शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

यूपी चुनाव की तैयारी? 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, आज मुफ़्त भोजन पाने वालों से योगी की मौजूदगी में बात

 

यूपी चुनाव की तैयारी? 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, आज मुफ़्त भोजन पाने वालों से योगी की मौजूदगी में बात

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अयोध्या

प्रधानमंत्री आज यूपी में PMGKAY योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस दौरान अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे में बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्र के साथ मिलकर लगातार रणनीति बना भी रहे हैं और उसे अंजाम भी देते दिख रहे हैं।

कुछ इसी क्रम में पीएम मोदी 10 अगस्त को उज्ज्वला-2 योजना को यूपी से लॉन्च करने वाले हैं। उज्ज्वला योजना की शुरूआत केंद्र ने उत्तरप्रदेश से ही की थी। इसके साथ ही आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से भी बात करेंगे। यूपी के इन लाभार्थियों से पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम के समय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी












पीएम यूपी के अयोध्या, बनारस, बहराइच, मुरादाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, बाराबांकी, शाहजहांपुर, कौशांबी और आगरा जिले के कुछ चुनिंदा राशन दुकानों पर मौजूद योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

पीएम यूपी के अयोध्या, बनारस, बहराइच, मुरादाबाद, गोरखपुर, हमीरपुर, बाराबांकी, शाहजहांपुर, कौशांबी और आगरा जिले के कुछ चुनिंदा राशन दुकानों पर मौजूद योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे।

इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर पीएम ने कहा- “5 अगस्त को दोपहर 1 बजे मैं उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करूंगा। इस योजना से राज्य भर में लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं।”

उधर यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूरी तैयारियां कर रखी है। इस कार्यक्रम के दौरान योगी खुद अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। यहां वो करीब 100 लोगों को राशन वितरित करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम को हर उचित दर की राशन दुकानों पर टीवी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के 80 लाख लोगों को लाभ मिलने का दावा किया जा रहा है।












बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 अगस्त से लाभर्थियों को राशन वितरण किया जाएगा और इसी दिन अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पीएम ने गुजरात के लाभर्थियों से बात करते हुए कहा था कि दिवाली तक गरीबों को पेट भरने के लिए 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...