सोमवार, 9 अगस्त 2021

मेरठ 2021 की अनुमानित जनसंख्या के बारे में जाने मेरठ खबर के माध्यम से।

 मेरठ 2021 की  अनुमानित जनसंख्या के बारे में जाने  मेरठ खबर के माध्यम से।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










2021 की अनुमानित जनसंख्या

2020 में मेरठ की अनुमानित जनसंख्या
3,989,858
2021 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या
2,115,306
2021 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या
1,874,552

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या

2011 में मेरठ की कुल आबादी3,443,689
पुरुषों की जनसंख्या1,825,743
महिलाओं की जनसंख्या1,617,946
क्षेत्र (प्रति वर्ग कि.मी.)2,559
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.)1,346
लिंग अनुपात886
बच्चों का लिंग अनुपात 0-6 वर्ष852
कुल साक्षर2,141,488
साक्षर पुरुष1,254,520
साक्षर महिलाएं886,968
साक्षरता (प्र.)72.84%
साक्षरता पुरुष (प्र.)80.74%
साक्षरता महिलाएं (प्र.)63.98%
बच्चों की जनसंख्या 0-6 वर्ष503,719
लड़कों की जनसंख्या 0-6 वर्ष272,034
लड़कियों की जनसंख्या 0-6 वर्ष231,685
बच्चों की आबादी 0-6 वर्ष14.63%
लड़कों की आबादी 0-6 वर्ष14.90%
लड़कियों की आबादी 0-6 वर्ष14.32%









मेरठ की आबादी - धर्म के अनुसार विवरण

धर्म
2011 जनसंख्या
प्रतिशत
2021 की अनुमानित जनसंख्या
हिंदू
2,183,255
63.40%
2,529,519
मुसलमान
1,185,643
34.43%
1,373,686
ईसाई
10,582
0.31%
12,260
सिख
24,912
0.72%
28,863
बौद्ध
1,855
0.05%
2,149
जैन
18,544
0.54%
21,485
अघोषित
18,662
0.54%
21,622
अन्य
236
0.01%
273
कुल
3,443,689
100%
3,989,858

यूपी : मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार

 यूपी : मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर लोहियानगर में चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अब इंतहार है इलेक्ट्रिक बसों के मेरठ पहुंचने का। लखनऊ से इन बसों के आते ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन शुरू हो जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सितंबर महीने से इन बसों के संचालन की घोषणा की है।









मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के पूर्व ही शासन ने चार्जिंग स्टेशन तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। लोहियानगर में एमडीए से जमीन लेकर जल निगम के सीएंडडीएस की ओर से चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू किया गया। 11 करोड़ 86 लाख की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन और शेड का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। विभाग को 11 करोड़ 72 लाख रुपये जारी किये गये, जिसमें से 7.92 करोड़ रुपये सिविल निर्माण पर और 3.79 करोड़ बिजली कनेक्शन आदि पर खर्च किया गया। 

50 बसों के लिए की गई है व्यवस्था

लोहियानगर के चार्जिंग स्टेशन और शेड में 50 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है। इसमें इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, बाउन्ड्रीवाल, गार्डरूम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेन, सड़क, बोरिंग, पंप आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। मेंटीनेंस शेड का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है।

चार्जिंग स्टेशन लगभग तैयार

इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन लगभग तैयार हो चुका है। केवल फाइनल टच दिया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यह बिल्कुल फाइनल हो जाएगा - मुकेश शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीएंडडीएस, जल निगम



योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक बदलाव,14 IPS के ट्रांसफर, 9 जिलों के कप्तान बदले गए

 योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक बदलाव,14 IPS के ट्रांसफर, 9 जिलों के कप्तान बदले गए


By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने 15 अगस्त ,मोहर्रम ,रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के 9 जिलों के कप्तानों को बदल दिया है। इसके साथ ही कुल 14 आईपीएस अफसरों का सरकार ने तबादला किया है। आईपीएस दिनेश कुमार एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं।

आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं।









इन IPS अफसरों का हुआ तबादला 

-आईपीएस विपिन टांडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए हैं।

-आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए हैं।

-आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं।

-आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं।

-आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड से SP बातपथ बनाए गए हैं।

-आईपीएस निखिल पाठक अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए हैं।

-आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए हैं।

-आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए हैं।

-आईपीएस सुरेश राव कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं।

-आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई हैं।

-आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये हैं।

-आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए हैं।

-आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं।

सहारनपुर के इस गांव में आजादी के जश्न की बड़ी तैयारी, मस्जिद पर 58 फीट पर फहराएगा तिरंगा!

 सहारनपुर के इस गांव में आजादी के जश्न की बड़ी तैयारी, मस्जिद पर 58 फीट पर फहराएगा तिरंगा!


