गुरुवार, 5 अगस्त 2021

मा0 नगर विकास मंत्री ने लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर किया शुभारंभ



मा0 नगर विकास मंत्री ने लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर किया शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

मेरठ। वैज्ञानिक विधि से होगा कूडा निस्तारण, आमजन को मिलेगी राहत- मा0 नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन जी लोहिया नगर प्लांट की सफलता के बाद एक अन्य प्लांट भी लगाया जायेगा- मा0 नगर विकास मंत्री लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन व प्रति घंटा होगा 30 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण-नगरायुक्त मा0 नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन जी द्वारा लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये वैज्ञानिक विधि से कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। 











उन्होने कहा कि कूडा निस्तारण प्लांट बन जाने से नगर निगम को कूडे के व्यवस्थित निस्तारण में सहायता मिलेगी तथा यहां इकट्ठा किये गये कूडे का सही प्रकार निस्तारण हो पायेगा। उन्होने कहा कि लोहिया नगर में इस प्लांट की सफलता के बाद एक अन्य प्लांट भी लगाया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कूडा निस्तारण प्लांट का मुआयना भी किया।









नगरायुक्त मनीष बंसल ने बताया कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्राप्त होने वाली कम्पोस्ट व अन्य चीजो का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कम्पोस्ट का उपयोग किसानो द्वारा भी किया जा सकता है। उन्होने कहा कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन व प्रति घंटा 30 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण किया जायेगा।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुनीता वर्मा, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शांडिलयान, सहायक नगरायुक्त ब्रज पाल सिंह, इन्द्र विजय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...