सोमवार, 5 जुलाई 2021

यूपी: पीएम मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, पुत्र राजवीर को कॉल कर जाना हालचाल

 यूपी: पीएम मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, पुत्र राजवीर को कॉल कर जाना हालचाल

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। यूपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनके पुत्र को फोन किया और मुख्यमंत्री योगी से सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही।
अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर को फोन कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। कल्याण सिंह लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है।
बता दें कि कल्याण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका ब्लड प्रेशर व हृदय की गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर कम है। लोगों को पहचानने में समस्या है। ऐसे में उन्हें रविवार शाम लोहिया संस्थान से रेफर कर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात कर हालचाल लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई। इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है।

लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को एंटीबायोटिक्स सहित अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। सेपस्सि के अन्य पैरामीटर भी सामान्य हो गए। मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमान का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को शाम 5.30 बजे भर्ती कराया गया है। उनके उपचार में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसरों की टीम लगी हुई है। उनका रक्तचाप व हृदय गति सामान्य है। चैतन्यता की कमी है। वह आईसीयू में हैं। जांच चल रही है।



रविवार, 4 जुलाई 2021

राष्ट्रीय मानव एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचा

 राष्ट्रीय मानव एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

दिल्ली । राष्ट्रीय मानव एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल सर संस्थापक सुनील जैनवाल जी के निर्देश अनुसार गाजीपुर बॉर्डर ऊंचा जिसमें संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान महानगर अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह मंडल प्रभारी सुधीर महल विधानसभा किठौर उपाध्यक्ष कपिल जैनवाल दिल्ली प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कविता चौहान जी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता की संघ के मंडल अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।






  30 जून2021को जो घटनाक्रम गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ वह बहुत ही सुनियोजित तरीके से हुआ है ऐसा हमारा मानना है । और जो भी घटनाक्रम हुआ है वह एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुआ आप ध्यान दें कि हमारे देश का किसान भाई पिछले आठ नौ महीनों से एमएसपी तथा कृषि से जुड़े और कानूनों को लेकर धरने पर बैठा हुआ है और इस अंतराल में बीजेपी का एक भी नेता गाजीपुर बॉर्डर पर अपना स्वागत समारोह नहीं कराता नाही उस रास्ते से अपना काफिला लेकर निकलता है । जबकि बीजेपी ने एक से बढ़कर एक कद्दावर नेता है । फिर भी उन लोगों में जिगर नहीं था कि वह लोग गाजीपुर बॉर्डर से अपना काफिला निकाले क्योंकि उन्हें मालूम था कि इधर से निकलना या अपना स्वागत कराना किसानों के जलते जिगर पर नमक छिड़कना होगा जिसका खामियाजा उठाना महंगा पड़ेगा।




वाल्मीकि समाज के अमित वाल्मीकि को प्रदेश मंत्री बनाकर उनका स्वागत समारोह गाजीपुर बॉर्डर पर सुनिश्चित करना यह बहुत ही विचारणीय विषय है । जिसको लेकर कई न्यूज़ चैनल बहुत से नेता इस पूरे मुद्दे को किसानों का एवं वाल्मीकि समाज का विवाद साबित करने पर लगे हैं।  जब कि यह बहुत ही गलत और निंदनीय है वाल्मीकि समाजआज वह समाज नहीं रहा है । जो किसी के भी बहकावे में आकर बिना सही गलत की पहचान किए किसी भी मुद्दे पर यूं ही किसी के सामने आए वह समय और था । जब वाल्मीकि बब्बर शेरों को मौसमी हिंदू बनाकर मुसलमान भाइयों से लड़ वाया जाता था । ध्यान रखना अमित वाल्मीकि से पूरे समाज का नेतृत्व जोड़ना बहुत ही गलत होगा आपने देखा होगा।  हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा के साथ इतना दूर व्यवहार दुराचार करने के उपरांत यूपी के शासन प्रशासन की निगरानी में उस गरीब वाल्मीकि समाज की बेटी का अंतिम संस्कार तो इसे नहीं कहा जा सकता । उसे बड़ी क्रूरता के साथ रात को 12:00 बजे मिट्टी का तेल डालकर जला दिया जाता है ।




