सोमवार, 28 जून 2021

पूर्व IAS ने सीएम योगी और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के बाद अब यूपी भी खतरे में आ गया है।

 पूर्व IAS ने सीएम योगी और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के बाद अब यूपी भी खतरे में आ गया है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर ही ट्वीट करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है।











भारत में बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन इसकी आड़ में तमाम पार्टियां अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने में लगी हुई है। जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर ही ट्वीट करते हुए पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी हिंदू खतरे में आ गया है। भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा कि सिलेबस कोई भी हो, प्रश्न कैसा भी हो, भाजपा हर जगह एक ही उत्तर लिख कर आ जाती है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर भी उन्होंने टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश चुनाव तक अब नफ़रत फैलाने का कारोबार चरम पर रहेगा। दिल थाम कर बैठिए, अभी बहुत कुछ झेलना है।


सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा

 सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी

स्कूल में मुलायम सिंह यादव के टीचर रहे उदय प्रताप सिंह ने एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि सीओ के लड़के ने एक बार धमकी दे दी थी। जिसके बाद मुलायम को इसकी खबर दी गई और सीओ का ट्रांसफर हो गया था।












समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्कूल में पढ़ते हुए ही केंद्र की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। मुलायम के टीचर उदय प्रताप सिंह याद करते हैं कि वह अपने स्कूल के दिनों में ही ‘नेताजी’ बन गए थे। उनके साथ के छात्र उन्हें नेताजी कहकर बुलाते थे। कई बार स्कूल में ये सुनने पर अजीब लगा तो उदय प्रताप सिंह ने इसके बारे में क्लास में पूछ लिया तो उन्हें छात्रों ने बताया कि मुलायम राम मनोहर लोहिया के आंदोलन के साथ जुड़ गए हैं इसलिए सभी छात्र उन्हें ‘नेताजी’ कहते हैं।

बाबुल मैं तो चली,अपने पीय की गली

 बाबुल मैं तो चली,अपने पीय की गली

                  महिला काव्यमंच(मेरठ जिला इकाई

By - मेरठ ख़बर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी दिन रविवार शाम 4 बजे प्रारम्भ हुई । जिसमें अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतू सिंह राय मुख्य अतिथि के रूप में रहीं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ अंजू जैन विशिष्ट अतिथि रहीं । हाथरस इकाई की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, कासगंज इकाई की जिलाध्यक्ष अतिथि रहीं । मेरठ इकाई की जिलाध्यक्ष सुषमा "सवेरा "ने अध्यक्षता की भूमिका निभाते हुए बखूबी संचालन कर खूब तालिया बटोरी।  उपाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को गतियमान किया। नीतू सिंह राय ने अपना सम्बोधन देते हुए कुछ यूँ अपनी बत कही।                       दर्द सरेआम बिकता है यहाँ, साहित्य के बाजार में और औरत का

 दर्द का भाव तो सदा आसमान पर रहता है। अंजू जैन यूँ बोली - बनकर मशीन हमनें खोया सुकूँ अपना, दिन रात अब हमारे सिक्कों में ढल रहे हैं । सुषमा "सवेरा "ने विदाई गीत सुना सबको भावविभोर कर दिया । बाबुल मैं तो चल, अपने पीय की गली.... ना रुलाना, देखो देखो ना आँसू बहाना ।











  


सीमा शर्मा ने पढ़ा - मजबूत हैं दीवार मेरे होंसलों की, सुन जिंदगी तू गिरा ना पायेगी। 

पारुल ने कहा - आते जातते उस परेशानी पर, गढ़ दो अधखुले कंवलों के निशा!

