सोमवार, 8 नवंबर 2021

यूपी में संविदा कर्मियों को परमानेंट करने की तैयारी में योगी सरकार, शासन ने विभाग से मांगे प्रस्ताव

 

यूपी में संविदा कर्मियों को परमानेंट करने की तैयारी में योगी सरकार, शासन ने विभाग से मांगे प्रस्ताव


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










लखनऊ। निकायों और जल संस्थानों में अभी तक बचे हुए दैनिक वेतन भोगी, वर्कचार्ज और संविदा कर्मियों को विनियमित करने के लिए अधिसंख्य पद सृजित किए जाएंगे। स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में निकायों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में दैनिक वेतन भोगी, वर्कचार्ज और संविदा पर 31 दिसंबर 2001 तक काम करने वालों को विनियमित किया गया। इसके बाद भी निकायों में कई कर्मचारी छूट गए। इसको लेकर विभिन्न न्यायालयों में मुकदमें चल रहे हैं। स्थानीय निकाय निदेशालय चाहता है कि ऐसे कर्मियों को अधिसंख्य पद सृजित कर उन्हें स्थाई कर दिया जाए, जिससे न्यायालयों में चल रहे मामलों को समाप्त हो जाए।

संयुक्त निदेशक स्थानीय निकाय गंगाराम गुप्ता इस संबंध में निकायों और जल संस्थानों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है जिन पदों पर विनियमितीकरण किया जाना है उसका परीक्षण कार्मिक विभाग की नियमावली और वेतन आयोग के शासनादेश के आधार पर प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाएगा। प्रस्ताव उपलब्ध कराने से पहले अधिसंख्य पद के सृजन का प्रस्ताव निकाय बोर्ड से पारित कराना जरूरी होगा। निकायों से कहा गया है कि इसके आधार पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के बाद पदों का सृजन होगा और बचे हुए ऐसे कर्मियों का समायोजन किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय चाहता है कि पात्रता की श्रेणी में आने वालों को अनिवार्य रूप से विनियमित कर दिया जाए।


मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल बने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति



मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल बने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छठे कुलपति के रूप में मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने सोमवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल को स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के छठे कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी सिंह को पदोन्नत करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति का दायित्व सौंपा गया है।

कुलपति सभागार में नवनियुक्त कुलपति डा.जी.के थापलियाल का स्वागत सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण के नेतृत्व में कुलसचिव डी.के. सक्सैना की उपस्थिति में सभी संकायों के प्राचार्य व विभागाध्यक्षों ने किया। बतातें चले कि मेजर जनरल सेवानिवृत्त डा.जी.के. थापलियाल का चयन सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड द्वारा गहन प्रक्रिया के उपरांत एवं गवर्निंग बॉडी से पूर्ण स्वीकृति लेकर किया गया है।

मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल ने केजीएमयू लखनऊ से स्नातक करने के बाद सशस्त्र बल मेडिकल कॉलिज पुणे से मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में एम.डी.एस. किया है। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में 35 वर्ष चिकित्सीय सेवाएं देते हुए वर्ष 2015 में मेजर जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए। राष्ट्र और सशस्त्र बलों के लिए उनकी विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें गणतंत्र दिवस 2015 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। भारत और विदेशों में विभिन्न क्षमताओं में लगभग 35 वर्षों तक भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करते हुए उन्हें कंबोडिया में यूनाइटेड नेशन पीस कीपिंग फोर्स कमांडर, आर्मी कमांडर दक्षिणी और पश्चिमी कमांड सहित कमांडरों से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही भारत सरकार की यूपीएससी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, ओएनजीसी मुंबई, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संकाय के चयन और पदोन्नति के लिए एक विशेषज्ञ सलाहकार भी रहे हैं।

नये कुलपति का चार्ज लेने के बाद डा.जी.के थापलियाल ने कहा कि अनुसंधान के साथ शिक्षा को सुगम बनाना एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शैक्षिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, साथ ही विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने विशेष कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है जो बड़े हर्ष की बात है और इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए वह कार्य करेंगे।

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने नवनियुक्त कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थापलियाल का सुभारती परिवार की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि डा.जी.के थापलियाल ने सेना में मेजर जनरल रहते हुए देश की सेवा की है और अब सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाल कर शिक्षा के क्षेत्र में देश को सशक्त बनाने का दायित्व लिया है। उन्होंने कुलपति डा.जी.के.थापलियाल को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का कमांडर होता है और सौभाग्यवश श्री थापलियाल जी सेना से सेवानिवृत्त है जो सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से विद्यार्थियों का कुशल मार्ग दर्शन करेंगे।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने नवनियुक्त कुलपति डा.जी.के. थापलियाल को चार्ज लेने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने  कहा कि कुलपति डा.जी.के थापलियाल भी सेना की पृष्ठभूमि से विस्तृत संबंध रखते है, तो सभी को सकारात्मक आशा है कि नवागंतुक कुलपति के नेतृत्व में सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके अपनी योग्यता से देशहित में कार्य करेंगे।


सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने डा. जी. के. थपलियाल को बधाई दी एवं आश्वासन दिया कि वें विश्वविद्यालय को और अधिक गरिमामयी बनाने एवं शिक्षा व अुनसंधान के क्षेत्र में नये कीर्तिमान तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग देंगे।

इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, कुलसचिव, डी.के. सक्सैना, परीक्षा नियंत्रक पूनम कौशिक सहित सभी संकायों के प्राचार्य, विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

रविवार, 7 नवंबर 2021

मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया।

 

मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सरधना मेरठ











सरधना/ मेरठ। मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से सैंकड़ो पूर्व सैनिक पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं बहुत समय बाद मिलने पर पूर्व सैनिक एक दूसरे को देखकर खुश हो उठे। कार्यक्रम में आये सैनिकों ने आयोजकों के भी आभार व्यक्त किया। 

मेरठ करनाल हाइवे स्थित एसपी फार्म में आयोजित ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड  दस नंबरी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  सेना की दसवीं ब्रिगेड के पूर्व सैनिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों से पूर्व सैनिक शामिल हुए। सैनिक मिलन समारोह का आयोजन भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सैनिक पंडित आदेश फौजी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरबंस सिंह ने करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पूर्व सैनिक ऐसा महसूस करते है जैसे वह आज भी देश की सेना में सेवा दे रहे हो। कौशल भाटी ने कहा कि अगर देश को आज भी हमारी जरूरत उड़ती है तो सेवा देने के लिए हम सब तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपस मे एक दूसरे से हमेशा मिलने की कोशिश करते रहे और किसी को एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर मदद जरूर करें। इस दौरान पंडित आदेश फौजी ने कार्यक्रम में आये सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि जहां भी उनकी जरूर पड़ेगी व हमेशा तैयार रहेंगे। साथ ही कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस बहाने से पूर्व सैनिकों का आपस मे मिलन भी हो जाता है। सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी कार्यक्रम में चर्चा हुई। इस दौरान सैंकड़ो पूर्व सैनिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मेरठ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अंजुम निजामी ने कार्यसमिति सदस्य बहन अमरीन अली खान के निवास पर मुस्लिम माताओं व बहनों की समस्याएं सुनी ।


मेरठ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा  के अध्यक्ष अंजुम निजामी ने कार्यसमिति सदस्य बहन अमरीन अली खान  के निवास पर मुस्लिम माताओं व बहनों की समस्याएं सुनी ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












मेरठ।जिला मेरठ महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति सदस्य बहन अमरीन अली खान  के निवास पर मुस्लिम माताओं व बहनों की समस्याएं सुनी और उनको आश्वाशन दिया की मोदी और योगी  द्वारा अल्पसंख्यक समाज को दी गई योजनाओं से अपने महानगर की सभी माता और बहनों को योजनाओं से जोड़ने का भरोसा दिलाया उनको योगी सरकार और मोदी सरकार द्वारा अनेकों अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

गुजरात तट पर पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय मछुआरे की मौत

 

गुजरात तट पर पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय मछुआरे की मौत

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली












नई दिल्ली। 07 नवंबर: गुजरात तट पर पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तानी नौसेना ने भारतीय नाव पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम गुजरात तट से दूर अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास की बताई जा रही है, जो रविवार को सामने आई। पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) की फायरिंग में एक मछुआरे की मौत के अलावा नाव पर सवार सात चालक दल के सदस्यों में से एक को मामूली चोट भी आई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि मछुआरे मछली पकड़ने वाली नाव 'जलपरी' पर सवार थे, शनिवार शाम को पीएमएसए कर्मियों द्वारा चालक दल के अन्य सदस्यों पर गोलियां चला दी, जिसमें एक की मौत हो गई। नाव 25 अक्टूबर को पोरबंदर के ओखा तट से रवाना हुई थी।

महाराष्ट्र के पालघर जिले का मछुआरा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोरबंदर नवी बंदर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जिसके पास अरब सागर में 12 समुद्री मील से आगे होने वाली घटनाओं पर गुजरात का अधिकार क्षेत्र है। घटना की जांच की जा रही है।रविवार को 32 वर्षीय मछुआरे श्रीधर रमेश चमरे का शव ओखा बंदरगाह लाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक मछुआरा महाराष्ट्र के पालघर जिले के तटीय गांव वदराई का रहने वाला था।

