शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

 विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। एक अक्टूबर 2021 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में वरिष्ठजनों का नागरिक अभिनंदन किया गया। स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार , निदेशक शिक्षा एवं प्रशासन सलीम , प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने पांच वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्कूल के समन्वय में (सांस्कृतिक) परमेंद्र सागर ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्कूल के वरिष्ठकर्मियों की स्कूल की प्रगति में भागीदारी के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं दी। चेयरमैन अजीत कुमार ने अभिनंदित स्कूल कर्मियों को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की सभी स्वस्थ रहेंगे और स्कूल व समाज के हितों के प्रति अपना और अधिक सजग व कर्तव्य पालक रहेंगे। 










निदेशक शिक्षा सलीम ने अभिनंदित वरिष्ठजनों को अपना मनोबल बढ़ाने पर बल दिया साथ ही उन्होंने सभी स्कूल का मजबूत स्तंभ बताया।अभिनंदित वरिष्ठजनों में रामवीर, अशोक कुमार ,धर्मपाल ,ऋषि पाल तथा प्रमोद सागर शामिल रहे। सभी ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन बेबी विहान , कोऑर्डिनेटर पायल एबट ,सचिन शर्मा , शिखा बाली , कपिल राणा एवं विनय वर्मा आदि मुख्यत उपस्थित रहे।

सुभारती मेडिकल कॉलिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

सुभारती मेडिकल कॉलिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।सुभारती मेडिकल कालिज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द प्लेक्सस 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमे कला, संस्कृति, पाक कला और भारतीय सभ्यता की आलोकिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, सीईओ डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी. पी. सिंह, सुभारती मेडिकल कालिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव रहे। संस्कृति समिति की अध्यक्षा डा. सुरभि गुप्ता एवं सलाहकार डा. राहुल बंसल व डा. सत्यम खरे रहे। संस्कृति समिति की सदस्य डा. अनुराधा दवे, डा. छवि किरण गुप्ता, डा. अभिषेक संगल, डा.हिना कौसर, डा. अर्चिता तिवारी, डा. अंशुल विश्नोई, डा. अभिषेक कुमार, डा. सोनल सिंह व अर्जुन बिस्ट रहे।










कार्यक्रम के प्रथम दिन सुभारती परिसर मे संस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेल मे विभिन्न प्रकार के लगभग 20 से 25 स्टाल लगाए गये जिसमे आधुनिक व परम्परागत शैली के अग्नि रहित खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई गई तथा दर्शको ने चटपटे स्वादिष्ट पकवानो का लुत्फ लिया। इसी के साथ आई मैकअप, नेल आर्ट, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, फेस पेन्टिंग, अम्ब्रेला डेकोरेशन, ग्राफटी, फोटो बूथ, महेंदी, पांट डेकोरेशन टी शर्ट डिजाइन, माकटेल मेकिगं, कुकिंग विद आउट फायर, नुक्कड नाटक जेसी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या मे छात्र छात्राओ ने भाग लिया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर मे लगभग 200 लोगो ने नामांकन कराया तथा पचास लोगो ने रक्त दान किया।

संस्कृति मेले में सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने चिकित्सको, शिक्षको, परास्नातक एवं स्नातक छात्र छात्राओ को कला कृति, पाक कला की भरपूर प्रशंसा की। प्राचार्य डा. ए. के. श्रीवास्तव, डा. कृष्णा मूर्ति, डा. आकांक्षा सिंह व अवनि कमल आदि ने भी संस्कृतिक मेले का भ्रमण किया। छात्रों मे जीनत सरवर, पर्ल सहानी, कुलदीप उपाध्याय, गौरव सिंह, आशना सिंह, एकांश सिंह, अंकित उपाध्याय प्रतीक कुमार प्रगति शर्मा, अंश चौधरी, प्रज्ञा राजपूत, वान्या गुप्ता, निखिल बंसल, देवेश यादव, काम्या चौधरी, मनीश कुमार, कार्तिकेय अरोडा का विशेष योगदान रहा।

एयर इंडिया को खरीदने में कामयाब रही टाटा, टाटा की बोली मंजूर। अब एयर इंडिया टाटा के हवाले

 एयर इंडिया को खरीदने में कामयाब रही टाटा, टाटा की बोली मंजूर। अब एयर इंडिया टाटा के हवाले

