रविवार, 7 नवंबर 2021

मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया।

 

मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सरधना मेरठ











सरधना/ मेरठ। मेरठ करनाल रोड स्थित एसपी फार्म में रविवार को दस नम्बरी परिवार मिलन समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से सैंकड़ो पूर्व सैनिक पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं बहुत समय बाद मिलने पर पूर्व सैनिक एक दूसरे को देखकर खुश हो उठे। कार्यक्रम में आये सैनिकों ने आयोजकों के भी आभार व्यक्त किया। 

मेरठ करनाल हाइवे स्थित एसपी फार्म में आयोजित ब्रिगेड ऑफ दी गार्ड  दस नंबरी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  सेना की दसवीं ब्रिगेड के पूर्व सैनिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों से पूर्व सैनिक शामिल हुए। सैनिक मिलन समारोह का आयोजन भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सैनिक पंडित आदेश फौजी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरबंस सिंह ने करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पूर्व सैनिक ऐसा महसूस करते है जैसे वह आज भी देश की सेना में सेवा दे रहे हो। कौशल भाटी ने कहा कि अगर देश को आज भी हमारी जरूरत उड़ती है तो सेवा देने के लिए हम सब तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपस मे एक दूसरे से हमेशा मिलने की कोशिश करते रहे और किसी को एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर मदद जरूर करें। इस दौरान पंडित आदेश फौजी ने कार्यक्रम में आये सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि जहां भी उनकी जरूर पड़ेगी व हमेशा तैयार रहेंगे। साथ ही कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस बहाने से पूर्व सैनिकों का आपस मे मिलन भी हो जाता है। सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी कार्यक्रम में चर्चा हुई। इस दौरान सैंकड़ो पूर्व सैनिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...