सोमवार, 9 अगस्त 2021

यूपी : मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार

 यूपी : मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर लोहियानगर में चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अब इंतहार है इलेक्ट्रिक बसों के मेरठ पहुंचने का। लखनऊ से इन बसों के आते ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन शुरू हो जाएगा। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सितंबर महीने से इन बसों के संचालन की घोषणा की है।









मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के पूर्व ही शासन ने चार्जिंग स्टेशन तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। लोहियानगर में एमडीए से जमीन लेकर जल निगम के सीएंडडीएस की ओर से चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू किया गया। 11 करोड़ 86 लाख की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन और शेड का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। विभाग को 11 करोड़ 72 लाख रुपये जारी किये गये, जिसमें से 7.92 करोड़ रुपये सिविल निर्माण पर और 3.79 करोड़ बिजली कनेक्शन आदि पर खर्च किया गया। 

50 बसों के लिए की गई है व्यवस्था

लोहियानगर के चार्जिंग स्टेशन और शेड में 50 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की गई है। इसमें इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, बाउन्ड्रीवाल, गार्डरूम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेन, सड़क, बोरिंग, पंप आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। मेंटीनेंस शेड का फिनिशिंग कार्य प्रगति पर है।

चार्जिंग स्टेशन लगभग तैयार

इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन लगभग तैयार हो चुका है। केवल फाइनल टच दिया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यह बिल्कुल फाइनल हो जाएगा - मुकेश शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीएंडडीएस, जल निगम



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...