रविवार, 10 अक्तूबर 2021

सरधना विधान सभा पहुंचने पर नवनियुक्त साचिव लव कुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


सरधना विधान सभा पहुंचने पर नवनियुक्त साचिव लव कुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ







सरधना/मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव लवकुमार कश्यप का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरधना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें फूल मलाओ से लाद दिया ।

कांग्रेस सचिव करीब दो बजे कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल के आवास पर पहुंचे तथा वहाँ पहुंच कर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा है । सरकार द्वारा नियोजित तरिके से जनता को कुचल रही है। किसानो को सरकार के मंत्री चुनौती देकर हत्या कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के आलावा कोई मजबूती से किसानो की आवाज नहीं उठा रहा है। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेसी आंदोलनरत हैं। लवकुमार कश्यप ने कहा कि अति पिछड़ी जातियाँ पूरी तरह से उपेक्षित हैं । तथा राजनितिक हिंसा का शिकार हों रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध नहीं किया गया तो ये देश को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे । उन्होंने योगी -मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेसी चुप नहीं बैठेंगे तथा सड़को पर उतरकर भाजपा की तानाशाही का विरोध करेंगे।







प्रेस वार्ता के दौरान जितेंद्र पांचाल, इकरामुद्दीन अंसारी, बृजराज सिंह एडवांकेट, युसूफ अंसारी, मुजफ्फरनगर शहर अध्यक्ष अफसाना अंसारी, व कांग्रेस नेता अनिल लाम्बा साथ रहे ।

प्रेस वार्ता के बाद ग्राम रतनगढी में कश्यप समाज के लोगो द्वारा कांग्रेस प्रदेश सचिव लवकुमार कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया । राजेंद्र कश्यप, राजपाल कश्यप, रामवीर कश्यप, कल्लू सिंह कश्यप, मा. ऋषिपाल कश्यप, राकेश कश्यप, चेतन कश्यप आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...