पाकिस्तान ने किया यह दावा

वहीं इस घटना पर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बयान में साझा करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और चालक दल का संयुक्त रूप से बातचीत की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पूर डिटेल शेयर की जएगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने बयान में दावा किया कि नाव ने पाकिस्तान के जल क्षेत्र में 'अवैध रूप से अतिक्रमण' किया था। इसके अलावा पीएमएसए कहा कि भारतीय नाव को चेतावनी देने का प्रयास किया था, लेकिन जब उसने कोई ध्यान नहीं दिया तो उस पर गोली चला दी।

मौलाना उमर गौतम का बेटा गिरफ्तार।


मौलाना उमर गौतम का बेटा गिरफ्तार।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



लखनऊ।मौलाना उमर गौतम का बेटा गिरफ्तार।यूपी एटीएस ने उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को  गिरफ्तार किया।अब्दुल्ला ही धर्मांतरण करने वालो को फंडिंग कर रहा था। विदेशों से हो रही थी फंडिंग। जहांगीर आलम, कौसर के सीधे संपर्क में था ।अब्दुल्ला मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दावा सेंटर का काम देखता था अब्दुल्ला।

संस्कार भारती मेरठ, मयराष्ट्र का दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम बृहस्पति भवन, मेरठ में सम्पन्न हुआ

संस्कार भारती मेरठ, मयराष्ट्र का दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम बृहस्पति भवन, मेरठ में सम्पन्न हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज दिनांक 07 नवम्बर रविवार को संस्कार भारती मेरठ, मयराष्ट्र का दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम बृहस्पति भवन, मेरठ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. सचिन तोमर (राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्धन कन्या सेवा समिति, मेरठ), मुख्य अतिथि  संजय शर्मा (मंत्री पश्चिमी उ.प्र. संयुक्त व्यापार मण्डल, मेरठ), विशिष्ट अतिथि  श्रवण के दीक्षित,विशिष्ट अतिथि  रजनीश कौशल, डा. नीलम हरेन्द्र सिंह, वरुण अग्रवाल, सुधाकर आशावादी (प्रान्तीय महामंत्री, संस्कार भारती), प्रदीप बंसल (अध्यक्ष), मोहित जैन (कार्यकारी अध्यक्ष),  आदर्श गोयल (महामंत्री) सहित सभी अतिथियों ने माँ भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।

सभी अतिथियों का परिचय राकेश शर्मा (कार्यकारी महामंत्री, संस्कार भारती, मयराष्ट्र) ने कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष  सचिन तोमर ने बोलते हुये संस्कार भारती को कलाकारों को जोड़ने का संगठन बताते हुए कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि  संजय शर्मा ने संस्कार भारती और कलाकार दोनों का विस्तार रूप से विवेचन किया तथा वर्तमान समय में कलाकारों की सहायता के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया संस्कार भारती के प्रान्तीय महामंत्री सुधाकर आशावादी ने संस्कार भारती के छ: प्रमुख कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए दीपावली परिवार मिलन संस्कार भारती क्यों मनाती है । इस विषय पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों की विशेष भूमिका है। दीपावली अनेक त्योहारों का मिला हुआ स्कप है भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के कारण दीपावली का विशेष महत्व है। इसलिए सभी कार्यकर्ता दीपावली मिलन कार्यक्रम करते हैं।

कार्यक्रम को सांस्कृतिक आयाम देते हुए संगीतायन इंस्ट्यूिट ऑफ परफॉरमिंग आर्टस की निदेशिका एवं संस्कार भारती, मयराष्ट्र की नृत्य प्रमुख भावना ग्रोवर ने गणेश वंदना के द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। संस्कार भारती गीत साधयति संस्कार भारती गीत की प्रस्तुति बड़े सुन्दर ढंग से की अन्य कार्यक्रमों में गरवा नृत्य, कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही दीपक कत्थक कला केन्द्र के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माल्यर्पण एवं अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी कलाकारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए भावना ग्रोवर एवं दीपक कत्थक व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र/छात्राओं को आये हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलजीत सिंह एवं राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए संचालनकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन संस्कार भारती, मेरठ मयराष्ट्र के संरक्षक अनिरूद्ध गोयल द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रदीप बंसल द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार एवं सभी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राकेश शर्मा, अजय वर्मा, इन्द्रजीत कथूरिया, डा. सुदेश दिव्य, अनुज शर्मा, सुनील चड्डा, रचना वानिया, सुनील शर्मा आदि का सहयोग रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...