शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

स्वदेशीकरण की राह पर चलकर दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाला देश है भारत, क्या उठाए विषेश कदम

 

स्वदेशीकरण की राह पर चलकर दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाला देश है भारत, क्या उठाए विषेश कदम 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली















नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे अधिक सैन्य खर्च वाला देश भारत अब स्वदेशीकरण की राह पर चल पड़ा है। इसी क्रम में 41 आयुध कारखानों को समायोजित कर सात नई रक्षा कंपनियों को बनाया गया है। इनमें से कई कंपनी गोला बारुद और विस्फोटक की जरूरतों को पूरा करेगी, तो दूसरी कंपनियां सेना के लिए वाहनों की कमी पूरा करेगी। इसी प्रकार हर कंपनी की एक जिम्मेदारी होगी। ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत भारत अब अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए खुद पर निर्भर हो रहा है। आइए जानते हैं कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ।

क्या उठाया कदम
- 7.3 अरब डॉलर की डीआरडीओ परियोजनाएं चल रही है सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए
- सृजन पोर्टल का उपयोग स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है
- अभी तक 1,776 घटकों और पुर्जों का स्वदेशीकरण किया गया है
- सरकार ने 2025 तक एयरोस्पेस, रक्षा उपकरण में 5 बिलियन यूएस डॉलर के निर्यात करने का फैसला किया है।

क्या-क्या बन रहा भारत में
- डीआरडीओ एयरबस जेट्स का उपयोग करके एक नया एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट विकसित कर रहा है
- एचएएल से 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 48,000 करोड़ रुपये के सौदे पर सरकार लगा चुकी है मुहर
- डीआरडीओं ने 2027 तक 10-12 टन का अटैक हेलीकॉप्टर विकसित करने का लक्ष्य रखा है, जो अमेरिका के अपाचे हेलिकॉप्टर का जवाब होगा

इन फैसलों से रक्षा क्षेत्र को मिलेगी मजबूती
09 अगस्त 2020 : केंद्र सरकार से 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर अब रोक लगा दी। सरकार के इस फैसले से अब इनका उत्पादन और निर्माण भारत मे ही किया जाएगा। इस सूची में उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियार मसलन असॉल्ट राइफलें, सोनार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट आदि शामिल हैं।

13 जून 2021: रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और नवोन्मेष के लिए करीब 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से करीब 300 स्टार्टअप, लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) और व्यक्तिगत अन्वेषकों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए इस निधि का इस्तेमाल किया जाएगा।

01 अक्टूबर 2021 : केंद्र सरकार ने 200 साल पुराना ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड को भंग कर दिया। सरकार के इस कदम से गोला-बारूद बनाने की पुरानी तकनीक से निजात मिलेगी। निजी कंपनियां बेहतर तरीके से सैन्य उपकरणों का निर्माण करेगी।

2.1% रक्षा पर खर्च किया जाएगा कुल जीडीपी (2021-22) का
18.75% की वृद्धि की गई है रक्षा पूंजी परिव्यय में बजट 2021-22 में
71.84 अरब डॉलर का रक्षा बजट पेश किया गया बजट 2021-22 में

अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा का नारी शक्ति सम्मान कौशल्या पैलेस शास्त्री नगर में हुआ

 अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा का नारी शक्ति सम्मान कौशल्या पैलेस शास्त्री नगर में हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ











