गुरुवार, 2 सितंबर 2021

यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर



यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन चैस, कैरम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डा. संदीप कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति का स्वागत किया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता के विजेता चेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सत्यवीर सिंह सिक्योरिटी, द्वितीय स्थान पर डा. धीरेंद्र नायर नैचुरोपैथी कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. जितेंद्र कुमार साइंस कॉलेज रहे।

चेस महिला वर्ग में प्रथम स्थान डा. श्रद्धा उपाध्याय साइंस कॉलेज, द्वितीय स्थान डा. रीना बिश्नोई लॉ कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. शशि बाला साइंस कॉलेज रहे।

कैरम में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई. आकाश भटनागर, द्वितीय स्थान पर डा. नीरज कर्ण सिंह प्राचार्य पत्रकारिता संकाय, तृतीय स्थान पर अनुज कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान शेल्जा सिंधया फाइन आर्ट कॉलेज, द्वितीय स्थान पर एकता गुप्ता कॉलेज ऑफ साइंस, तृतीय स्थान पर निशा मलिक कॉलेज ऑफ साइंस ने प्राप्त किया।

टेबल टेनिस पुरुष एकल में प्रथम स्थान प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, द्वितीय स्थान पर इंजीनियर मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. सचिन गुप्ता सुभारती डेंटल कॉलेज रहे। टेबल टेनिस युगल में तृतीय स्थान पर डा. सुमित कांत झा एवं डा. ऋषभ रस्तोगी सुभारती मेडिकल कॉलेज रहे ।

टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान पर डा. पूजा सौबता सुभारती मेडिकल कॉलेज, तीसरा स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय से रही।

टेबल टेनिस महिला वर्ग युगल में प्रथम स्थान डा. पूजा सौबता और डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान डा. राखी झा और नेहा सिंह ललित कला विभाग रहे।

बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर मिस्टर राजेश कुमार ललित कला संकाय, द्वितीय स्थान पर ई. मयंकेश्वर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. यशपाल डिपार्टमेंट ऑफ लैंग्वेज रहे।

बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. सत्यम खरे मेडिकल कॉलेज एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, द्वितीय स्थान पर डा. मुकेश रोहिल्ला एवं ई. मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर शोभित सिंह होटल मैनेजमेंट एवं राजेश कुमार ललित कला संकाय रहे।

बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. निमरा चौधरी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसन, द्वितीय स्थान पर डा. अवनिका सिंह फिजियोथैरेपी कॉलिज, तृतीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय रही।

बैडमिंटन महिला युगल वर्ग में प्रथम स्थान डा. निमरा चौधरी एवं डा. अनीशा डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, द्वितीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय एवं डा. मंजू अधिकारी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तृतीय स्थान पर डा. सारिका त्यागी लॉ कॉलिज एवं इंजीनियर आशिमा इंजिनियरिंग कॉलेज विजेता रहे।

यह सारी प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स कमेटी के द्वारा संचालित हुई।

प्रतियोगिताओं के मुख्य संचालक के रूप में सहायक आचार्य डा. प्रवीण कुमार खेल सचिव एवं डा. दीपक राघव स्पोर्ट्स ट्रेजर रहे। इस अवसर पर खेल समिति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...