स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर मानकी गांव की मस्जिद परिसर में तिरंगा फहराने के लिए पोल लगाने का काम चल रहा है। ग्राम प्रधान मामूर हसन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इस बार गांव की मस्जिद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सहारनपुर

सहारनपुर। विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम के कारण मशहूर देवबंद तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गांव मानकी की मस्जिद में 58 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए मस्जिद में 58 फीट का पोल लगाया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्यक्रम की अनुमति ले ली गई है। बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश और कई अधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।











मस्जिद से देंगे राष्ट्रवाद का संदेश

सहारनपुर की देवबंद तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गांव मानकी के प्रधान मामूर हसन के प्रयास से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अनूठी पहल की गई है। गांव के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद में 58 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराने का फैसला किया है। राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए मस्जिद में 15 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर मानकी गांव की मस्जिद परिसर में तिरंगा फहराने के लिए पोल लगाने का काम चल रहा है। ग्राम प्रधान मामूर हसन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर इस बार गांव की मस्जिद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 58 फीट का तिरंगा लहराया जाएगा। गांव के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए इस का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के विधायक कुंवर बृजेश सिंह स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम बाहुल्य गांव मानकी पहुंच राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद विधायक देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

रात के समय दूधिया रोशनी में नजर आएगा तिरंगा

ग्राम प्रधान ने बताया 15 हजार की आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य गांव मानकी में राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मस्जिद कमेटी से मस्जिद परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को लगाने की अनुमति ली गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर और नीचे एलईडी लाइट लगाई जा रही है। रात के समय राष्ट्रीय ध्वज दूधिया रोशनी में लहराता नजर आएगा।

सहारनपुर के इस गांव में आजादी के जश्न की बड़ी तैयारी, मस्जिद पर 58 फीट पर फहराएगा तिरंगा!










ग्राम प्रधान का कहना था कि क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रजेश ने कार्यक्रम में आने की हामी भर दी है। अन्य अधिकारियों को भी कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है। गांव के लोग पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।



रविवार, 8 अगस्त 2021

उर्दू भाषा को लेकर कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन ने किया स्वागत

 उर्दू भाषा को लेकर कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन ने किया स्वागत

कोई भी भाषा किसी विशेष धर्म या संप्रदाय की भाषा नहीं हो सकती-इलाहाबाद उच्च न्यायालय

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर । योगेंद्रपुरी में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक योगेन्द्रपुरी में आयोजित हुई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले पर खुशी का इज़हार किया जिसमें कहा गया है कि भाषा को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता और उर्दू को उन क्षेत्रों में भी पढ़ाया जा सकता है जहां बहुत कम मुसलमान हैं।






संगठन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी और संयोजक तहसीन अली ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को निष्पक्ष बताते हुए कहा कि अदालत न उर्दू को धर्म के दायरे से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि उर्दू किसी धर्म की ज़बान नहीं बल्कि भारत की ज़बान है और उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की द्वितीय राजभाषा भी है। उर्दू को किसी भी धर्म से जोड़ने या उर्दू शिक्षक की सेवाओं को केवल इसलिए समाप्त नहीं किया जा सकता है 

यूडीओ के प्रचार प्रसार प्रभारी हाजी ओसाफ अहमद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अदालत ने सही फैसला दिया है कि उर्दू को भाषा के रूप में किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के बच्चों का पढ़ाया जा सकता है और इसे किसी को रोकने का अधिकार नहीं है। एक उर्दू शिक्षक को सिर्फ इसलिए नहीं हटाया जाना चाहिए क्योंकि वहां मुस्लिम बच्चे नहीं हैं।

मास्टर शहज़ाद अली ने न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार ने मिश्रा को बधाई दी जिसमें उन्होंने कहा कि पहली नज़र में उन्हें समझ में आ गया कि किसी भाषा विशेष को किसी धर्म विशेष से नहीं जोड़ा जा सकता है। कोर्ट ने एक याची की याचिका पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश को भी इस संबंध में जल्द से जल्द अपनी नीति तैयार करने का नोटिस जारी किया है।

मीटिंग में कलीम त्यागी, तहसीन अली, मा0 रईसुद्दीन राना, मास्टर शहज़ाद अली, हुसैन अहमद, औसाफ अहमद, चौ0 तराबुद्दीन वगैरह शामिल रहे।

बहुजन समाज पार्टी को मिला तगड़ा झटका लगा बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल पिछड़े वर्ग के नेता रामनिवास पाल ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर सामाजवादी पार्टी में चले गए ।