मेरठ।आज दिनांक 17 अक्टूबर दिन रविवार को अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट पंजीकृत द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती एवं करवा चौथ पर्व के पावन उपलक्ष में नारी सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का अयोजन कौशल्या पैलेस में सांय 4 बजे किया जा रहा हैै। संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक शांति स्वरूप गुप्ता ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  उमा अग्रवाल  (धर्मपत्नी सांसद राजेंद्र अग्रवाल सांसद) रहेंगी। एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती शैलजा अग्रवाल रहेंगी। अति विशिष्ठ अतिथि आकांक्षा गोयल एवं वंदना गोयल रहेंगी। संस्था के अध्यक्ष नवनीत गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के लिए समितियों का गठन किया गया। उन्होंने बताया पिछले दो वर्षो से संस्था द्वारा ऑनलाइन के जरिए कार्यक्रम किए जा रहें हैं राष्ट्रीय महामंत्री अमित गुप्ता ने बताया विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई वैश्य समाज की  21 सम्मानित महिलाओं का नारी शक्ति सम्मान किया जाएगा  कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रोली गोयल ने बताया की कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे । संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने सभी का को धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्थापिका मोनिका अग्रवाल नवीन चंद्र अग्रवाल, मनोज गोयल,  मनीष अग्रवाल, सुष्मिता गुप्ता, पंकज गुप्ता, हिमांशी मित्तल , योगेश कुमार गुप्ता, शशि प्रभा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, में "15 दिवसीय प्रषिक्षण एवं कौषल विकास कार्यक्रम’’ का शुभारम्भ

चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, में "15 दिवसीय प्रषिक्षण एवं कौषल विकास कार्यक्रम’’ का शुभारम्भ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


















मेरठ । आज दिनांक 16.10.2021 को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ के बृहस्पति भवन में खाद्य्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर ‘‘15 दिवसीय प्रषिक्षण एवं कौषल विकास कार्यक्रम’’ का सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स,खाद्य् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजना के अर्न्तगत शुभारंभ किया गया। उपरोक्त योजना उ0 प्र0 उच्चतर शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा प्रदान की गयी है। कार्यक्रम अध्यक्ष-मा0 कुलपति- प्रो0 एन0 के0 तनेजा जी, कार्यक्रम संयोजक-प्रो0 एस0एस0गौरव एवं खाद्य्य सुरक्षा अधिकारी-श्री वैभव शर्मा तथा विभागाध्यक्ष, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग-प्रो0 शैलेन्द्र शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उ0 प्र0 के अतिरिक्त बिहार, उत्तराखण्ड, सिक्किम एवं दिल्ली के प्रतिभागी भाग ले रहे है।

कार्यक्रम का आरम्भ प्रो0 एस0 एस0 गौरव द्वारा सभी का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता श्री वैभव शर्मा जी को आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता ने सरकार की विभिन्न नीतियों एवं योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा की वर्तमान में चालू विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी इसके साथ-साथ खाद्य्य सुरक्षा नियम तथा चालू योजनाओ के बारे में भी बताया। उसके पश्चात् मा0 कुलपति जी ने खाद्य्य औद्योगिकीकरण एवं खाद्य्य मानक एवं उपयुक्त बाजार तथा उपभोक्ता के बारे में बताया और इस प्रशिक्षण को सफल होने की शुभकामनाऐं दी। अन्त में प्रो0 शैलेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियो, शिक्षकगणों व आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो0 एच0एस0 बालियान, प्रो0 एन0 सी0 लोहनी, प्रो0 पी0 के0 शर्मा, डा0 विजय मलिक, डा0 राहुल कुमार, डा0 धर्मेन्द्र प्रताप, डा0 सचिन कुमार, डा0 नितिन गर्ग, श्री अमरदीप सिंह, एवं श्री सहदेव सिंह उपस्थित रहे।

                                     

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मे बड़े धूम धाम से मनाई डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जयंती

चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मे बड़े धूम धाम से मनाई डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जयंती

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




















मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय परिसर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम छात्रावास में आज दिनांक 15अक्टूबर 2021 को छात्रावास परिसर में अब्दुल कलाम साहब की जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. पी. के. शर्मा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक इंजी. प्रवीण पंवार , सहा. छात्रावास अधीक्षक इंजी. लक्ष्मी शंकर सिंह, डॉ. धर्मेंद्र जी ,  सरदार मनी सिंह एवं समस्त आवासीय छात्र उपस्थित रहे।

लेखक किरण सिंह डी .लिट. ने विजय दशमी पर्व पर अभिनन्दन ग्रन्थ "युग दृष्टा को सह सम्मान मंजू शर्मा को भेट की

 लेखक किरण  सिंह डी .लिट. ने विजय दशमी पर्व पर अभिनन्दन ग्रन्थ "युग दृष्टा को सह सम्मान मंजू शर्मा को भेट की

