गुरुवार, 2 सितंबर 2021

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

 आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।









शिविर का शुभारंभ भगवान धनवन्तरि की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा.राकेश पंवार, प्राचार्य आयुर्वेदिक काॅलेज ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा आयुर्वेद का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से पुराने से पुराने लाइलाज रोगों का उपचार सुगमतापूर्वक किया जाता है। डा.सुदीप विश्वास एमडी पंचकर्म के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गंगानगर में पुराने त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, गठिया, गर्दन का दर्द, पेट से संबंधित रोग, पुराना सिरदर्द आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है। इन रोगों से पीड़ित मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फोन नंबर 0121-2793612 पर समय लेकर परामर्श कर सकते हैं। 










चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेट डा. एसके तंवर ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ और हानिरहित है और रोगों को जड़ से समाप्त करती है। आयुर्वेदिक औषधियों का लंबे समय तक सेवन भी किया जा सकता है। वायरल फीवर, उदर रोगों, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द आदि में आयुर्वेदिक चिकित्सा से शीघ्र लाभ मिलता है।

शिविर का आयोजन वसु हेल्थ केयर आयुर्वेदिक कंपनी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर डा. रितु, डा.शहाना परवीन, डा. एसपी सिंह, अंजु सिंह, सौरभ, अमरपाल, आकाश, लखन, सीमा, सचिन, शेखर, दया प्रकाश, अनिल, आशीष, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फोटो परिचय- आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

 सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी, 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...