बुधवार, 1 सितंबर 2021

टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

 टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट/ नई दिल्ली












नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने टीम मैनेजमेंट की बात मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मेन स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। प्रसिद्ध इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं और लगातार टीम साथ ट्रेनिंग करते हुए भी नजर आए हैं। प्रसिद्ध इस दौरे पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर गए थे, लेकिन अब चौथे टेस्ट में वह प्लेइंग XI के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी है।

सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की और फिर लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जबर्दस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को एक पारी 76 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड

रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...