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । आज दिनांक 15अक्टूबर 2021 विजय दशमी पर्व पर इतिहासकार कवि लेखक डा0 किरण सिंह डी0लिट्0 ने अपने अभिनन्दन ग्रन्थ "युग दृष्टा डॉ0 किरण सिंह डी०लिट०" की प्रथम प्रति मेरे निवास पर मेरी पत्नी मंजू शर्मा एवं मुझे सम्मान भेंट की।हमारा परिवार सहर्ष धन्यवाद ज्ञापित करता है।

सुभारती नर्सिंग कॉलिज में मनाया गया हैंड वाशिंग डे

 


सुभारती नर्सिंग कॉलिज में मनाया गया हैंड वाशिंग डे

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। सुभारती नर्सिंग कॉलिज में हैंड वाशिंग डे मनाया गया जिसमें छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ सहित नर्सिंग कॉलिज एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ ने संक्रमण से सुरक्षा हेतु हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने सभी को ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस मनाया जाता है, जो बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए एक प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में जाना जाता है। उन्हांने बताया कि पानी से हाथ धोना संक्रमण की रोकथाम का प्रथम चरण है इसलिये सभी को अच्छे तरीके से हाथ धोकर स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संजू सोलंकी ने सभी स्टाफ नर्सों और छात्र नर्सों के साथ की। सुभारती नर्सिंंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता परवंदा ने बताया कि यह दिन साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समझने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नियंत्रण में हाथ की स्वच्छता को सबसे महत्वपूर्ण कारक माना जाता है। यह रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सूक्ष्म जीवों को संक्रमण प्राप्त करने से बचाता है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले हाथ धोने के महत्व को एक नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया और नृत्य के माध्यम से हैंड वाशिंग के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने हाथ धोने के तरीकों के बारे में भी सूचित किया तथा ग्रुप डी के कर्मचारियों ने सही तरीके से हाथ धोकर दिखाए। अंत में नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संजू सोलंकी, ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

हैंड वाशिंग कार्यक्रम में छात्र छात्रों, गैर शिक्षण कर्मचारी और समूह डी कर्मचारियों को हाथ धोने के सही तरीके के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता परवंदा के मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर सुश्री इन्फैंट रानी ऑगस्टिन, श्री अजीत कुमार सहित एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, एवं बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों का सहयोग रहा।

आई आई टी एडवांस में सामान्य वर्ग में 362 वी रैंक लाकर वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित चौधरी ने रचा इतिहास

 आई आई टी एडवांस में सामान्य वर्ग में 362 वी रैंक लाकर वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित चौधरी ने रचा इतिहास

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

आई आई टी एडवांस में सामान्य वर्ग में 362 वी रैंक  प्राप्त करने वाले होनहार  अंकित चौधरी 











मोदीपुरम/मेरठ। वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया स्थित मेरठ के अंकित चौधरी ने अपना व अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया । एक नई मिशाल बना वेद इंटरनेशनल स्कूल उत्तर प्रदेश का NTSC टोपर बनने के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित चौधरी ने आई आई टी एडवांस में 362 वी रैंक लाकर अपने शहर मेरठ व् अपने स्कूल का मान बढ़ाया ।पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं | अंकित चौधरी कक्षा 1 से ही वेद इंटरनेशनल स्कूल का होनहार छात्र रहा है। अपने शिक्षकों का चहेता और बचपन से ही विशिष्ट प्रतिभाशाली अंकित चौधरी इस वर्ष का कक्षा 12 का भी स्कूल टोपर रहा है। अंकित चौधरी की इस उपलब्धि पर अभिभावकों के साथ साथ स्कूल के बच्चे व स्टाफ भी बहुत खुश एवं उत्साहित हैं | अंकित आगे चलकर आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहता है | स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार, निदेशक प्रशासन सलीम जी, चेयरपर्सन बेबी विहान प्रधानाचार्या श्रीमती मनोज गुप्ता व सभी शिक्षकगणों ने अंकित को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...