गुरुवार, 2 सितंबर 2021

आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

 आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन

शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 78 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।









शिविर का शुभारंभ भगवान धनवन्तरि की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डा.राकेश पंवार, प्राचार्य आयुर्वेदिक काॅलेज ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा आयुर्वेद का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से पुराने से पुराने लाइलाज रोगों का उपचार सुगमतापूर्वक किया जाता है। डा.सुदीप विश्वास एमडी पंचकर्म के द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय, गंगानगर में पुराने त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, गठिया, गर्दन का दर्द, पेट से संबंधित रोग, पुराना सिरदर्द आदि रोगों का उपचार किया जा रहा है। इन रोगों से पीड़ित मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सालय के फोन नंबर 0121-2793612 पर समय लेकर परामर्श कर सकते हैं। 










चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेट डा. एसके तंवर ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ और हानिरहित है और रोगों को जड़ से समाप्त करती है। आयुर्वेदिक औषधियों का लंबे समय तक सेवन भी किया जा सकता है। वायरल फीवर, उदर रोगों, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द आदि में आयुर्वेदिक चिकित्सा से शीघ्र लाभ मिलता है।

शिविर का आयोजन वसु हेल्थ केयर आयुर्वेदिक कंपनी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर डा. रितु, डा.शहाना परवीन, डा. एसपी सिंह, अंजु सिंह, सौरभ, अमरपाल, आकाश, लखन, सीमा, सचिन, शेखर, दया प्रकाश, अनिल, आशीष, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फोटो परिचय- आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय, गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पंचकर्म परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

 सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी, 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय,

यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर



यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाएं खेल में जौहर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे यूनी मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन चैस, कैरम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डा. संदीप कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए मेंटोर फेस्ट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति का स्वागत किया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

दूसरे दिन की प्रतियोगिता के विजेता चेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सत्यवीर सिंह सिक्योरिटी, द्वितीय स्थान पर डा. धीरेंद्र नायर नैचुरोपैथी कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. जितेंद्र कुमार साइंस कॉलेज रहे।

चेस महिला वर्ग में प्रथम स्थान डा. श्रद्धा उपाध्याय साइंस कॉलेज, द्वितीय स्थान डा. रीना बिश्नोई लॉ कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. शशि बाला साइंस कॉलेज रहे।

कैरम में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई. आकाश भटनागर, द्वितीय स्थान पर डा. नीरज कर्ण सिंह प्राचार्य पत्रकारिता संकाय, तृतीय स्थान पर अनुज कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान शेल्जा सिंधया फाइन आर्ट कॉलेज, द्वितीय स्थान पर एकता गुप्ता कॉलेज ऑफ साइंस, तृतीय स्थान पर निशा मलिक कॉलेज ऑफ साइंस ने प्राप्त किया।

टेबल टेनिस पुरुष एकल में प्रथम स्थान प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, द्वितीय स्थान पर इंजीनियर मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. सचिन गुप्ता सुभारती डेंटल कॉलेज रहे। टेबल टेनिस युगल में तृतीय स्थान पर डा. सुमित कांत झा एवं डा. ऋषभ रस्तोगी सुभारती मेडिकल कॉलेज रहे ।

टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान पर डा. पूजा सौबता सुभारती मेडिकल कॉलेज, तीसरा स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय से रही।

टेबल टेनिस महिला वर्ग युगल में प्रथम स्थान डा. पूजा सौबता और डा. अनीशा क्वात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज, दूसरा स्थान डा. राखी झा और नेहा सिंह ललित कला विभाग रहे।

बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर मिस्टर राजेश कुमार ललित कला संकाय, द्वितीय स्थान पर ई. मयंकेश्वर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर डा. यशपाल डिपार्टमेंट ऑफ लैंग्वेज रहे।

बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. सत्यम खरे मेडिकल कॉलेज एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, द्वितीय स्थान पर डा. मुकेश रोहिल्ला एवं ई. मयंकेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, तृतीय स्थान पर शोभित सिंह होटल मैनेजमेंट एवं राजेश कुमार ललित कला संकाय रहे।

बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डा. निमरा चौधरी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसन, द्वितीय स्थान पर डा. अवनिका सिंह फिजियोथैरेपी कॉलिज, तृतीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय रही।

बैडमिंटन महिला युगल वर्ग में प्रथम स्थान डा. निमरा चौधरी एवं डा. अनीशा डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन, द्वितीय स्थान पर नेहा सिंह ललित कला संकाय एवं डा. मंजू अधिकारी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तृतीय स्थान पर डा. सारिका त्यागी लॉ कॉलिज एवं इंजीनियर आशिमा इंजिनियरिंग कॉलेज विजेता रहे।

यह सारी प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स कमेटी के द्वारा संचालित हुई।

प्रतियोगिताओं के मुख्य संचालक के रूप में सहायक आचार्य डा. प्रवीण कुमार खेल सचिव एवं डा. दीपक राघव स्पोर्ट्स ट्रेजर रहे। इस अवसर पर खेल समिति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

बुधवार, 1 सितंबर 2021

"25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद"

 "25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद"

