शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

भावुक हुईं भारत की बेटियां:मोदी ने हॉकी टीम को फोन किया तो प्लेयर्स रोने लगीं, PM बोले- निराश न हों, आपकी मेहनत से हॉकी में नई जान आई

 भावुक हुईं भारत की बेटियां:मोदी ने हॉकी टीम को फोन किया तो प्लेयर्स रोने लगीं, PM बोले- निराश न हों, आपकी मेहनत से हॉकी में नई जान आई

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।टोक्यो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्रिटेन से हारने वाली महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया। मैच के बाद प्रधानमंत्री ने पूरी टीम से मोबाइल पर बात की। इस दौरान सभी लड़कियां बेहद भावुक हो गईं और रोने लगीं। मोदी ने उनसे कहा कि रोना नहीं है, आपकी मेहनत से देश की हॉकी पुनर्जीवित हुई है। प्रधानमंत्री की महिला हॉकी टीम की बातचीत पढ़िए....
मोदी ने बेटियों का हौसला बढ़ाया















मोदी: आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं। आपने पिछले 5-6 साल से इतना पसीना बहाया है, सबकुछ छोड़कर आप इसी की साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों का पसीना बन गया। मैं आपकी टीम और आपके कोच सभी को बधाई देता हूं। निराश बिल्कुल नहीं होना है।

टीम: आपने हमारा इतना हौसला बढ़ाया, इसके लिए शुक्रिया।

मोदी: मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर कुछ चोट आई है। अभी ठीक है ना। उसकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ना।

टीम: जी सर उसे 4 टांके आए हैं, अब ठीक है।

मोदी: वंदना और सबने बहुत बढ़िया किया। सलीमा ने तो, सबको लगा कि सलीमा ने बहुत कमाल कर दिया। आप लोग रोना बंद करिए। मुझ तक आवाज आ रही है। देश आप पर गर्व कर रहा है। बिल्कुल निराश नहीं होना है। कितने दशकों बाद हॉकी भारत की पहचान पुनर्जीवित हो रही है, आप लोगों की मेहनत से हो रही है।













मोदी: मैंने देखा है कि आपके कोच ने भी अपना बेस्ट दिया है। मैं देख रहा था कि किस तरह से आप लड़कियों का हौसला बढ़ा रहे थे। मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूं। आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।

कोच: सर शुक्रिया। लड़कियां इस वक्त बेहद भावुक हैं। मैं उनसे कह रहा हूं कि उन्होंने देश को प्रेरणा दी है। उन्होंने बहुत अहम काम किया है और उन्हें इसका जश्न मनाना चाहिए। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर।

मोदी: थैंक यू, थैंक यू।

भारतीय पुरुष टीम को दी थी PM ने बधाई

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल बाद मेडल का सूखा खत्म कर दिया है। कैप्टन मनप्रीत की टीम ने जर्मनी को 5-4 से मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद देशभर में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में मौजूद टीम से जीत के तुरंत बाद मोबाइल पर बात की थी। मोदी ने कहा था- मनप्रीत बहुत-बहुत बधाई। आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई। आपने बहुत गजब किया है और पूरा देश आप पर नाज कर रहा है। फिर भी आपकी आवाज बहुत धीमी आ रही है।

यूपी चुनाव की तैयारी? 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, आज मुफ़्त भोजन पाने वालों से योगी की मौजूदगी में बात

 

यूपी चुनाव की तैयारी? 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, आज मुफ़्त भोजन पाने वालों से योगी की मौजूदगी में बात

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अयोध्या

प्रधानमंत्री आज यूपी में PMGKAY योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस दौरान अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे में बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्र के साथ मिलकर लगातार रणनीति बना भी रहे हैं और उसे अंजाम भी देते दिख रहे हैं।

कुछ इसी क्रम में पीएम मोदी 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 योजना को यूपी से लॉन्च करने वाले हैं। उज्ज्वला योजना की शुरूआत केंद्र ने उत्तरप्रदेश से ही की थी। इसके साथ ही आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से भी बात करेंगे। यूपी के इन लाभार्थियों से पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम के समय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी












पीएम यूपी के अयोध्या, बनारस, बहराइच, मुरादाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, बाराबांकी, शाहजहांपुर, कौशांबी और आगरा जिले के कुछ चुनिंदा राशन दुकानों पर मौजूद योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

