रविवार, 10 अक्तूबर 2021

आज पटेल नगर मंडल की बैठक बलराज गुप्ता के नेतृत्व मे हुई


आज पटेल नगर मंडल की बैठक बलराज गुप्ता के नेतृत्व मे हुई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की आज पटेल नगर मंडल की बलराज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल जी कैंट विधानसभा के प्रभारी अरविंद कुमार भारती कैंट विधानसभा के संयोजक ठाकुर ओ.पी  सिंह मंडल अध्यक्ष बलराज गुप्ता महामंत्री विनीत बिश्नोई आदि थे दूसरी बैठक छावनी मंडल में विशाल कनौजिया की अध्यक्षता में एवं गौरव हुरिया महामंत्री के संचालन में संपन्न हुई जहां पर विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, महानगर महामंत्री विजय सोनकर, अमन गुप्ता महानगर मंत्री, अंकित सिंघल कैंट विधानसभा के विस्तारक विशाल, संगीता पंडित ,कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बिना भादवा ,नितिन कंसल, हरीश साहू, सीमा , डॉली गुप्ता ,बबीता चौहान , राजीव शर्मा , विशाल भारद्वाज,  कैंट विधानसभा के प्रभारी अरविंद कुमार भारती, ने कहा भाजपा की ताकत पन्ना प्रमुख इस उद्देश्य को लेकर हम मिशन 2022 पूर्ण रूप से सफल बनाने में कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहेगा। 









मन लगाकर काम करेंगे तो  उत्तर प्रदेश में मेरठ कैंट विधानसभा प्रथम स्थान पर आएगी इसी संकल्प को लेकर सभी कार्यकर्ता यहां से जाएंगे। 

संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी


संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मेरठ









मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों(बी०ए०,एलएल०बी०,बी०कॉमo,एलएल०बी० बी०बी०ए०,एलएल०बी०, बी०पी०ई०एस०, बी०एससी० ,फिजिक्ल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पॉटस को छोड़कर) की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी जिसमें महाविद्यालयवार पंजीकृत किन्तु अप्रवेशित उन अभ्यर्थियों (जिन्होंने अपनी पंजीकरण फीस दिनांक 28.09.2021 तक जमा कर दी थी) की पूर्ण सूची जारी कर दी जायेगी, जिसके ऑफर लेटर अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी० से डाउनलोड कर अपने चयनित महाविद्यलयों में दिनांक 11.10.2021 से 12.10.2021 तक जमा कर दें एवं अभ्यर्थिप्रति ( student copy) प्राप्त कर लें। महाविद्यालयों में जमा किये गऐ ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष आरक्षण नियमानुसार महाविद्यलाय द्वारा वरीयता सूची जारी की जायेगी एवं जारी सूची से अभ्यर्थी दिनांक 13.10.2021 से 18.10.2021 (तीन कार्य दिवस) तक प्रवेश ले सकेंगे। समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान द्वारा दिनांक 18.10.2021 तक प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है। इसी के साथ महाविद्यालयों / संस्थानों को यह भी सुचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से सम्बंधित नियम की जानकारी हेतु प्रवेश परिनयामवली (Brochure) 2021-22 विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल से अवश्य डाउनलोड कर लें। कुछ प्रमुख प्रवेश नियम निम्नलिखित है।

जिन अभ्यर्थियों ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा यू०पी० बोर्ड, अन्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की हो। (जैसे: सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० आदि), उनके स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये मेरिट में इण्टरमीडिएट के सभी विषयों के प्राप्तांक जोडे जायेगे।इण्टरमीडिएट परीक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ उत्तीर्ण करने की स्थिति में बी०कॉम० बी०ए० अथवा बी०एससी० में प्रवेश के लिए मेरिट में लिखित परीक्षा के दो तिहाई प्राप्तांक तथा प्रयोगात्मक विषयों के एक तिहाई प्राप्तांक जोड़े जायेंगे

बी०कॉम० प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु योग्यता सूची तैयार करते समय उन अभ्यर्थियों को कोई अधिभार नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने 10+2 कॉमर्स से उत्तीर्ण किया हो। बी०ए० में प्रवेश लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी के जिसने इण्टरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य और कृषि पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण किया है, अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत में से (योग्यता की गणना के लिए) अब कोई अंक नहीं घटाया जायेगा।