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर







थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि दिनांक 31.08.2021 को थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड चौकी लालू खेडी से 200 मीटर की दूरी से *जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर में पंजीकृत CN-01/21 US-3(1) गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा 25 हजार का ईनामी* अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम --

1- नदीम पुत्र खलील नि0 कुरेसियान मौहल्ला कस्बा बघरा थाना तितावी मुजफ्फरनगर।

बरामदगी का विवरण --

1. 01 तंमचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

2- 01 ट्रक कंटेनर 06 टायरा (सीज)

नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर से 25 हजार रूपये का ईनामी/वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


    मीडिया सेल

मुजफ्फरनगर पुलिस

किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।

 किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर








मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत मे 50000+किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई।जिसमे मुज़फ्फरनगर शहर के गणमान्य सिख समाज एवं ट्रांसपोर्टरो ने हिस्सा लिया और 3-4-5 सितम्बर को तन मन धन से किसानो की सेवा मे रहने का सभी ने आश्वासन दिया।

      बैठक मे मुख्य रूप से सरदार त्रिलोचन सिँह मान,सरदार सतपाल सिँह मान, सरदार गुरुचरण सिँह बराड, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार चरणजीत सिँह झझ, सरदार कुलदीप सिँह GNR, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,बिट्टू दयोल, सरदार संदीप सिँह मान,सरदार सुखदेव सिँह, सरदार गुरुदेव सिँह, सरदार गुरुप्रीत सिँह, सरदार हरविंदर सिँह, सरदार हरजीत सिँह, सरदार मंजीत सिँह, सरदार भूपिंदर सिँह चाहल, सरदार निर्मल सिँह,सरदार बलविंदर सिँह,सरदार सन्नी सिँह मान,सरदार गुरदीप सिँह, सरदार गुरजीत सिँह, सरदार छिंदा सिँह, सरदार सुखदेव सिँह सरदार जसबीर सिँह मान,सरदार जीत सिँह, आदि उपस्थित रहे।

टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

 टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट/ नई दिल्ली












नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने टीम मैनेजमेंट की बात मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। प्रसिद्ध इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं और लगातार टीम साथ ट्रेनिंग करते हुए भी नजर आए हैं। प्रसिद्ध इस दौरे पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर गए थे, लेकिन अब चौथे टेस्ट में वह प्लेइंग XI के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी है।

सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की और फिर लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को एक पारी 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड

रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव।

संन्यास लेने के बाद डेल स्टेन ने बताया, किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में लगता था डर

 संन्यास लेने के बाद डेल स्टेन ने बताया, किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में लगता था डर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट/ नई दिल्ली










नई दिल्ली । अपने जमाने के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्टेन पिछले कुछ सालों से चोट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने अगस्त 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। स्टेन ने संन्यास लेने के बाद भारत और भारतीय फैन्स की जमकर तारीफ की है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग, ये दो ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। 



झमाझम बरसेंगे बादल; सितंबर महीने में सामान्य से अधिक होगी मॉनसून की बारिश, IMD का अनुमान

 

झमाझम बरसेंगे बादल; सितंबर महीने में सामान्य से अधिक होगी मॉनसून की बारिश, IMD का अनुमान


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

नई दिल्ली ।भारत में इस साल कमोबेश मॉनसून मेहरबान है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में भारत में औसत से अधिक बारिश हो सकती है। नई दिल्ली स्थित मौसम कार्यालय ने बुधवार को बताया कि भारत में सितंबर में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना। इससे उन लाखों किसानों की मदद होगी, जिन्हें जुलाई और अगस्त में कम बारिश का सामना करना पड़ा है। बता दें कि जून में औसत से 10 फीसदी अधिक मॉनसून की बारिश हुई थी। अगस्त माह के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।














भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौसम के महत्वपूर्ण मानकों के अनुसार इस साल सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मॉनसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।

सितम्बर में मध्य भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मॉनसून की कमी अब नौ प्रतिशत रह गई है और सितम्बर के दौरान अच्छी वर्षा होने से इसमें और कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले, जून में भी सात प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। भारत का मौसम विभाग यानी आईएमडी 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच हुई बारिश को औसत या सामान्य मॉनसून के रूप में परिभाषित करता है और जिसकी शुरुआत जून में मानी जाती है जो चार महीने तक रहता है। 

3 जून को केरल के सबसे दक्षिणी तट से टकराने के बाद मॉनसून उम्मीद से लगभग 15 दिन पहले महीने की पहली छमाही के अंत तक भारत के दो-तिहाई हिस्से में फैल गया था और फिर जून के तीसरे सप्ताह में यह कम हो गया। मॉनसून के कुछ समय तक बेहद सक्रिय होने के बावजूद जुलाई और अगस्त में मॉनसून की बारिश कमजोर बनी रही।

महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चूंकि जुलाई और अगस्त में मानसून अनिश्चित हो गया था, जून में चार महीने की बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से भारत की कुल बारिश औसत से 9% कम थी। जून में मौसम विभाग ने कहा था कि भारत में इस साल औसत मॉनसून बारिश होने की संभावना है, जिससे कोरोना संक्रमण की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच बड़े कृषि उत्पादन की उम्मीदें बढ़ गई थीं। 


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...