गुरुवार, 22 जुलाई 2021

यूपी: मेडिकल कॉलेज में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रों में भारी आक्रोश, ढाई घंटे तक चला हंगामा, ये है पूरा मामला

 यूपी: मेडिकल कॉलेज में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रों में भारी आक्रोश, ढाई घंटे तक चला हंगामा, ये है पूरा मामला

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सहारनपुर


राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के साथ मारपीट की कोशिश की गई। वहीं आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

सहारनपुर के सरसावा में बाहरी तत्वों की गुंडगर्दी, छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट के विरोध में बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज से निकलकर सैकड़ों छात्रों ने अंबाला सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया और धरना देकर बैठ गए। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।














ये है मामला

सरसावा में पिलखनी स्थित शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। यह आक्रोश पुलिस की लापरवाही के कारण पैदा हुआ, क्योंकि मंगलवार शाम को हुई घटना पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कारण आरोपी बुधवार शाम को भी आए और छात्रों पर हमले की कोशिश की गई।  
बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल हुईं। करीब 8:30 बजे से धरने पर बैठे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं से बात करने के लिए एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं एसपी देहात के सामने रखी। इसके बाद रात 11 बजे छात्र-छात्राओं का धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। जाम भी खुल गया है। रात साढ़े आठ बजे से प्रदर्शन के कारण लगे जाम में करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई थी।

दरअसल, मंगलवार शाम को मेडिकल कॉलेज के बाहर रेस्टोरेंट पर छात्रा से बाहरी लड़कों ने अभद्रता की थी। अन्य छात्रों द्वारा विरोध करने पर विवाद हुआ था और आरोपी डंडे और चाकू आदि लहराकर धमकी देकर चले गए थे। इस घटना की सूचना मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज की चौकी पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। 

यही वजह थी कि बुधवार शाम जब कुछ छात्र रेस्टोरेंट पर खाना खा रहे थे, तभी आरोपी दर्जनभर युवक आए और छात्रों पर हमले की कोशिश की गई। गुस्साए छात्रों का कहना था कि यदि मंगलवार शाम हुई घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो, बुधवार को आरोपियों का यह दुस्साहस नहीं होता। रात करीब दस बजे तक धरना जारी रहा और पुलिस द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास चलता रहा। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी 

छात्रों द्वारा हाईवे जाम करके प्रदर्शन करने की सूचना पर सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और सीओ अरविंद सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंचे। छात्रों से बात कर आरोपियों के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई का भरोसा दिया। छात्रों को आश्वासन दिया कि मेडिकल कॉलेज के गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पिकेट लगा दी जाएगी। 

कई घंटे बंद रहा यातायात 

पिलखनी में मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा जाम लगाने से अंबाला-सहारनपुर हाईवे पर कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। चूंकि सहारनपुर से अंबाला की तरफ इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही खूब होती है, इस कारण ट्रैफिक जाम भी हो गया। 
 
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने फोन पर बताया कि वे ट्रेन में सफर कर रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेंद्र बोरा कार्यवाहक प्राचार्य हैं। डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही मारपीट के विषय में मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र राणा को अवगत करा दिया था, हो सकता है उन्होंने मामले को गंभीरता से ना लिया हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...