शनिवार, 24 जुलाई 2021

वेंक्टेश्वरा में गुरू पूर्णिमा पर यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन

 वेंक्टेश्वरा में गुरू पूर्णिमा पर यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन 

गुरू का स्थान भगवान से भी ऊपर- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एकदिवसीय ’’निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर’’ एवं यज्ञ, हवन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉक्टर सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने किया। शिविर में विभिन्न नेत्र रोगों के 278 मरीजो की जाँच कराकर निशुल्क दवाईयाँ वितरित की गयी।










 इस अवसर पर डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ सर्जन डॉ0 इकराम इलाही, डॉ0 अंचित, डॉ0 गार्गी, डॉ0 दिव्याश जोशी, डॉ0 प्रतीक बाजवा, डॉ0 अंजलि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, बालाजी मलयप्पन, विकास कौशिक, संजय तिवारी, मारूफ चौधरी, बृजपाल, पूजा, प्राची,आंचल,कविता, अरूण गोस्वामी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

वेंक्टेश्वरा में आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर संगौष्ठी

 वेंक्टेश्वरा में आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर संगौष्ठी

देश को आजाद कराने वाले महान क्रांतिकारी का देश सदैव ऋणी रहेगा- डॉ0 सुधीर गिरि

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




मेरठ। वेंक्टेश्वरा संस्थान में आज देश की आजादी के महानायक पं0 चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर एक संगौष्ठी का आयोजन किया गया। संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेटर नमन भारद्वाज एवं कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश की आजादी के महानायक चन्द्रशेखर आजाद के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि अग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की वो चिंगारी जलायी कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हो गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0 पीयूष पांण्डे, डा0 सतीश अग्रवाल, परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास कौशिक, एच0आर0 हेड शिवशंकर, मारूफ चौधरी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, अरूण  गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

बड़ी कार्रवाई: कुख्यात उधमसिंह को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

 बड़ी कार्रवाई: कुख्यात उधमसिंह को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 10 दिन पहले ही जेल से आया था बाहर

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मां और पत्नी ने उधम सिंह को बेकसूर बता कर पुलिस से उसे छोड़ने की मांग भी की। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि उधम सिंह ने गांव में बैंक कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी।

मेरठ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्या उधम सिंह को बैंक कर्मचारियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि शातिर अपराधी कुख्यात उधम सिंह दस दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। वहीं कुख्यात की मां और पत्नी भी उसे बेकसूर बता थाने पहुंच गई और उसे छुड़ाने की मांग की।











कुख्यात उधम सिंह को पुलिस ने गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उधम सिंह अपने गांव के ही बैंक कर्मचारियों को धमकी दी थी। शातिर अपराधी उधम सिंह 10 दिन पहले ही बाराबंकी जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था। वह अभी अपने गांव करनावल घर पर ही रह रहा था। 

गुरुवार को एसपी देहात और सीओ सरधना सरूरपुर थाना पुलिस के साथ उधम सिंह के गांव करनावल में पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। उधम सिंह की मां सुमित्रा और पत्नी चेयरमैन पुष्पा भी थाने में पहुंच गई।

मां और पत्नी ने उधम सिंह को बेकसूर बता कर पुलिस से उसे छोड़ने की मांग भी की। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि उधम सिंह ने गांव में बैंक कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी। बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। 

बता दें कि हाल ही में उधम सिंह ने राजनीति में आने का दावा किया था और कहा कि वह क्षेत्रवासियों की सेवा करना चाहता है। जेल से छूटे कुख्यात उधम सिंह ने राजनीति की बिसात बिछानी शुरू कर दी है। वहीं रंगदारी मांगने के सवाल पर कहा था कि अगर कोई मेरे नाम से रंगदारी मांगता है तो पुलिस को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। उधम सिंह ने अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो पुलिस मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। साथ ही कहा कि मुझे विश्वास है कि पुलिस मेरे खिलाफ अब फर्जी मुकदमे दर्ज नहीं करेगी।

