गुरुवार, 2 सितंबर 2021

यूपी में साइकिल को रफ्तार दे पाएगी सपा? अखिलेश के महागठबंधन की रणनीति में फंसा यह बड़ा पेच

 

यूपी में साइकिल को रफ्तार दे पाएगी सपा? अखिलेश के महागठबंधन की रणनीति में फंसा यह बड़ा पेच


By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली













नई दिल्ली ।छोटे दलों से गठबंधन कर उत्तर प्रदेश की चुनावी वैतरणी पार करने का मंसूबा पाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समक्ष सीटों का बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। क्षेत्रीय दलों की अधिक से अधिक सीटे हासिल करने की लालसा उनकी रणनीति की सफलता में सबसे बड़ा पेच है। उधर, पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा ने पार्टी के रणनीतिकारों को इस दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित दूसरे क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है। इसी क्रम में सपा के नेता एक सितंबर से प्रदेश में जनादेश यात्रा निकाल कर मतदाताओं की मूड भांपने की कोशिशों में जुट गए हैं। पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन मजबूत करने के साथ क्षेत्रीय दलों को साधा जा रहा है, जिससे उनके साथ गठबंधन कर भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके। 

हालांकि, सपा अभी तक राष्ट्रीय लोकदल व महान दल के अलावा किसी और दल को साथ लेकर चुनाव की रणनीति पर अंतिम रूप नहीं ले पाई है, लेकिन अखिलेश यादव को भरोसा है कि अधिक से अधिक छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। इन दलों में उनके चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी है, लेकिन शिवपाल की पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय नहीं हुआ है। वहीं अपना दल कृष्णा पटेल गुट भी सपा के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ना चाहता है लेकिन सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर तकरार है।














इसके अलावा पीस पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे दल भी सपा के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ना चाहते हैं लेकिन उनकी मांग भी कई सीटों को लेकर है। सपा सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी भी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन उनकी सीटों की मांग कुछ ज्यादा है। आम आदमी पार्टी के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सपा सकते में है। सपा की उत्तर प्रदेश पर विजय हासिल करने के लिए क्षेत्रीय दलों के महागठबंधन की रणनीति कितनी सफल होगी, यह आने वाला वक्त बताएगा।


महिला मोर्चा द्वारा शुरू हुआ मिशन शक्ति फ़ेस 3

 महिला मोर्चा द्वारा शुरू हुआ मिशन शक्ति फ़ेस 3



By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।गाजियाबाद














गाजियाबाद । मिशन शक्ति फ़ेस 3 ग़ाज़ियाबाद महानगर में महिलाओं,और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान और स्वाबलंबन को लेकर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य किया गया। 

जिसमें महापौर आशा शर्मा,मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता महामेधा नागर,अलका चौधरी भोजपुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, महिला ज़िला अध्यक्ष आरती मिश्रा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता शर्मा,क्षेत्रीय महिला मोर्चा पश्चिम से मोनिका पंडित उपाध्यक्ष,एवं समस्त टीम महिला मोर्चा की उपस्थिति रही।

अलकायदा के कश्मीर अजेंडे पर कैसे लगाम कसेगा तालिबान, जमीन पर उतरेगा भारत से किया वादा?

 

अलकायदा के कश्मीर अजेंडे पर कैसे लगाम कसेगा तालिबान, जमीन पर उतरेगा भारत से किया वादा?


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। तालिबान















तालीबान ।अफगानिस्तान में तालिबान का राज वापस आने के बाद खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा ने अब दुनिया भर में इस्लामिक जमीन को कब्जाने की बात कही है। अफगानिस्तान में 20 साल चली जंग के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी हुई है और अब अलकायदा के इस बयान ने लोकतांत्रिक दुनिया को फिर से सकते में ला दिया है। अलकायदा ने अपने बयान के आखिरी पैराग्राफ में फलस्तीन, सीरिया, सोमालिया, यमन और कश्मीर को इस्लाम के दुश्मनों से आजाद कराने की बात कही है। एक तरफ अलकायदा ने अफगानिस्तान में शरीयत का शासन लागू करने की बात कही है तो वहीं दुनिया भर में उम्माह के लिए जिहाद छेड़ने की बात कही है।

अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन और तालिबान के मुल्ला उमर के बीच 1980 के दशक में अच्छे संबंध थे। हालांकि अब नए दौर में यह देखने वाली बात होगी कि तालिबान किस तरह से अलकायदा को डील करता है। अलकायदा के इस बयान के बाद सवाल उठता है कि आखिर तालिबान कैसे अपने उस वादे पर खरा उतरेगा, जिसके तहत उसने किसी भी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का गलत इस्तेमाल न होने देने की बात कही है। तालिबान इस्लाम की देवबंदी विचारधारा को मानता है, जबकि अलकायदा उसकी सलफी विचारधारा का हिमायती है। 