• वरीयता सूची तैयार करने हेतु स्नातक/ स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में कितने भी वर्षों का अन्तराल होने पर कुल प्राप्तांकों में से कोई कटौती नहीं की जायेगी।

• स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में दो वर्ष के अन्तराल से ज्यादा अन्तराल होने पर प्रयोगात्मक विषयों की डिग्री को छोड़कर प्रवेश अनुमन्य पूर्व वर्षों नहीं होता था अब इस अन्तराल सीमा को दो से चार वर्ष कर दिया गया है।

पंडित सुनील भराला अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश को दिया ज्ञापन।


पंडित सुनील भराला अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश को दिया ज्ञापन।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ । आज परशुराम स्वाभिमान सेना के जिला अध्यक्ष मेरठ पंडित सुमित प्रधान ने पंडित सुनील भराला अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्रम कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार से भेंट कर उनको ज्ञापन दिया और कहा कि किसी सड़क या इमारत के नाम को शहीद मंगल पांडेय के नाम पर किया जाए इसके साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर परशुराम स्वाभिमान सेना के जिला महामंत्री गोपाल शर्मा, राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, मनोज शर्मा, हरिओम शर्मा, दीपक भट्ट, जोगिंदर त्यागी,जिला मंत्री गौरव शर्मा, राहुल भारद्वाज, रवि कौशिक, आकाश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अंकित भारद्वाज, जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकित, सचिन,मनोज,अमित, अनुज एवं महानगर अध्यक्ष अनुज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का का जेडी फार्म में किया अभिनंदन समारोह।

 

अग्रवाल समाज ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का का जेडी फार्म में किया अभिनंदन समारोह।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 शाम 5:00 बजे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव वंशिका का अभिनंदन समारोह  जे डी फार्म हाउस बागपत रोड पर किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया ,अभिनंदन समारोह में जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता प्रदीप गर्ग अंशु अग्रवाल नितिन गर्ग हिमांशु सिंघल मनीष लाहोटी, उमेश गुप्ता, दीपक मित्तल, आशीष गुप्ता, विनीत गुप्ता ,अमित बंसल ,अमित सिंघल ,रजनीश, कुलदीप अग्रवाल ,अनुज जैन, सौरव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे । मैं सभी अग्र बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई ।


सरधना विधान सभा पहुंचने पर नवनियुक्त साचिव लव कुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


सरधना विधान सभा पहुंचने पर नवनियुक्त साचिव लव कुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ







सरधना/मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव लवकुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरधना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें फूल मलाओ से लाद दिया ।

कांग्रेस सचिव करीब दो बजे कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के आवास पर पहुंचे तथा वहाँ पहुंच कर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा है । सरकार द्वारा नियोजित तरिके से जनता को कुचल रही है। किसानो को सरकार के मंत्री चुनौती देकर हत्या कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के आलावा कोई मजबूती से किसानो की आवाज नहीं उठा रहा है। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेसी आंदोलनरत हैं। लवकुमार कश्यप ने कहा कि अति पिछड़ी जातियाँ पूरी तरह से उपेक्षित हैं । तथा राजनितिक हिंसा का शिकार हों रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध नहीं किया गया तो ये देश को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे । उन्होंने योगी -मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेसी चुप नहीं बैठेंगे तथा सड़को पर उतरकर भाजपा की तानाशाही का विरोध करेंगे।







प्रेस वार्ता के दौरान जितेंद्र पांचाल, इकरामुद्दीन अंसारी, बृजराज सिंह एडवांकेट, युसूफ अंसारी, मुजफ्फरनगर शहर अध्यक्ष अफसाना अंसारी, व कांग्रेस नेता अनिल लाम्बा साथ रहे ।

प्रेस वार्ता के बाद ग्राम रतनगढी में कश्यप समाज के लोगो द्वारा कांग्रेस प्रदेश सचिव लवकुमार कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया । राजेंद्र कश्यप, राजपाल कश्यप, रामवीर कश्यप, कल्लू सिंह कश्यप, मा. ऋषिपाल कश्यप, राकेश कश्यप, चेतन कश्यप आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने किया।