योगेश भदौड़ा और उधम सिंह के बीच चली गैंगवार

कुख्यात योगेश भदौड़ा और उधम सिंह के बीच लंबी गैंगवार चली। करीब दस साल तक खूनखराबा हुआ। उधम सिंह पर गंभीर अपराधों की धाराओं में 45 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इनमें कई मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन भी हैं। दस दिन पहले उधम सिंह जमानत पर बाराबंकी जेल से बाहर आया है। उधम सिंह का कहना है कि अब उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह राजनीति में शामिल होकर ग्रामीणों की मदद करना चाहता है। 

उसकी पत्नी पुष्पा करनावल से चेयरमैन हैं। जेल में रहते ग्रामीणों ने उसकी पत्नी को जिताया। इसके बदले में अब वह ग्रामीणों की मदद करेगा। उधम सिंह का दावा है कि अब वह गांव में ही रहेगा और कोई अपराध नहीं करेगा, लेकिन पुलिस ने धमकी देने के मामले में उसे गुरवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 37 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं

 उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 37 नए संक्रमित मिले, एक भी मरीज की मौत नहीं

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम हो गया है। प्रदेश में अब संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.90 पहुंच गया है।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 37 संक्रमित मिले हैं। वहीं बुधवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 643 पहुंच गई है। 












स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 20213 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं तीन जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में दो, देहरादून में सात, हरिद्वार में चार, नैनीताल में 11, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व उत्तरकाशी में दो संक्रमित मिले हैं। 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341573 हो गई है। इनमें से 327558 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7357 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में ब्लैक फंगस से एक मौत  

प्रदेश में बुधवार को ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हुई है। नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज ने दमतोड़ा है। वहीं, तीन मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। कुल मरीजों की संख्या 548 हो गई है। अब तक 120 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश को मिले 38 हजार कोविड टीके

केंद्र से बुधवार को प्रदेश को 38 हजार कोविड टीके मिले हैं। प्रदेश के 383 केंद्रों पर 42 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र से 38 हजार कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही जिलों को भेजी गई है। बुधवार को पूरे प्रदेश में 42 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है।

वैक्सीन खत्म, टीकाकरण केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

रुड़की में कोरोना का टीका खत्म होने के चलते शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों पर फिर से सन्नाटा छाया रहा। सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश के चलते लोग टीका लगवाने पहुंचे तो निराशा हाथ लगी। टीका न लगने से ज्यादा लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा था कि वैक्सीनेशन नहीं होने की जानकारी एक दिन पहले तक चस्पा नहीं की जाती।

शहर में कुछ समय से टीकाकरण अभियान की गति पहले के मुकाबले आधी रह गई है। कुछ समय पहले 18 वर्ष आयु वालों के लिए बिना स्लॉट बुक कराए वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था के बाद युवाओं को बड़ी राहत मिल गई थी। इसके बाद से आए दिन सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो जाती है और लोगों को निराश लौटना पड़ता है। सेंटरों की संख्या भी 15 से घटकर तीन या चार रह गई है।

जहां एक तरफ युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बढ़ा है तो वहीं सेंटरों पर आए दिन सीमित मात्रा में वैक्सीन पहुंचने की समस्या आम हो गई है। बुधवार को भी शहर के किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ। यहां पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी।

दरअसल, बकरीद पर सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश था। बुधवार के नाते बाजार भी बंद था। ऐसे में लोग वैक्सीन लगवाने सेंटरों पर पहुंचे। शिव विहार निवासी अब्दुल और फैजान का कहना था कि दूसरी बार ऐसा हो रहा है, जब अवकाश के चलते वैक्सीन लगवाने पहुंचे और सेंटर बंद थे। अंबर तालाब निवासी सकील, मुस्तफा, इकराम, रज्जाक आदि का कहना था कि निजी कंपनी में काम करने के चलते उन्हें अवकाश नहीं मिलता।

आज बकरीद का अवकाश था तो वैक्सीन लगवानी चाही, लेकिन स्कूल नंबर 14 पर वैक्सीनेशन नहीं हो रहा था। रामनगर निवासी संजना और मालती का कहना था कि वैक्सीनेशन नहीं होने की जानकारी एक दिन पहले चस्पा नहीं करने से बड़ी दिक्कत आ रही है। सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता का कहना है कि मंगलवार देर शाम तक वैक्सीन आने की उम्मीद थी। इसलिए सेंटरों पर नोटिस चस्पा नहीं करवाया जा सका।