पीएम यूपी के अयोध्या, बनारस, बहराइच, मुरादाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, बाराबांकी, शाहजहांपुर, कौशांबी और आगरा जिले के कुछ चुनिंदा राशन दुकानों पर मौजूद योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर पीएम ने कहा- “5 अगस्त को दोपहर 1 बजे मैं उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करूंगा। इस योजना से राज्य भर में लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।”

उधर यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूरी तैयारियां कर रखी है। इस कार्यक्रम के दौरान योगी खुद अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। यहां वो करीब 100 लोगों को राशन वितरित करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम को हर उचित दर की राशन दुकानों पर टीवी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के 80 लाख लोगों को लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है।












बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 अगस्त से लाभर्थियों को राशन वितरण किया जाएगा और इसी दिन अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पीएम ने गुजरात के लाभर्थियों से बात करते हुए कहा था कि दिवाली तक गरीबों को पेट भरने के लिए 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

गाजीपुर: तटवर्ती इलाकों में घुसा गंगा का पानी, एप्रोच मार्ग धंसने से गांवों का संपर्क टूटा

 गाजीपुर: तटवर्ती इलाकों में घुसा गंगा का पानी, एप्रोच मार्ग धंसने से गांवों का संपर्क टूटा

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से रेवतीपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया। लोगों ने कहा, तहसील आने-जाने के लिए अब 20 किलोमीटर अधिक घूमकर जाना पड़ेगा। 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाजीपुर

गंगा का जलस्तर बढ़ने से गाजीपुर में पुल का एप्रोच मार्ग धंस गया। इससे गांवों का संपर्क टूट गया है। रेवतीपुर क्षेत्र में गंगा का पानी घुसने से हसनपुरा व अठहठा के बीच पुलिया का एप्रोच धंस गया है। इससे स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित है। शुक्रवार सुबह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से रेवतीपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी घुस गया। 

हसनपुरा व अठहठा के बीच पुलिया का एप्रोच धंसा।


ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से पुल से संपर्क टूट गया। हसनपुरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि तहसील पर जाने के लिए यही संपर्क मार्ग था। अब टूट जाने से हम लोगों को तहसील आने-जाने के लिए 20 किलोमीटर अधिक घूमकर जाना पड़ेगा। 

ग्रामीणों का कहना है कि साल 2020 में इस सड़क को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी। लेकिन, शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया। कहा, अगर आवागमन की सुचारू व्यवस्था नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। 








वहीं, रास्ता बंद हो जाने की वजह से बीरउपुर, अठाहठा, हसनपुरा और नगदिलपुर के लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है। पुल के उस पार खेती होने से किसानों को समस्या हो रही है। पशुओं के चारा की व्यवस्था में समस्या आ रही है। सड़क धंसने की जानकारी मिलते ही अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी शालिग्राम मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह पुल दशकों पहले बना था। पुल को जोड़ने वाली सड़क का एप्रोच हट जाने की वजह से धंस गया है। इस सड़क को लेकर शासन को रिपोर्ट बनाकर तुरंत भेजा जाएगा। शासन का निर्देश आते ही तुरंत काम चालू कर दिया जाएगा। 

स्थानीय ऋषिकेश राय, जवाहीर राम, विजेंदर राम, बबन राम, संतोष राय, राजेंद्र गुप्ता और संतोष चौरसिया ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।


मिर्जापुर: दूसरे की जगह बीएड की प्रवेश परीक्षा देते युवक को डीएम ने पकड़ा

 मिर्जापुर: दूसरे की जगह बीएड की प्रवेश परीक्षा देते युवक को डीएम ने पकड़ा

सुबह नौ बजे से नगर के 13 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में डीएम ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मिर्जापुर








यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को सुबह की पाली में बीएड की प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। अधिकांश केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा शुरू की गई। इसी बीच दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहे युवक को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने जांच के दौरान पकड़ लिया। 

परीक्षा के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़।









मामला नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार की सुबह की पाली का है। जीतनारायण नाम का युवक ज्ञान सिंह यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था। उसके पास से ज्ञान सिंह यादव की आईडी, आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पाया गया है। डीएम ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा जिससे वह पकड़ में आ गया।









बता दें कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मिर्जापुर नगर के 13 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होना था। इसी बीच परीक्षा का जायजा लेने नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंचे।