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली








नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस बनी एयर इंडिया अब टाटा की होने जा रही है। एयर इंडिया की बोली टाटा संस के नाम पर चली गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से टाटा संस द्वारा लगाई गई बोली को मंजूर कर लिया गया है। टाटा ग्रुप ने स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह से ज्यादा की बोली लगाई थी। यदि पुराने दिनों की बात करें जो इस तरह तकरीबन 68 साल बाद एयर इंडिया एक बार फिर से अपनी घर वापसी करते हुए फिर से टाटा संस का नाम हवा में स्थापित करेगी। टाटा समूह ने एयर एशिया इंडिया के माध्यम से एयर इंडिया के लिए बोली लगाई है। एयर इंडिया को टाटा समूह ने ही शुरू किया था और अब 68 साल बाद केंद्र सरकार द्वारा इसकी बिक्री के लगाई बोली को मंजूर करने के बाद एक बार फिर एयर इंडिया के टाटा समूह की झोली में आने की उम्मीद जगी है। जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी। दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं। जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया। आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार ने ले ली थी। 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया था।

चाईल्ड लाईन के तत्वाधान में साईं शिक्षा समिति के द्वारा राशन किट वितरण कार्यक्रम किया गया

 चाईल्ड लाईन के तत्वाधान में साईं शिक्षा समिति के द्वारा राशन किट वितरण  कार्यक्रम  किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गौतम बुध नगर  











गौतम बुध नगर । दादरी सुरजन फार्म हाउस में चाईल्ड लाईन  के तत्वधान में  साइंस शिक्षा समिति के  सहयोग से राशन किट वितरण क्या गया गरीब व बेसहारा लोगों के लिए यह मुहिम चलाई गई है। साईं शिक्षा समिति के कोषा अध्यक्ष नीरज चंद  का यह कहना है की कोई भूखा उठ जाए पर हम भूखा सोने  नहीं देगे, किसी भी प्रोफेसर विनोद नागर ने कहा कि मैं हर गरीब वर्ग के साथ दिन-रात खड़ा रहूंगा जितनी मदद होगी मैं करूंगा । चाईल्ड लाईन के कार्डिनेटर अदनान उस्मानी ने कहा कि कोई भी गरीब बच्चा अगर शिक्षा के लिए अधूरा है तो मैं उसकी शिक्षा को पूर्ण कर जाऊंगा । साईं शिक्षा समिति की तरफ से लगभग 100 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।










 इसमें मुख्य रूप से विधवा महिलाएं गरीब जरूरतमंद महिलाओं को जिनकी कोविड-19 कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है रोजगार खत्म हो गए हैं । इस प्रकार प्रकार के लोगों की सहायता के लिए साईं शिक्षा समिति ने खाद्य सामग्री वितरण कर सहयोग करने का कार्य किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चेयरमैन दादरी नगर पालिका की गीता पंडित, कवि दत्त बिष्ट साईं शिक्षा समिति के अध्यक्ष, विनोद नागर समाज सेवी, नीरज चंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष, नवनीत, आरिफ खान,चाईल्ड लाईन कार्डिनेटर अदनान उस्मानी  कोमल, सलमा, व गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और लगभग 100 लोगों को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किए।

भारतीय किसान यूनियन एकता की टीम ने आई ए एस हिमानी मीणा का किया सम्मान

 भारतीय किसान यूनियन एकता की टीम ने आई ए एस हिमानी मीणा का किया सम्मान


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। जेवर







जेवर। आज भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा  के नेतृत्व में आई ए एस  हिमानी मीणा ने जेवर क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन किया है।  उसी उपलक्ष में भारतीय किसान यूनियन एकता के समस्त पदाधिकारियो ने उनके गांव जाकर उनका सम्मान किया और हार्दिक बधाई और शभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सम्मान समारोह में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव ओम दत्त शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक जनेश्वर त्यागी ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ बाबा ,प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छोकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत, जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर महेश, ठाकुर तहसील अध्यक्ष जेवर जगपाल, डॉक्टर अमित गुप्ता ,वकील पहलवान , शौकीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ ने अपनी समस्त टीम के साथ मेरठ के हॉस्पिटलो का तूफानी दौरा किया।