मोहाली: अस्थायी शिक्षकों की पुलिस से झड़प, बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में घुसे, आज होगी शिक्षा मंत्री से वार्ता

 मोहाली: अस्थायी शिक्षकों की पुलिस से झड़प, बैरिकेड तोड़कर चंडीगढ़ में घुसे, आज होगी शिक्षा मंत्री से वार्ता

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। चंडीगढ़


शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन की वजह से चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर लगभग दो घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। दोनों शहरों के अफसरों ने जब मोर्चा संभाला तो मामला सुलझा। स्थायी करने की मांग कर रहे पंजाब के तीन हजार शिक्षक मोहाली में जुटे थे। वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास का घेराव करने जा रहे थे। हालांकि चंडीगढ़ सीमा पर ही उन्हें रोक लिया गया। 

स्थायी करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अस्थायी शिक्षकों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास का घेराव करने निकले शिक्षकों की पहले पंजाब फिर चंडीगढ़ पुलिस से झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड भी तोड़ डाले। इस कारण चंडीगढ़ सीमा पर दो घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।














 
लंबे समय से संघर्ष कर रहे पंजाब के अस्थायी शिक्षकों ने मोहाली में शिक्षा विभाग के कार्यालय के आगे धरना देने के बाद मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास की तरफ कूच किया था। इस धरने में पूरे राज्य से तीन हजार से ज्यादा अस्थायी शिक्षक मोहाली पहुंचे थे। 

इन्हें रोकने के लिए मोहाली पुलिस ने डॉल्फिन चौक पर बैरिकेडिंग की थी। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस से धक्कामुक्की कर बैरिकेड्स तोड़ते हुए चंडीगढ़ में दाखिल हो गए। पुलिस का बल प्रयोग भी इन प्रदर्शनकारी अध्यापकों को नहीं रोक सका। उधर, चंडीगढ़ पुलिस ने अगले चौक पर बैरिकेडिंग की थी और इन्हें यहीं पर रोक दिया। 
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल खुद वहां मौजूद रहे। यहां से आगे न बढ़ पाने के कारण अध्यापक वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कई बार पुलिस और शिक्षकों के बीच टकराव के हालात पैदा हुए।

इस मौके पर चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, मोहाली के एसपी हरविंदर सिंह विर्क, डीएसपी दीप कमल और एसडीएम जगदीप सहगल ने शिक्षकों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन शिक्षक अपनी जिद पर अड़े रहे। इन अधिकारियों ने राज्य सरकार के आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर गुरुवार को बैठक का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद शाम चार बजे शिक्षकों ने धरना समाप्त किया। अगुवाई कर रहे दविंदर सिंह संधू, हरप्रीत कौर जालंधर, सतिंदर सिंह कंग और अजमेर सिंह औलख ने कहा कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को टालती आ रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आज होगी शिक्षकों की मुख्यमंत्री के सचिव से बैठक

कच्चे शिक्षकों की गुरुवार को 11 बजे शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार, शिक्षा सचिव और वित्त सचिव के साथ बैठक होगी। इन्हीं अधिकारियों के साथ 7 जुलाई को भी कच्चे शिक्षकों की बैठक हुई थी। जिसमें उनकी मांगों को कैबिनेट की बैठक में रखकर मंजूर करवाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन सरकार में चल रही उठापटक के चलते कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी। दविंदर सिंह संधू ने कहा कि गुरुवार की बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकला तो राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और पंजाब कांग्रेस की नवगठित टीम, जिसमें पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और चार अन्य कार्यकारी अध्यक्षों के घरों का घेराव शुरू किया जाएगा।

यूपी: मेडिकल कॉलेज में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रों में भारी आक्रोश, ढाई घंटे तक चला हंगामा, ये है पूरा मामला

 यूपी: मेडिकल कॉलेज में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रों में भारी आक्रोश, ढाई घंटे तक चला हंगामा, ये है पूरा मामला

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सहारनपुर


राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के साथ मारपीट की कोशिश की गई। वहीं आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

