शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा सिर्फ पीएम आवास का हुआ ऑडिट, ऑडिट में 90 परसेंट आवास अपूर्ण

 दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा सिर्फ पीएम आवास का हुआ ऑडिट, ऑडिट में 90 परसेंट आवास अपूर्ण

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुलतानपुर









दोस्तपुर/ सुलतानपुर। इन दिनों ब्लॉक स्तर के गांव में सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 30 /9/ 2021 को दोस्तपुर ब्लॉक के खालिसपुर डींगुर ग्राम सभा में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा ग्राम सभा में ऑडिट किया गया! आंडिट में शामिल बीआरपी विदेशीराम, सदस्य रामअजोर यादव ,सदस्य देव शरण निषाद, रीता श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा पीएम आवास का ऑडिट किया गया आडिट मे लगभग 90 परसेंट आवास अपूर्ण मिले जिसमें कई आवासों में काम अधूरा था ,सिर्फ नींव और दिवाल पड़ी थी तो कई आवासों में छत तक भी नहीं लगे थे। 

सेक्रेटरी रोहित सिंह की तानाशाही, शौचालय और मनरेगा की सूची देने से इनकार











बीआरपी विदेशी राम ने बताया कि सिर्फ पीएम आवास की सूची ही आडिट टीम को बड़ी मशक्कत के बाद मुहैया कराई गई और मनरेगा की सूची नहीं दी गई। सेक्रेटरी रोहित सिंह ने अन्य सूची देने से इनकार कर दिया और यहां तक कहा कि मेरे पास कोई भी सूची नहीं है और अपना फोन बंद कर लिया। यही नहीं आडिट टीम के द्वारा सूचना देने पर न ही  सेक्रेटरी रोहित सिंह ,न ही रोजगार सेवक कुसुम और न ही पूर्व प्रधान गुलाब हरिजन ऑडिट में उपस्थित हुए ,लिहाजा ऑडिट टीम के द्वारा नए प्रधान के आवास की सूची देने के बाद आडिट टीम ने जांच किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...