मुल्ला उमर और लादेन थे करीबी, अब नए दौर में देखने होंगे रिश्ते

इतिहास में मुल्ला उमर और ओसामा बिन लादेन के रिश्तों के चलते दोनों करीब रहे हैं, लेकिन अब वह बीती बात है। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि आज तक तालिबान ने कभी अलकायदा की आलोचना नहीं की है। तालिबान ने भले ही यह कहकर भारत को भरोसा दिया है कि वह कश्मीर में कोई हरकत नहीं करेगा। लेकिन भारत को यह देखना चाहिए कि जमीनी तौर पर उसका दावा कितना खरा उतरता है। यदि तालिबान अपने मौजूदा शासन में वादे पर खरा उतरना चाहता है तो फिर उसके नेता मुल्ला अखुंदजादा को अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों से कहना होगा कि वे कश्मीर के अजेंडे को अफगानिस्तान से दूर रखें। 














मसूद अजहर भी अफगानिस्तान में चलाता था टेरर कैंप

यह आज भी याद रखने की बात है कि 1996 से 2001 के दौरान अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता थी। उस दौरान अफगान में हरकत-उल-अंसार जैसा आतंकी संगठन एक्टिव था, जिसने अफगानिस्तान में बैठकर कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना बनाई थी। इसके अलावा जैश का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी अफगानिस्तान में खोस्त में टेरर कैंप चलाता था। यह बात सही है कि तालिबान ने कश्मीर में खुद कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई है, लेकिन उसने पाकिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठनों को अफगानिस्तान का इस्तेमाल करने से रोका भी नहीं है। ऐसे में भारत और वैश्विक समुदाय की इस बात पर नजर है कि आखिर तालिबान 2.0 पहले के मुकाबले कितना अलग दिखता है।

पाकिस्तान की शह पर अलकायदा ने किया कश्मीर का जिक्र?

अलकायदा का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान वैसे भी अफगानिस्तान से ज्यादा पाकिस्तान का अजेंडा है। इसके अलावा कश्मीर की बात करें तो वहां के लोग आज भी अफगानिस्तान के दुर्रानी साम्राज्य की दर्दनाक यादों से डरते हैं। अफगान शासकों के इतिहास में आतंक के शिकार हुए कश्मीरी आज भी वहां तालिबान की सत्ता को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिखते हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मामलों की जानकारी रखने वालों का मानना है कि यह पाकिस्तान की ही चाल हो सकती है, जिसने अलकायदा के बयान में कश्मीर का भी नाम शामिल कराया है।

मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बिग बॉस-13 में बने थे विजेता

 मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बिग बॉस-13 में बने थे विजेता

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मुंबई











Sidharth Shukla Dies: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में है और पंचनामा किया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। 


कल रात तक ठीक थे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।








सिद्धार्थ ने मां के कहने पर बेमन से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये इस प्रतियोगिता को जीत लिया। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।


सिद्धार्थ ने वापस आने के बाद भी मॉडलिंग जारी रखी। बाद में उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम के कमर्शियल एड में भी काम किया। इस ऐड के बाद उन्हें टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में लीड रोल मिला। हालांकि उन्हें इस धारावाहिक से खासी पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कलर्स टेलीविजन के शो 'बालिका वधू' में सिव का किरदार मिला। इस धारावाहिक से सिद्धार्थ ने पहचान बनाई।


इसके बाद सिद्धार्थ कलर्स के ही एक शो 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए। इस धारावाहिक में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। उन्होंने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था। इस शो के जज करण जौहर थे। सिद्धार्थ के लुक्स से इम्प्रेस होकर करण ने शो के बाद सिद्धार्थ को अपनी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में अहम रोल भी दिया था।










सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी काफी मशहूर थी। दोनों बिग बॉस 13 में मिले थे। दोनों की आए दिन रिलेशनशिप की अफवाहें भी उड़ती रहती थीं। सिद्धार्थ के निधन की खबर से शहनाज टूट गई हैं।

1 सितम्बर २०२१ दिन बुधवार को भगवान पैलेस में लेडीज़ क्लब द्वारा जन्माष्टमी उत्सव व शिक्षक दिवस अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

1 सितम्बर २०२१ दिन बुधवार को भगवान पैलेस में लेडीज़ क्लब द्वारा जन्माष्टमी उत्सव व शिक्षक दिवस अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ 


By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













 मेरठ। 1 सितम्बर २०२१ दिन बुधवार को भगवान पैलेस में लेडीज़ क्लब द्वारा जन्माष्टमी उत्सव व शिक्षक दिवस अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें पंडित काली शर्मा ओर उनकी टीम ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर सबका माँ मोह लिया साथ हाई सचिव नीता दुबलिश , रूप रस्तोगी , रश्मि रस्तोगी , माला चंद्रा जी द्वारा बहुत ही संडर राधा कृष्णा की झांकी प्रस्तुत की , तत्पस्चात कृष्ण के रूप में अलका गुप्ता व गुंजन मित्तल जी ने राधा कृष्ण की मुद्राओं को सबको सुन्दर रूप में एक नृत्य नाटिका के रूप में दिखाया । 