क्या बाल्मीकि समाज इस बात को भुला सकता है कि हमारी बेटी के साथ इन्ना इतना अन्याय अत्याचार जब हो रहा था । तो वाल्मीकि समाज के वह लोग जो बीजेपी सरकार में अपने आप को नेता समझते हैं ।  न लोगों ने एक बार भी समाज का ध्यान समाज की बेटी का ध्यान किया । तो क्या समाज ऐसे नेताओं को अपना नेता स्वीकार करेगा कदापि नहीं करेगा। वाल्मीकि समाज उन नेताओं को अपना नेता या अपना नेतृत्व स्वीकार करेगा जो वाल्मीकि समाज के सुख में ना सही दुख में खड़ा नजर आएगा । और ऐसे संकट में ऐसी बुरी परिस्थिति में किसान का बेटा जयंत चौधरी उस समाज का बेटा चंद्रशेखर रावण उस समाज का बेटा विपिन मनोटीया किशोर वाल्मीकि मानवतावादी सिद्धांतों को मानने वाले राष्ट्रीय मानव एकता संघ के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार उस मनीषा बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मौजूदा सरकार की तानाशाही का शिकार हो रहे थे । पुलिस की लाठियों का लोहा ले रहे थे । इसलिए मैं अपने सभी किसान भाइयों को अपने राष्ट्रीय मानव एकता संघ के माध्यम से यह बता देना चाहता हूं कि हम सब गरीब मजदूर किसान एक हैं एक रहेंगे । हमें कोई भी संकुचित सोच का व्यक्ति लड़ा नहीं सकता कैसे भूल जाएगा। गरीब समाज की आज उनके बच्चों के मुंह से उनका निवाला छीना जा रहा है ।

उनके जवानों के हाथों से रोजगार छीना जा रहा है ।

कैसे भूलेंगे लोग की अनाप-शनाप देश के अंदर महंगाई बढ़ाकर देश के हर तबके को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।और कैसे भूलेंगे हम सब तानाशाही सरकार की तानाशाही की वजह से कितने अन्नदाताओं को हमने खोया है । देश की मौजूदा सरकार में सरकारी तंत्र पूंजीपतियों के यहां गुलाम बनकर काम कर रहे हैं मौजूदा सरकार में तानाशाही हो रही है ।

ऐसे में हम सब को एक साथ रहने की जरूरत है ।

चालाक लोगों की चालाकी में फंसने की जरूरत नहीं है । गरीब समाज का नेतृत्व बीजेपी का कोई नेता नहीं करता है । इस गरीब समाज का नेतृत्व उनके सामाजिक संगठन करते हैं । हम सब की एकता करती है । आप सब से मेरा निवेदन है किसी भी गोदी मीडिया चैनलों के बहकावे में ना आए ।

किसी भी चालाक नेता के बहकावे में ना आएं ।

देश की व्यवस्था को परिवर्तित करना होगा बहुत हो चुका लड़ना और लड़ाना अब बहुजन समाज देश का गरीब किसान मजदूर अनपढ़ गवार नहीं है । सब पढ़े लिखे हैं ,अच्छा और बुरा सब जानते हैं ।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ का निवेदन है। समाज में अमन शांति भाईचारे को बढ़ावा दें । जय जवान जय किसान जय भारत संघे शक्ति सर्वदा।।

लखनऊ: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, सीएम योगी व फिर रक्षा मंत्री राजनाथ ने लिया हालचाल

 लखनऊ: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, सीएम योगी व फिर रक्षा मंत्री राजनाथ ने लिया हालचाल

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

  संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह के अनुसार कल्याण सिंह की तबीयत स्थिर है। पिछले सप्ताह उनको लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। संस्थान में हुई जांच में यूरिया व क्रिएटिनिन बढ़ा है।











उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को शनिवार देर रात डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराना पड़ा। उनके शरीर मे सूजन शिकायत है। संस्थान में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह के अनुसार उनकी तबीयत स्थिर है। पिछले सप्ताह भी उनको लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। संस्थान में हुई जांच में यूरिया व क्रिएटिनिन बढ़ा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का हालचाल लेने के लिए डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। 
 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का हालचाल लेने के लिए डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे।

बीजेपी नेता कल्याण सिंह को शरीर में सूजन की शिकायत होने के बाद कल देर रात डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। pic.twitter.com/GRdXIq7FFG — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2021 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने भी अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह का हालचाल लिया।



पानी आपूर्ति सहीत विभिन्न मांगों को लेकर खंडोली निवासी युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया

 पानी आपूर्ति सहीत विभिन्न मांगों को लेकर खंडोली निवासी युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। पानी आपूर्ति सहीत विभिन्न मांगों को लेकर खंडोली निवासी युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया है मौके पर पुलिस बल के साथएडीएम सिटी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं आपको बता दें पिछले कई दिनों से खडोली गांव के लोग अपनी मांगे पूरी करने के लिए शिव चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं थे काफी बार यह मेरठ जिला अधिकारी के चक्कर भी काट चुके हैं मगर अब तक इनकी कोई भी मांगे पूरी नहीं हुई आज गांव का एक युवक पानी की टंकी पर चल गया उसका कहना है जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक मैं ऐसे ही टंकी पर चढ़ा दूंगा पुलिस प्रशासन उस युवक को मनाने का प्रयास कर रहा है आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या को सुन रहे हैं

राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री संजीव सिक्का ने दौराला मंडल के कम अपोजिट विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अधिकारीगण व ग्राम वासियों के साथ पौधारोपण किया

 राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री संजीव सिक्का ने दौराला मंडल के कम अपोजिट विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अधिकारीगण व ग्राम वासियों के साथ पौधारोपण किया

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











दिनांक 04/07/2021 को राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्री संजीव

गोयल सिक्का ने दौराला मंडल के कम्पोजिट विघालय सिवाया में आये हुये सभी सम्मानित अधिकारीगण व ग्रामवासियों के साथ पौधारोपण किया। सरकार द्वारा दिनांक 04/07/2021 को वृक्षारोपण जन आन्दोलन के तहत 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। माननीय राज्यमंत्री श्री संजीव गोयल सिक्का जी ने उपस्थित सभी सम्मानित ग्रामवासियों को कहा कि प्रकृति और पर्यावरण में समन्वय व संतुलन जीवन का आधार है। इनका संरक्षण हमारा दायित्व है। तथा वृक्ष ही जीवन है, माननीय राज्यमंत्री श्री संजीव गोयल सिक्का जी ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों से कोरोना वैक्सीन लगाने का तथा औरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया। साथ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ( मेरठ ) श्री अनिल कंसल जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ( दौराला ) श्री उदित बालियान जी, आयोजक खण्ड विकास अधिकारी ( दौराला ) श्री डॉ साजिद अहमद जी, विघालय प्रधानाचार्य श्रीमती उपासना शर्मा जी, सिवाया ग्राम प्रधान श्री कीरेंद्र सिंह जी, ग्राम सचिव श्री संदीप सिंह जी, श्री अजय वर्मा जी, श्री विजय बालियान जी, श्री लखमी सैनी जी, श्री अजय कुमार जी, श्री सुन्दर सेठी जी, आदि सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।

शनिवार, 3 जुलाई 2021

रिकार्ड तोड वोटों से विस चुनाव जीतेगी भाजपा: बासित अली

 रिकार्ड तोड वोटों से विस चुनाव जीतेगी भाजपा: बासित अली

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

-अपार चैम्बर में भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल ने किया स्वागत व सम्मान 

मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल की ओर से शनिवार को अपार चैम्बर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उप्र के नवनियुक्त अध्यक्ष कुंवर बासित अली का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।








इस अवसर पर कुंवर बासित अली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया है उस पर खरा उतरना ही उनकी पहचान होगी। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी रिकार्ड वोटों से जीतेगी तथा भाजपा की सरकार प्रदेश में दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि संगठन में सबको साथ लेकर चलेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने की। संचालन भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने किया। यहां उन्होंने बासित अली को विश्वास दिलाया कि 










अल्पसंख्यक समाज हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बुढ़ाना गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष अपार मेहरा,हाजी इमरान सिद्दीकी,सबिया खान,मुख्तयार अली गुड्डु, अफजाल कुरैशी,दानिश खान, नासिर सैफी,राहुल लोधी,जाफर मेहंदी,रिंकु कुमार,राशिद अली एडवोकेट,फुरकान शेख,फारुख अंसारी,डॉक्टर शालिनी,दीपक कुमार,महमूद अली खान,आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

दिल्ली : कनॉट प्लेस के पांच सितारा होटल में युवती से दुष्कर्म, पीड़िता सदमे में

 दिल्ली : कनॉट प्लेस के पांच सितारा होटल में युवती से दुष्कर्म, पीड़िता सदमे में

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली

आरोपी व्यवसायी ने नशीला पदार्थ पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी गोरखपुर,यूपी का व्यवसायी है
कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की

कनॉट प्लेस के जी-ब्लॉक में स्थित पांच सितारा होटल में एक ईवेंट मैनेजर युवती के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की आरोपी से दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी और वह युवती को खाना खिलाने के बहाने होटल में लाया था।
आरोपी गोरखपुर, यूपी का व्यवसायी है। कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद पीड़िता सदमे में चली गई है। पुलिस ने उसकी काउसलिंग कराई है। 











नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित युवती (26) मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। वह पीआर कंपनी में ईवेंट मैनेजर हैं। युवती की फेसबुक के जरिए गोरखपुर, यूपी के व्यवसायी पीयूष से दोस्ती हुई थी।

फेसबुक के जरिए जान-पहचान होने पर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए और फिर फोन पर बात करने लगे। फोन पर बात करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपी युवती को जी-ब्लॉक, कनॉट प्लेस में स्थित पांच सितारा होटल में ले गया। 

युवती ने कनॉट प्लेस थाने में दी शिकायत में कहा है आरोपी उसे खाना खिलाने के बहाने होटल में ले गया। यहां पर उसने पहले तो शादी का झांसा दिया और फिर पेयजल में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

मेडिकल जांच में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक (25) की तलाश की जा रही है। आरोपी युवक गोरखपुर,यूपी का रहने वाला है। एक टीम गोरखपुर भेजी गई है। आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...