 राष्ट्रीय मानव एकता संघ ने अपनी समस्त टीम के साथ मेरठ के हॉस्पिटलो का तूफानी दौरा किया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। आज दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय मानव एकता संघ के सर्व संस्थापक  सुनील जैनवाल राष्ट्रीय मानव एकता संघ के पदाधिकारियों के  साथ  केएमसी  हॉस्पिटल में  ममता सिरोही जी के  पिताजी को देखने पहुंचे  वही  गढ़ रोड स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल में  जिला अध्यक्ष हापुड़ मुकेश वाल्मीकि  के बेटे को  देखने पहुंचे जहां पर उन्होंने पाया  कई मरीज  जो डायलिसिस पर हैं ।  जिनमें जिला अध्यक्ष भी अपने के बेटे  ब्लड के लिए  दरबदर घूम रहे हैं । लेकिन ब्लड की व्यवस्था बहुत ही जद्दोजहद के बाद हो पाती है । हालांकि राष्ट्रीय मानव एकता संघ के पदाधिकारी  इतने करुणा में हैं  कि वह स्वयं ब्लड डोनेट कर रहे हैं  । फिर भी इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए भविष्य में ऐसी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसलिए अपने संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर महत्त्वपूर्ण निर्णिय लिया गया है।

जिनमें वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन वीर सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश रोहतगी ,राष्ट्रीय महासचिव  प्रमोद नागवंशी ,प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर,  प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कु.शालिनी मसीह, जिला अध्यक्ष राजेश सेठी, जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान ,महानगर अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह ,महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता सिरोही , कैंट विधानसभा अध्यक्ष अमरपाल बेनीवाल आदि साथियों की मौजूदगी में सभी साथियों ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया की आने वाली 20 अक्टूबर को ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए चाहे वह समस्या किसी भी जाति धर्म के व्यक्ति की हो राष्ट्रीय मानव एकता संघ का एक-एक कार्यकर्ता  एक -  एक  पदाधिकारी 20 अक्टूबर को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। ऐसी समस्या में जूझ रहे लोगों की मदद करेगा।जिससे समाज को राहत और उन्हें जीवनदान मिल सके। 










सच्चे मायने मे यही रक्तदान महादान राष्ट्रीय मानव एकता संघ की  नई पहल की यही पहचान की हम  रक्तदान शिविर लगाकर समूचे वर्ग को राहत पहुंचाएं । जिससे समाज में नई चेतना का संचार होगा तभी राष्ट्रीय मानव एकता संघ के सर्व  संस्थापक सुनील जैनवाल ने सभी साथियों को आदेश दिया कि वह 20 तारीख को होने वाले रक्तदान  कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी तत्काल प्रभाव से शुरू करे।  सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने सर्व संस्थापक के आदेश का पालन करने का संकल्प लिया।

दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा सिर्फ पीएम आवास का हुआ ऑडिट, ऑडिट में 90 परसेंट आवास अपूर्ण

 दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा सिर्फ पीएम आवास का हुआ ऑडिट, ऑडिट में 90 परसेंट आवास अपूर्ण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुलतानपुर









दोस्तपुर/ सुलतानपुर। इन दिनों ब्लॉक स्तर के गांव में सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 30 /9/ 2021 को दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा ग्राम सभा में ऑडिट किया गया! आंडिट में शामिल बीआरपी विदेशीराम, सदस्य रामअजोर यादव ,सदस्य देव शरण निषाद, रीता श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा पीएम आवास का ऑडिट किया गया आडिट मे लगभग 90 परसेंट आवास अपूर्ण मिले जिसमें कई आवासों में काम अधूरा था ,सिर्फ नींव और दिवाल पड़ी थी तो कई आवासों में छत तक भी नहीं लगे थे। 

सेक्रेटरी रोहित सिंह की तानाशाही, शौचालय और मनरेगा की सूची देने से इनकार











बीआरपी विदेशी राम ने बताया कि सिर्फ पीएम आवास की सूची ही आडिट टीम को बड़ी मशक्कत के बाद मुहैया कराई गई और मनरेगा की सूची नहीं दी गई। सेक्रेटरी रोहित सिंह ने अन्य सूची देने से इनकार कर दिया और यहां तक कहा कि मेरे पास कोई भी सूची नहीं है और अपना फोन बंद कर लिया। यही नहीं आडिट टीम के द्वारा सूचना देने पर न ही  सेक्रेटरी रोहित सिंह ,न ही रोजगार सेवक कुसुम और न ही पूर्व प्रधान गुलाब हरिजन ऑडिट में उपस्थित हुए ,लिहाजा ऑडिट टीम के द्वारा नए प्रधान के आवास की सूची देने के बाद आडिट टीम ने जांच किया।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...