सोमवार, 22 नवंबर 2021

मुलायम के जन्मदिन पर भी कम नहीं हुईं अखिलेश- शिवपाल के बीच दूरियां ?, सपा चीफ कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान

 

मुलायम के जन्मदिन पर भी कम नहीं हुईं अखिलेश- शिवपाल के बीच दूरियां ?, सपा चीफ कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ













लखनऊ। 22 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच सुलह के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्दिन के मौके पर चाचा- भतीजे के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सकती है और दोनों के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अखिलेश ने जहां लखनऊ में नेताजी का जन्मदिन मनाया वहीं शिवपाल ने इटावा में अपने प्रशंसकों के बीच बड़े भाई मुलायम सिंह के जन्मदिन पर केक काटा। हालांकि सूत्रों की माने तो देर शाम लखनऊ पहुंचकर शिवपाल यादव ने मुलायम का आशीर्वाद लिया। सवाल यह है कि क्या दोनों ने एक होने का मौका गंवा दिया है या आने वाले समय में इसकी संभावनाएं बची हुई हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो शिवपाल के लखनऊ आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन या विलय को लेकर कोई बड़ा ऐलान अखिलेश कर सकते हैं।

लखनऊ में अखिलेश के साथ नहीं दिखे शिवपा

समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को अपना 83वां जन्मदिन मनाया, जबकि उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में समारोह से अनुपस्थित रहे। पीएसपीएल प्रमुख ने अपने बड़े भाई को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, लेकिन उन्हें अलग हुए भतीजे अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते नहीं देखा गया। उनकी अनुपस्थिति सपा के साथ गठबंधन करने के उनके निरर्थक प्रयासों का संकेत देती है, जिस पर वह पिछले दो वर्षों से नजर गड़ाए हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...