 बहुजन समाज पार्टी को मिला तगड़ा झटका लगा बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल पिछड़े वर्ग के नेता रामनिवास पाल ने अपने  सैकड़ो समर्थको के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर सामाजवादी पार्टी में  चले गए ।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सहारनपुर

सहरनपुर। बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सहारनपुर मंडल पिछड़े वर्ग के नेता रामनिवास पाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के सामने लखनऊ में पार्टी ज्वाइन की रामनिवास पाल बहुजन समाज पार्टी में पिछड़े वर्ग को जोड़ने का काम किया वह एक बहुत ही अच्छे सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता थे उन्होंने बहुजन समाज पार्टी में लगभग 20 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहकर विधानसभा अध्यक्ष से लगाकर जिला अध्यक्ष,पाल समाज भाईचारा,और मुख्य सेक्टर प्रभारी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी पदों पर रहकर काम किया काम किया रामनिवास पाल ने बताया आज बहुजन समाज पार्टी में पिछड़ों का सम्मान नहीं हो रहा था उनकी अनदेखी की जा रही थी तथा समानांतर पद होते हुए भी उनको सामने की कुर्सी पर बिठाया जा रहा था पार्टी के कुछ लोग पार्टी को अपनी बबूती समझते है और वह पार्टी मैं बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशो को न मानकर अपना निर्देश चलाते थे ।


शमसुद्दीन राइन के लिए उन्होंने कहा है उन्हें पार्टी से कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो सिर्फ अपनी जेब गरम करनी है 2017 में वह अपनी एक टूटी हुई गाड़ी से यहां मुजफ्फरनगर आए थे और आज उन पर दो-दो लग्जरी गाड़ियां हैं दो दो फ्लैट हैं और करोड़ों करोड़ों की बेनामी संपत्ति है यह सब बहुजन समाज पार्टी मैं गोलमोल करके बनाई है हाल ही में शमसुद्दीन राय ने कहां के संगठन कुछ नहीं होता सब कुछ मैं ही हूं मेरे बगैर पार्टी का कोई आदमी टिकट नहीं पा सकता यहां तक कि कुमारी मायावती जी से नहीं मिल सकता नगर पालिका चुनाव में उस समय में जिलाध्यक्ष था बहुत बड़ी धांधली शमसुद्दीन और उनके अधीनस्थ ने की थी मैंने बहन जी को बताने का प्रयास किया तो मुझे पद से हटा दिया अभी हाल ही में जिला पंचायत चुनाव में इन्होंने काफी गोलमाल किया बहन कुमारी मायावती एक अच्छी नेता है लेकिन जो नीचे के प्रभारी हैं उन्होंने पार्टी को धरातल में उतारने का काम किया और दिन प्रतिदिन पार्टी को कमजोर कर रहे हैं पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में हाल ही में जिला पंचायत लड़े हरेंद्र पाल प्रमोद प्रधान मोनू पाल छपरा डॉ प्रमोद पाल प्रधान राजपाल मांगेराम पाल प्रेमपाल सिंह रोशन पाल किशनपाल बिल्लू पाल डॉ विजय पाल अमित पाल व किरण पाल आदि ने पार्टी ज्वाइन की

सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज use

 सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि दोनों पक्षों में जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी इसके लिए स्वतंत्र हैं। 

मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। इस बार भाजपा विधायक के प्रतिनिधि पर आरोप है कि उसने हेड कॉंस्टेबल के साथ मारपीट की है। हेड कॉंस्टेबल ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।








ये है पूरा मामला

सरधना क्षेत्र के गांव अकलपुरा में दलितों और ठाकुरों के बीच गन्ने की फसल बांधने को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में ठाकुर बिरादरी के लोगों की गन्ने की फसल बांधने से दलित समाज के लोगों ने मना कर दिया है। आरोप है कि ठाकुर बिरादरी के लोग गन्ने की फसल बंधने के काम एवज में उन्हें कम मजदूरी देते हैं।

आरोप है कि ठाकुरों ने सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर दलितों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं हैंडपंप की हत्थी भी निकाल ली और दलित समाज के लोगों के पशुओं को खेत में घुसने से रोक दिया है। दलितों को चारा काटने के लिए खेतों में घुसने पर भी रोक लगा दी है।

दो वर्ग के बीच हुए विवाद की सूचना पर सरधना थाने की सलावा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी अकलपुरा गांव में ज्ञान सिंह के घर पर पहुुंचे। उसी दौरान विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि शेखर उर्फ चंद्रशेखर निवासी कुशावली और विनोद निवासी राधना उत्तेजित होकर गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि शेखर और विनोद ने हेड कॉंस्टेबल दीपपाल सिंह के साथ मारपीट की।

दीपपाल सिंह ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। पुलिस के गांव पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से चले गए। हेड कांस्टेबल दीपपाल ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार का कहना है जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...