 उन्होंने एक युवक से पूछताछ शुरू की तो वह घबराने लगा। आशंका हुई तो डीएम ने उनके कागजात की जांच की। इस दौरान पता चला कि जीतनारायण नाम का युवक ज्ञान सिंह यादव के नाम से परीक्षा दे रहा है।


400 सीट जीतेंगे इस बार – बोले अखिलेश यादव, बीजेपी नेता ने पूछा 3 क्यों छोड़ दिये, जवाब मिला – विपक्ष भी तो जरूरी है

 

400 सीट जीतेंगे इस बार – बोले अखिलेश यादव, बीजेपी नेता ने पूछा 3 क्यों छोड़ दिये, जवाब मिला – विपक्ष भी तो जरूरी है


By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश पॉलिटिक्स
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा पर निकलने से पहले सपा कार्यालय पर मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी 400 सीट जीतेगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 















उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में लगभग अभी एक साल का समय है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने यूपी की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। अपनी पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए नेता जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को घेरने के लिए अखिलेश ने साइकिल यात्रा की। उन्होंने साइकिल यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।












समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा पर निकलने से पहले सपा कार्यालय पर मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी 400 सीट जीतेगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता बीजेपी से नाराज है, सरकार ने जनता को धोखा दिया है। सपा प्रमुख के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री आशुतोष टंडन में अखिलेश यादव पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में 300 के पार सीटें लाएगी। साथ ही उन्होंने अखिलेश के 400 सीट लाने वाले बयान पर कहा कि 3 सीटें उन्होंने क्यों छोड़ दी है? इसी बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आशीष यादव नाम के ट्विटर यूजर ने इस खबर पर लिखा कि लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी है, इसलिए 3 सीटें आप लोगों के लिए छोड़ दी हैं। @Rameshy48039592 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि लोकतंत्र में विपक्ष ज़रूरी है, इसलिए 3 सीटें आप लोगों के लिए छोड़ दी हैं। जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 लाया लेकिन 3 सीट बीजेपी के लिए छोड़ दिया था।

टोक्यो ओलंपिक: मेरठ की प्रियंका गोस्वामी आज दिखाएंगी दम, मां-पिता बोले- मेडल का वादा करके गई है।

 

टोक्यो ओलंपिक:
 मेरठ की प्रियंका गोस्वामी आज दिखाएंगी दम, मां-पिता बोले- मेडल का वादा करके गई है।

मेरठ की प्रियंका टोक्यो ओलंपिक खेलने गई

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।टोक्यो

टोक्यो सवादाता। मेरठ की प्रियंका गोस्वामी आज टोक्यो ओलंपिक में 20 किमी पैदल चाल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रियंका के माता-पिता का कहना है कि बेटी मेडल का वादा करके गई है. वो अपना वादा जरूर निभाएगी।


गुरुवार, 5 अगस्त 2021

मा0 नगर विकास मंत्री ने लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर किया शुभारंभ



मा0 नगर विकास मंत्री ने लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर किया शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ। वैज्ञानिक विधि से होगा कूडा निस्तारण, आमजन को मिलेगी राहत- मा0 नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन जी लोहिया नगर प्लांट की सफलता के बाद एक अन्य प्लांट भी लगाया जायेगा- मा0 नगर विकास मंत्री लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन व प्रति घंटा होगा 30 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण-नगरायुक्त मा0 नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन जी द्वारा लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये वैज्ञानिक विधि से कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। 











उन्होने कहा कि कूडा निस्तारण प्लांट बन जाने से नगर निगम को कूडे के व्यवस्थित निस्तारण में सहायता मिलेगी तथा यहां इकट्ठा किये गये कूडे का सही प्रकार निस्तारण हो पायेगा। उन्होने कहा कि लोहिया नगर में इस प्लांट की सफलता के बाद एक अन्य प्लांट भी लगाया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कूडा निस्तारण प्लांट का मुआयना भी किया।









नगरायुक्त मनीष बंसल ने बताया कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्राप्त होने वाली कम्पोस्ट व अन्य चीजो का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कम्पोस्ट का उपयोग किसानो द्वारा भी किया जा सकता है। उन्होने कहा कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन व प्रति घंटा 30 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण किया जायेगा।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुनीता वर्मा, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शांडिलयान, सहायक नगरायुक्त ब्रज पाल सिंह, इन्द्र विजय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...