आज राष्ट्रिय मानव एकता की सभा महिलाविंग अध्यक्ष ममता सिरोही के नेतृत्व में हुई जिसमें काफी महिलाओं ने संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर संघ की सदस्यता ग्रहण की।


आज राष्ट्रिय मानव एकता की सभा महिलाविंग  अध्यक्ष ममता सिरोही के नेतृत्व में हुई जिसमें काफी महिलाओं ने संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर संघ की सदस्यता ग्रहण की।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को सर  संस्थापक आदरणीय  सुनील  जैनवाल  के आदेश अनुसार रजवन छोटा बाजार मेरठ में  आरती यादव के निवास पर राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की सभा हुई जिसमें मेरठ महानगर महिला विंग अध्यक्ष ममता सिरोही ने आरती यादव के निवास पर मौजूद बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं को संविधान और एकता के महत्वपूर्ण  तथ्यों से जागरूक कराया और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया ।










राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की अध्यक्ष ममता सिरोही ने कहा की महिलाएं इस देश का स्वाभिमान है और महिला ही वह शक्ति है। जो किसी भी परिवार वह देश का निर्माण करती है ।उन्होंने कहा आज के मौजूदा हालात जो हमारे देश के बने हुए हैं। वह कहीं ना कहीं अपने बच्चों को हम लोग अच्छे संस्कार नहीं दे पा रहे हैं । जिसकी वजह से आज देश की युवा पीढ़ी भटक रही है।  उन्होंने राष्ट्रीय मानव एकता संघ के माध्यम से मातृशक्ति को यह संदेश दिया कि अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें । ताकि देश में वह समाज में बहन बेटियां सुरक्षित रहें ,समाज में अमन शांति रहे। उन्होंने कहा हमारा राष्ट्रीय मानव एकता संघ  समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहा है  । और समाज से  जाती पाती ऊंच-नीच  जस्सी  गैर बराबरी की  मानसिकता से ऊपर उठकर  समाज में अमन शांति भाईचारा स्थापित करना चाहता है। महिलाएं  देश की आधी आबादी है ,और यह आधी आबादी चाहे तो अपने देश का भविष्य व भाग्य व व्यवस्था को बदल सकती है ।राष्ट्रीय मानव एकता संघ की मानवतावादी विचारधारा से प्रभावित होकर  सैकड़ों  महिलाओं ने  संगठन की सदस्यता ग्रहण की ।

इस सभा में उपस्थित रहीं महिलाएं सुमन त्यागी, नेहा त्यागी, निशा पाल ,निशा गुप्ता, पुष्पा ,कीर रवि खटीक ,गीता ,शालू गुप्ता ,सोनम ,सीमा ,मधु किरन ,सोनम , रज्जो देवी, सीमा, कंचन  ,अरुणा  ,सारिका  ,मधु  ,पूनम  ,कमलेश, मंजू, ज्योति, पायल, नीतू सोनकर,  दीपा  ,आशा किशोर ,बबीता ,रजनी ,शीतल ,बंटी ,कमला ,रूपाली, संतोष ,शीला, नेहा गायत्री ,आशा देवी, इन सभी मातृ शक्तियों ने संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर संकल्प लिया कि हम अपने देश की व समाज की दिशा दशा बदलेंगे और समाज में अमन शांति भाईचारा स्थापित करने के लिए अपने भाई सुनील जैनवाल  के द्वारा देखे गए  समता समानता के सपने को पूरा करेंगे । 

सुभारती विश्वविद्यालय में होगा अन्तरार्ष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन



सुभारती विश्वविद्यालय में होगा अन्तरार्ष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। उन्मुक्त भारत एवं स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 11.10.2021 को अन्तरार्ष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में केन्द्रीय प्रयोगशाला का उद्घाटन एवं चर्म रोग विभाग के नवीन कक्ष का लोकापर्ण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा जी करेंगे। कायर्क्रम की अध्यक्षता मेरठ के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी करेंगे। कायर्क्रम का मुख्य आकषर्ण उन्मुक्त भारत के गतिमान 1000 दिन के महाभोज शिविर होगा। बालिका वर्ग के सर्वांगीण विकास में ही राष्ट्रहित निहित है, के विषय पर सुभारती लाॅ काॅलिज के मूट कोर्ट में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । दोपहर 1ः30 बजे महाभोज का आयोजन होगा। कायर्क्रम कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करके आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...