शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

 विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। एक अक्टूबर 2021 को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया में वरिष्ठजनों का नागरिक अभिनंदन किया गया। स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार , निदेशक शिक्षा एवं प्रशासन सलीम , प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता ने पांच वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्कूल के समन्वय में (सांस्कृतिक) परमेंद्र सागर ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्कूल के वरिष्ठकर्मियों की स्कूल की प्रगति में भागीदारी के लिए धन्यवाद व शुभकामनाएं दी। चेयरमैन अजीत कुमार ने अभिनंदित स्कूल कर्मियों को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की सभी स्वस्थ रहेंगे और स्कूल व समाज के हितों के प्रति अपना और अधिक सजग व कर्तव्य पालक रहेंगे। 










निदेशक शिक्षा सलीम ने अभिनंदित वरिष्ठजनों को अपना मनोबल बढ़ाने पर बल दिया साथ ही उन्होंने सभी स्कूल का मजबूत स्तंभ बताया।अभिनंदित वरिष्ठजनों में रामवीर, अशोक कुमार ,धर्मपाल ,ऋषि पाल तथा प्रमोद सागर शामिल रहे। सभी ने स्कूल प्रबंधन का आभार जताया और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन बेबी विहान , कोऑर्डिनेटर पायल एबट ,सचिन शर्मा , शिखा बाली , कपिल राणा एवं विनय वर्मा आदि मुख्यत उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...