सोमवार, 5 जुलाई 2021

यूपी: पीएम मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, पुत्र राजवीर को कॉल कर जाना हालचाल

 यूपी: पीएम मोदी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित, पुत्र राजवीर को कॉल कर जाना हालचाल

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। यूपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनके पुत्र को फोन किया और मुख्यमंत्री योगी से सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही।
अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर को फोन कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। कल्याण सिंह लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है।
बता दें कि कल्याण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका ब्लड प्रेशर व हृदय की गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर कम है। लोगों को पहचानने में समस्या है। ऐसे में उन्हें रविवार शाम लोहिया संस्थान से रेफर कर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात कर हालचाल लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। उन्हें 21 जून को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान अनियंत्रित ब्लड शुगर एक्यूट, बैक्टीरियल पैरोटिसिस एवं सेपस्सि की शिकायत पाई गई। इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण होता है।

लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को एंटीबायोटिक्स सहित अन्य दवाएं देने पर संक्रमण कम हुआ। सेपस्सि के अन्य पैरामीटर भी सामान्य हो गए। मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया। इसी बीच तीन जुलाई को ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। माइनर हार्ट अटैक भी आया। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आरके धीमान का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को शाम 5.30 बजे भर्ती कराया गया है। उनके उपचार में संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसरों की टीम लगी हुई है। उनका रक्तचाप व हृदय गति सामान्य है। चैतन्यता की कमी है। वह आईसीयू में हैं। जांच चल रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...