सोमवार, 22 नवंबर 2021

कृषि मंत्री के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ गोदाम ढ़हाने वालों पर मुकदमा, कोऑपरेटिव विभाग सवालों के घेरे में

 कृषि मंत्री के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुआ गोदाम ढ़हाने वालों पर मुकदमा, कोऑपरेटिव विभाग सवालों के घेरे में

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ







सुल्तानपुर  दुबेपुर ब्लॉक से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े ढ़हाई गई कॉपरेटिव की गोदामों के मामले में कृषि मंत्री का आदेश भी बेमानी साबित हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 3 गोदाम पहले ही भूमाफिया जा चुके हैं चौथी गोदाम को खाली करा लिया गया है इसे भी गिराने की तैयारी गुपचुप ढंग से की जा रही है अमहट मंडी में निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव एपी सिंह को f.i.r. करने के दिए गए आदेश के सप्ताह भर बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। बड़े चेहरों की संलिप्तता के साथ विभागीय संरक्षण की भी बात सामने आ रही है। ‌ एआर कोऑपरेटिव एपी सिंह ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए सचिव और अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि हमने अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर देने का निर्देश दिया है। जेसीबी मशीन से कोऑपरेटिव विभाग का ढांचा गिराए जाने के मामले को फिलहाल जिलाधिकारी ने गंभीरता से ले लिया है। डीएम रवीश गुप्ता का कहना है कि जांच कर पूरे मामले में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...