रविवार, 4 जुलाई 2021

राष्ट्रीय मानव एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचा

 राष्ट्रीय मानव एकता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर किसानों को समर्थन देने के लिए पहुंचा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

दिल्ली । राष्ट्रीय मानव एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल सर संस्थापक सुनील जैनवाल जी के निर्देश अनुसार गाजीपुर बॉर्डर ऊंचा जिसमें संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार जिला उपाध्यक्ष दीपक चौहान महानगर अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह मंडल प्रभारी सुधीर महल विधानसभा किठौर उपाध्यक्ष कपिल जैनवाल दिल्ली प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कविता चौहान जी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसान नेताओं से वार्ता की संघ के मंडल अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।






  30 जून2021को जो घटनाक्रम गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ वह बहुत ही सुनियोजित तरीके से हुआ है ऐसा हमारा मानना है । और जो भी घटनाक्रम हुआ है वह एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुआ आप ध्यान दें कि हमारे देश का किसान भाई पिछले आठ नौ महीनों से एमएसपी तथा कृषि से जुड़े और कानूनों को लेकर धरने पर बैठा हुआ है और इस अंतराल में बीजेपी का एक भी नेता गाजीपुर बॉर्डर पर अपना स्वागत समारोह नहीं कराता नाही उस रास्ते से अपना काफिला लेकर निकलता है । जबकि बीजेपी ने एक से बढ़कर एक कद्दावर नेता है । फिर भी उन लोगों में जिगर नहीं था कि वह लोग गाजीपुर बॉर्डर से अपना काफिला निकाले क्योंकि उन्हें मालूम था कि इधर से निकलना या अपना स्वागत कराना किसानों के जलते जिगर पर नमक छिड़कना होगा जिसका खामियाजा उठाना महंगा पड़ेगा।




वाल्मीकि समाज के अमित वाल्मीकि को प्रदेश मंत्री बनाकर उनका स्वागत समारोह गाजीपुर बॉर्डर पर सुनिश्चित करना यह बहुत ही विचारणीय विषय है । जिसको लेकर कई न्यूज़ चैनल बहुत से नेता इस पूरे मुद्दे को किसानों का एवं वाल्मीकि समाज का विवाद साबित करने पर लगे हैं।  जब कि यह बहुत ही गलत और निंदनीय है वाल्मीकि समाजआज वह समाज नहीं रहा है । जो किसी के भी बहकावे में आकर बिना सही गलत की पहचान किए किसी भी मुद्दे पर यूं ही किसी के सामने आए वह समय और था । जब वाल्मीकि बब्बर शेरों को मौसमी हिंदू बनाकर मुसलमान भाइयों से लड़ वाया जाता था । ध्यान रखना अमित वाल्मीकि से पूरे समाज का नेतृत्व जोड़ना बहुत ही गलत होगा आपने देखा होगा।  हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी मनीषा के साथ इतना दूर व्यवहार दुराचार करने के उपरांत यूपी के शासन प्रशासन की निगरानी में उस गरीब वाल्मीकि समाज की बेटी का अंतिम संस्कार तो इसे नहीं कहा जा सकता । उसे बड़ी क्रूरता के साथ रात को 12:00 बजे मिट्टी का तेल डालकर जला दिया जाता है ।




क्या बाल्मीकि समाज इस बात को भुला सकता है कि हमारी बेटी के साथ इन्ना इतना अन्याय अत्याचार जब हो रहा था । तो वाल्मीकि समाज के वह लोग जो बीजेपी सरकार में अपने आप को नेता समझते हैं ।  न लोगों ने एक बार भी समाज का ध्यान समाज की बेटी का ध्यान किया । तो क्या समाज ऐसे नेताओं को अपना नेता स्वीकार करेगा कदापि नहीं करेगा। वाल्मीकि समाज उन नेताओं को अपना नेता या अपना नेतृत्व स्वीकार करेगा जो वाल्मीकि समाज के सुख में ना सही दुख में खड़ा नजर आएगा । और ऐसे संकट में ऐसी बुरी परिस्थिति में किसान का बेटा जयंत चौधरी उस समाज का बेटा चंद्रशेखर रावण उस समाज का बेटा विपिन मनोटीया किशोर वाल्मीकि मानवतावादी सिद्धांतों को मानने वाले राष्ट्रीय मानव एकता संघ के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पवार उस मनीषा बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मौजूदा सरकार की तानाशाही का शिकार हो रहे थे । पुलिस की लाठियों का लोहा ले रहे थे । इसलिए मैं अपने सभी किसान भाइयों को अपने राष्ट्रीय मानव एकता संघ के माध्यम से यह बता देना चाहता हूं कि हम सब गरीब मजदूर किसान एक हैं एक रहेंगे । हमें कोई भी संकुचित सोच का व्यक्ति लड़ा नहीं सकता कैसे भूल जाएगा। गरीब समाज की आज उनके बच्चों के मुंह से उनका निवाला छीना जा रहा है ।

उनके जवानों के हाथों से रोजगार छीना जा रहा है ।

कैसे भूलेंगे लोग की अनाप-शनाप देश के अंदर महंगाई बढ़ाकर देश के हर तबके को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।और कैसे भूलेंगे हम सब तानाशाही सरकार की तानाशाही की वजह से कितने अन्नदाताओं को हमने खोया है । देश की मौजूदा सरकार में सरकारी तंत्र पूंजीपतियों के यहां गुलाम बनकर काम कर रहे हैं मौजूदा सरकार में तानाशाही हो रही है ।

ऐसे में हम सब को एक साथ रहने की जरूरत है ।

चालाक लोगों की चालाकी में फंसने की जरूरत नहीं है । गरीब समाज का नेतृत्व बीजेपी का कोई नेता नहीं करता है । इस गरीब समाज का नेतृत्व उनके सामाजिक संगठन करते हैं । हम सब की एकता करती है । आप सब से मेरा निवेदन है किसी भी गोदी मीडिया चैनलों के बहकावे में ना आए ।

किसी भी चालाक नेता के बहकावे में ना आएं ।

देश की व्यवस्था को परिवर्तित करना होगा बहुत हो चुका लड़ना और लड़ाना अब बहुजन समाज देश का गरीब किसान मजदूर अनपढ़ गवार नहीं है । सब पढ़े लिखे हैं ,अच्छा और बुरा सब जानते हैं ।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ का निवेदन है। समाज में अमन शांति भाईचारे को बढ़ावा दें । जय जवान जय किसान जय भारत संघे शक्ति सर्वदा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...