कृष्ण की अनेक कथाएँ हैं उन्मे से एक कथा है फल वाली की जीसे अंजलि जैन व नीर जैन जी ने बहुत हाई सुन्दर तरीक़े से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष में क्लब में जो भी बहनें शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं या रिटायर्ड हैं उन्हें पटका पहनकर व उपहार देकर ओर बहुत ही सुन्दर कोटेशन लिखकर उन्हें देकर उनका सम्मान किया गया । 









अंत में कुंज बिहारी जी की आरती ओर प्रसाद वितरण के साथ सभा समाप्त हुई । 

अध्यक्षा 

कीर्ति गुप्ता

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

 आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।









शिविर का शुभारंभ भगवान धनवन्तरि की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा.राकेश पंवार, प्राचार्य आयुर्वेदिक काॅलेज ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा आयुर्वेद का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से पुराने से पुराने लाइलाज रोगों का उपचार सुगमतापूर्वक किया जाता है। डा.सुदीप विश्वास एमडी पंचकर्म के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गंगानगर में पुराने त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, गठिया, गर्दन का दर्द, पेट से संबंधित रोग, पुराना सिरदर्द आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है। इन रोगों से पीड़ित मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फोन नंबर 0121-2793612 पर समय लेकर परामर्श कर सकते हैं। 










चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेट डा. एसके तंवर ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ और हानिरहित है और रोगों को जड़ से समाप्त करती है। आयुर्वेदिक औषधियों का लंबे समय तक सेवन भी किया जा सकता है। वायरल फीवर, उदर रोगों, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द आदि में आयुर्वेदिक चिकित्सा से शीघ्र लाभ मिलता है।

शिविर का आयोजन वसु हेल्थ केयर आयुर्वेदिक कंपनी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर डा. रितु, डा.शहाना परवीन, डा. एसपी सिंह, अंजु सिंह, सौरभ, अमरपाल, आकाश, लखन, सीमा, सचिन, शेखर, दया प्रकाश, अनिल, आशीष, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फोटो परिचय- आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

 सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी, 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय,

यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर



यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन चैस, कैरम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डा. संदीप कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति का स्वागत किया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता के विजेता चेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सत्यवीर सिंह सिक्योरिटी, द्वितीय स्थान पर डा. धीरेंद्र नायर नैचुरोपैथी कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. जितेंद्र कुमार साइंस कॉलेज रहे।

चेस महिला वर्ग में प्रथम स्थान डा. श्रद्धा उपाध्याय साइंस कॉलेज, द्वितीय स्थान डा. रीना बिश्नोई लॉ कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. शशि बाला साइंस कॉलेज रहे।

कैरम में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई. आकाश भटनागर, द्वितीय स्थान पर डा. नीरज कर्ण सिंह प्राचार्य पत्रकारिता संकाय, तृतीय स्थान पर अनुज कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान शेल्जा सिंधया फाइन आर्ट कॉलेज, द्वितीय स्थान पर एकता गुप्ता कॉलेज ऑफ साइंस, तृतीय स्थान पर निशा मलिक कॉलेज ऑफ साइंस ने प्राप्त किया।

टेबल टेनिस पुरुष एकल में प्रथम स्थान प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, द्वितीय स्थान पर इंजीनियर मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. सचिन गुप्ता सुभारती डेंटल कॉलेज रहे। टेबल टेनिस युगल में तृतीय स्थान पर डा. सुमित कांत झा एवं डा. ऋषभ रस्तोगी सुभारती मेडिकल कॉलेज रहे ।

टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान पर डा. पूजा सौबता सुभारती मेडिकल कॉलेज, तीसरा स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय से रही।

टेबल टेनिस महिला वर्ग युगल में प्रथम स्थान डा. पूजा सौबता और डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान डा. राखी झा और नेहा सिंह ललित कला विभाग रहे।

बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर मिस्टर राजेश कुमार ललित कला संकाय, द्वितीय स्थान पर ई. मयंकेश्वर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. यशपाल डिपार्टमेंट ऑफ लैंग्वेज रहे।

बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. सत्यम खरे मेडिकल कॉलेज एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, द्वितीय स्थान पर डा. मुकेश रोहिल्ला एवं ई. मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर शोभित सिंह होटल मैनेजमेंट एवं राजेश कुमार ललित कला संकाय रहे।

बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. निमरा चौधरी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसन, द्वितीय स्थान पर डा. अवनिका सिंह फिजियोथैरेपी कॉलिज, तृतीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय रही।

बैडमिंटन महिला युगल वर्ग में प्रथम स्थान डा. निमरा चौधरी एवं डा. अनीशा डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, द्वितीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय एवं डा. मंजू अधिकारी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तृतीय स्थान पर डा. सारिका त्यागी लॉ कॉलिज एवं इंजीनियर आशिमा इंजिनियरिंग कॉलेज विजेता रहे।

यह सारी प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स कमेटी के द्वारा संचालित हुई।

प्रतियोगिताओं के मुख्य संचालक के रूप में सहायक आचार्य डा. प्रवीण कुमार खेल सचिव एवं डा. दीपक राघव स्पोर्ट्स ट्रेजर रहे। इस अवसर पर खेल समिति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...