शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

सुभारती नर्सिंग कॉलिज में मनाया गया हैंड वाशिंग डे

 


सुभारती नर्सिंग कॉलिज में मनाया गया हैंड वाशिंग डे

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। सुभारती नर्सिंग कॉलिज में हैंड वाशिंग डे मनाया गया जिसमें छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ सहित नर्सिंग कॉलिज एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ ने संक्रमण से सुरक्षा हेतु हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने सभी को ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस मनाया जाता है, जो बीमारियों को रोकने और जीवन बचाने के लिए एक प्रभावी और किफायती तरीके के रूप में जाना जाता है। उन्हांने बताया कि पानी से हाथ धोना संक्रमण की रोकथाम का प्रथम चरण है इसलिये सभी को अच्छे तरीके से हाथ धोकर स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संजू सोलंकी ने सभी स्टाफ नर्सों और छात्र नर्सों के साथ की। सुभारती नर्सिंंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता परवंदा ने बताया कि यह दिन साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समझने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नियंत्रण में हाथ की स्वच्छता को सबसे महत्वपूर्ण कारक माना जाता है। यह रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सूक्ष्म जीवों को संक्रमण प्राप्त करने से बचाता है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले हाथ धोने के महत्व को एक नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया और नृत्य के माध्यम से हैंड वाशिंग के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने हाथ धोने के तरीकों के बारे में भी सूचित किया तथा ग्रुप डी के कर्मचारियों ने सही तरीके से हाथ धोकर दिखाए। अंत में नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संजू सोलंकी, ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

हैंड वाशिंग कार्यक्रम में छात्र छात्रों, गैर शिक्षण कर्मचारी और समूह डी कर्मचारियों को हाथ धोने के सही तरीके के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलिज की प्राचार्य डा. गीता परवंदा के मार्ग दर्शन में किया गया। इस अवसर पर सुश्री इन्फैंट रानी ऑगस्टिन, श्री अजीत कुमार सहित एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, एवं बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्रों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...