सहारनपुर के सरसावा में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट के विरोध में बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज से निकलकर सैकड़ों छात्रों ने अंबाला सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया और धरना देकर बैठ गए। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।














ये है मामला

सरसावा में पिलखनी स्थित शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। यह आक्रोश पुलिस की लापरवाही के कारण पैदा हुआ, क्योंकि मंगलवार शाम को हुई घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कारण आरोपी बुधवार शाम को भी आए और छात्रों पर हमले की कोशिश की गई।  
बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल हुईं। करीब 8:30 बजे से धरने पर बैठे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं से बात करने के लिए एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं एसपी देहात के सामने रखी। इसके बाद रात 11 बजे छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। जाम भी खुल गया है। रात साढ़े आठ बजे से प्रदर्शन के कारण लगे जाम में करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई थी।

दरअसल, मंगलवार शाम को मेडिकल कॉलेज के बाहर रेस्टोरेंट पर छात्रा से बाहरी लड़कों ने अभद्रता की थी। अन्य छात्रों द्वारा विरोध करने पर विवाद हुआ था और आरोपी डंडे और चाकू आदि लहराकर धमकी देकर चले गए थे। इस घटना की सूचना मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज की चौकी पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। 

यही वजह थी कि बुधवार शाम जब कुछ छात्र रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे थे, तभी आरोपी दर्जनभर युवक आए और छात्रों पर हमले की कोशिश की गई। गुस्साए छात्रों का कहना था कि यदि मंगलवार शाम हुई घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो, बुधवार को आरोपियों का यह दुस्साहस नहीं होता। रात करीब दस बजे तक धरना जारी रहा और पुलिस द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास चलता रहा। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 

छात्रों द्वारा हाईवे जाम करके प्रदर्शन करने की सूचना पर सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और सीओ अरविंद सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंचे। छात्रों से बात कर आरोपियों के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई का भरोसा दिया। छात्रों को आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज के गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकेट लगा दी जाएगी। 

कई घंटे बंद रहा यातायात 

पिलखनी में मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा जाम लगाने से अंबाला-सहारनपुर हाईवे पर कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। चूंकि सहारनपुर से अंबाला की तरफ इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही खूब होती है, इस कारण ट्रैफिक जाम भी हो गया। 
 
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने फोन पर बताया कि वे ट्रेन में सफर कर रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेंद्र बोरा कार्यवाहक प्राचार्य हैं। डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही मारपीट के विषय में मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र राणा को अवगत करा दिया था, हो सकता है उन्होंने मामले को गंभीरता से ना लिया हो।


योगी सरकार ने बनाया यूपी में एक लाख बीस हजार युवाओं को रोजगार देने का प्लान, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 

योगी सरकार ने बनाया यूपी में एक लाख बीस हजार युवाओं को रोजगार देने का प्लान, कैबिनेट ने दी मंजूरी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

योगी कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि अब हर ग्राम पंचायत का अपना भवन होगा और इसमें ग्राम प्रधान का कार्यालय होगा जिसमें इण्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर, स्कैनर आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। भवन निर्माण के बाद एक पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी, इससे करीब एक लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।







यूपी में 58189 ग्राम पंचायतें हैं और इसमें 33500 ग्राम पंचायतों में भवन बने हैं लेकिन अव्यवस्थित हैं । अब उनके मरम्मत और विस्तार के लिए हर ग्राम पंचायत को पौने दो लाख रूपये दिये जाएंगे और जहां भवन नहीं हैं वहां पंचायत भवन का निर्माण भी किया जाएगा। कैबिनेट ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय की स्थापना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम डाटा इण्ट्री आपरेटर के चयन और इनकी तैनाती तथा इन पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग, मनरेगा, ग्राम निधि, और अन्य योजनाओं के प्रशासनिक मद में अनुमन्य धनराशि से खर्च किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में 58, 189 ग्राम पंचायतें हैं मगर इन सभी में अपने कार्यालय भवन नहीं हैं। 33, 577 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन से पहले से बने हुए हैं और 24, 617 पंचायत घर निर्माणाधीन हैं। इन पंचायत भवनों में जरूरत के अनुसार मरम्मत और विस्तार भी किया जा रहा है

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...