोषणा कर पंजाब की जनता से आए दिन नए-नए वादे कर रहे हैं।

कृषि मंत्री के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ गोदाम ढ़हाने वालों पर मुकदमा, कोऑपरेटिव विभाग सवालों के घेरे में

 कृषि मंत्री के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ गोदाम ढ़हाने वालों पर मुकदमा, कोऑपरेटिव विभाग सवालों के घेरे में

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ







सुल्तानपुर  दुबेपुर ब्लॉक से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े ढ़हाई गई कॉपरेटिव की गोदामों के मामले में कृषि मंत्री का आदेश भी बेमानी साबित हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 3 गोदाम पहले ही भूमाफिया जा चुके हैं चौथी गोदाम को खाली करा लिया गया है इसे भी गिराने की तैयारी गुपचुप ढंग से की जा रही है अमहट मंडी में निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव एपी सिंह को f.i.r. करने के दिए गए आदेश के सप्ताह भर बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। बड़े चेहरों की संलिप्तता के साथ विभागीय संरक्षण की भी बात सामने आ रही है। ‌ एआर कोऑपरेटिव एपी सिंह ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए सचिव और अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि हमने अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर देने का निर्देश दिया है। जेसीबी मशीन से कोऑपरेटिव विभाग का ढांचा गिराए जाने के मामले को फिलहाल जिलाधिकारी ने गंभीरता से ले लिया है। डीएम रवीश गुप्ता का कहना है कि जांच कर पूरे मामले में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन को किशोर वाल्मिकी ने अपने आवास पर बड़े धूम धाम से मनाया


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 83 वे जन्मदिन को किशोर वाल्मिकी ने अपने आवास पर बड़े धूम धाम से मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। आज किशोर वाल्मिकी ने अपने आवास पर राजनीति के पुरोधा समाजवादी पार्टी के संस्थापक/संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री वर्तमान सांसद परम् आदरणीय नेता  माननीय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया। जिसमें सभी जिम्मेदार साथी व भाई उपस्थित रहे ।मुलायम सिंह के 82 वे जन्मदिन पर किशोर वाल्मीकि के पूरे परिवार ने केट काटकर मुलायम सिंह की प्रतिमा को भोग लगाकर भगवान से प्रार्थना की आप दीर्घायु प्राप्त करे। 




भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...