सोमवार, 22 नवंबर 2021

आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने किया

 आज फैज ए आम इंटर कॉलेज मेरठ मे चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  समापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं कासमापन समारोह प्रधानाचार्य अली जान और खेल अध्यक्ष मौ. इकबाल ने छात्रों को जीवन में खेल के महत्त्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। 

आज होने वाली प्रतियोगिताओ  मे 800 मीटर दौड़ का फाइनल स्लो साइकलिंग और क्रिकेट मैच रही। 

जूनियर वर्ग 800 मीटर दौड़ में फैज खान 10th A प्रथम स्थान पर रहे ।मौ. शर्मा 10th E द्वितीय और मौ. शाह 10th D तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में  मोहसिन 11th B प्रथम स्थान पर रहे और मुस्तकीम 11th B द्वितीय और मौ. सुहैल 12th B  तृतीय स्थान पर रहे। 

क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग के बीच हुआ जिसमें सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए इसके जवाब में जूनियर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच  टीम के अजीम रहे । कार्यक्रम में जुल्फिकार अली प्रवक्ता मोहम्मद शकील खान (उप प्रधानाचार्य) तैयब अली (चीफ प्रॉक्टर) संजय रावत, जाहिद हसन, खुर्रम राजा, इसरार, बिलाल अहमद, शीशपाल यादव, लुकमान खान, जाने आलम, वसीम अकरम, शादाब खान, मुज्जमिल, महबूब हसन,  नीतू पाल ,अकील खान, कामरान बेगू, किशन शर्मा अध्यापकों का पूर्ण रूप से योगदान रहा।


सभी छात्रों के इस प्रदर्शन को देखकर प्रधानाचार्य अली जान और चीफ प्रॉक्टर तैयब अली ने सभी अध्यापकों और छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...