शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

मिर्जापुर: दूसरे की जगह बीएड की प्रवेश परीक्षा देते युवक को डीएम ने पकड़ा

 मिर्जापुर: दूसरे की जगह बीएड की प्रवेश परीक्षा देते युवक को डीएम ने पकड़ा

सुबह नौ बजे से नगर के 13 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में डीएम ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मिर्जापुर








यूपी के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को सुबह की पाली में बीएड की प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। अधिकांश केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा शुरू की गई। इसी बीच दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहे युवक को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने जांच के दौरान पकड़ लिया। 

परीक्षा के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़।









मामला नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार की सुबह की पाली का है। जीतनारायण नाम का युवक ज्ञान सिंह यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था। उसके पास से ज्ञान सिंह यादव की आईडी, आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पाया गया है। डीएम ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक घबराने लगा जिससे वह पकड़ में आ गया।









बता दें कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मिर्जापुर नगर के 13 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होना था। इसी बीच परीक्षा का जायजा लेने नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंचे।








 उन्होंने एक युवक से पूछताछ शुरू की तो वह घबराने लगा। आशंका हुई तो डीएम ने उनके कागजात की जांच की। इस दौरान पता चला कि जीतनारायण नाम का युवक ज्ञान सिंह यादव के नाम से परीक्षा दे रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...