रविवार, 10 अक्तूबर 2021

संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी


संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मेरठ









मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों(बी०ए०,एलएल०बी०,बी०कॉमo,एलएल०बी० बी०बी०ए०,एलएल०बी०, बी०पी०ई०एस०, बी०एससी० ,फिजिक्ल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पॉटस को छोड़कर) की प्रथम ओपन मेरिट दिनांक 11.10.2021 को प्रकाशित की जायेगी जिसमें महाविद्यालयवार पंजीकृत किन्तु अप्रवेशित उन अभ्यर्थियों (जिन्होंने अपनी पंजीकरण फीस दिनांक 28.09.2021 तक जमा कर दी थी) की पूर्ण सूची जारी कर दी जायेगी, जिसके ऑफर लेटर अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी० से डाउनलोड कर अपने चयनित महाविद्यलयों में दिनांक 11.10.2021 से 12.10.2021 तक जमा कर दें एवं अभ्यर्थिप्रति ( student copy) प्राप्त कर लें। महाविद्यालयों में जमा किये गऐ ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष आरक्षण नियमानुसार महाविद्यलाय द्वारा वरीयता सूची जारी की जायेगी एवं जारी सूची से अभ्यर्थी दिनांक 13.10.2021 से 18.10.2021 (तीन कार्य दिवस) तक प्रवेश ले सकेंगे। समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान द्वारा दिनांक 18.10.2021 तक प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है। इसी के साथ महाविद्यालयों / संस्थानों को यह भी सुचित किया जाता है कि सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश से सम्बंधित नियम की जानकारी हेतु प्रवेश परिनयामवली (Brochure) 2021-22 विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल से अवश्य डाउनलोड कर लें। कुछ प्रमुख प्रवेश नियम निम्नलिखित है।

जिन अभ्यर्थियों ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा यू०पी० बोर्ड, अन्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की हो। (जैसे: सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० आदि), उनके स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये मेरिट में इण्टरमीडिएट के सभी विषयों के प्राप्तांक जोडे जायेगे।इण्टरमीडिएट परीक्षा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ उत्तीर्ण करने की स्थिति में बी०कॉम० बी०ए० अथवा बी०एससी० में प्रवेश के लिए मेरिट में लिखित परीक्षा के दो तिहाई प्राप्तांक तथा प्रयोगात्मक विषयों के एक तिहाई प्राप्तांक जोड़े जायेंगे

बी०कॉम० प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु योग्यता सूची तैयार करते समय उन अभ्यर्थियों को कोई अधिभार नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने 10+2 कॉमर्स से उत्तीर्ण किया हो। बी०ए० में प्रवेश लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी के जिसने इण्टरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य और कृषि पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण किया है, अर्हता परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत में से (योग्यता की गणना के लिए) अब कोई अंक नहीं घटाया जायेगा।

• वरीयता सूची तैयार करने हेतु स्नातक/ स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में कितने भी वर्षों का अन्तराल होने पर कुल प्राप्तांकों में से कोई कटौती नहीं की जायेगी।

• स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु अर्ह परीक्षा में दो वर्ष के अन्तराल से ज्यादा अन्तराल होने पर प्रयोगात्मक विषयों की डिग्री को छोड़कर प्रवेश अनुमन्य पूर्व वर्षों नहीं होता था अब इस अन्तराल सीमा को दो से चार वर्ष कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...