नीलम मिश्रा  

का अंदाज कुछ यूँ रहा- सब कहते हैं नया लिखूँगी, मैं कहती हूँ जुदा लिखूँगी, आँसू से भीगा हो कागज फिर भी उसपे वफ़ा लिखूँगी।

 मुक्ता ने कहा- जरा ठहर जा ये दरिया रवानी लेके आई हूँ, चमन के रंग ओ बू की ये निशानी लेके आई हूँ। रेखा गिरीश ने पढ़ा-चलो शाम खुशनुमा यूँ बनाएं, सभी को सुने और अपनी सुनाएं। शुभम त्यागी का अंदाज कुछ यूँ रहा हैंं, कठिन है रास्ता मगर रुकना नहीं हैं, हमको जीवन पथ पर अब रुकना नहीं है। पूनम ने कहा कविता तुम्हें क्या सुनाऊँ कविता तो मुझे आती नहीं,तुम क्ष तो भावनाएं कागज पर उडेल डालूँ । सरोजिनी का निराला अंदाज यूँ था - ख़ुशी से मौत पे अहसान कर गये होते, वो दर्द था की हकीकत में मार गये होते।  नंदिनी बोली माटी हूँ मैं इस देश की माटी,कुमार की थपकी जब जब मिलती तब तब नये रूपों में धाती रेखा वाधवा ने पढ़ा नमन आज उन वीरों को जो लौट के घर ना आये हैं, हे मातृ शक्ति शत बार नमन नहीं तेरा दूध लजाये है। स्वाति ने कहा , मुस्कराकर दर्द भुलाकर रिश्तो में बंद उसकी दुनियाँ सारी, हर घर को रोशन करने वाली, वो शक्ति ही है नारी । चित्रा ने पढ़ा तुम प्रिये आराध्य मेरे मैं तेरी आराधना हूँ, अपर्णा की अंजुली में मैं समर्पित भावना हूँ। शोभा विजय ने पढ़ा जब मिला था  मुझको पदोन्नति का पैगाम संगीता आत्रेय, रचना वानिया,दर्शना, अलका गुप्ता आदि बहनों ने भी साथ दिया। अंत में सुषमा "सवेरा " ने सभी का आभार प्रकट किया।

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित

 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि  ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित

By - मेरठ खबर ( सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

--कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में वेंक्टेश्वरा ’’विम्स’’ हाॅस्पिटल को प्रभावी उपचार देकर सबसे अधिक स्वस्थ रिकवरी करने पर कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थय श्री जयप्रताप सिंह ने अवार्ड देकर किया सम्मानित

--हम सभी एकजुट होकर कोरोना की तीसरी लहर को भी हराने में कामयाब होगे- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला। (यू0पी0)

--डाॅ0 सुधीर गिरि की अनुपस्थिति में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने लिया अवार्ड 

मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक (एम0डी0) डाॅ0 सुधीर गिरि को कोविड की पहली एवं दूसरी जानलेवा लहर में संक्रमित मरीजो को प्रभावी उपचार देने एवं पैरामेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ऐजूकेशन व स्वास्थय सेवाऐ देने के लिए उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया है। डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक शानदार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। 









’’मेडिकल ऐक्सीलैन्स अवार्ड-2021 मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जब समाज एवं सरकार, मीडिया एवं आमजनमानस आपके कार्यो को रिकग्नाईज या उसको प्रशन्सित करता है तो आप और ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ अपने काम में जुट जाते है। उन्होने इस अवार्ड का श्रेय वेंक्टेश्वरा समूह की समर्पित टीम, डाॅक्टर्स/पैरामेडिकल्स  एवं नर्सिंग स्टाॅफ को दिया, जिन्होने दिन-रात बिना डरे, बिना रूके संक्रमितो को कुशल उपचार देकर उनकी स्वास्थ घर वापसी करायी। 







प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ’’विम्स’’ अपने समर्पित मेडिकल टीम के साथ कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी पूरी तरह लामबंद है, एवं उसके लिए जरूरी स्टाॅफ, चिकित्सा उपकरण एवं अन्य व्यवस्थाऐं जुटा ली गयी है। समूह चेयरमैन डाॅ0 गिरि को बधाई देने वालो में कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डाॅ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डाॅ0 प्रद्युम्मन सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित झा, मारूफ चैधरी, डाॅ0 योगेश्वर दत्त, नेहा बग्गा, अरूण कुमार गोस्वामी, रिहाना, शिखा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 27 जून 2021

कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।


 कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडेमी शिवलोक कंकर खेडा में,आज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें गत महीनों में समिति के दिवंगत सदस्यों एवं उनके परिजनों की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के प्रति सभी को सचेत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। यह समय-समय पर अपने रूप बदल रहा है।कोरोना वायरस का नया वैरिएंट "डेल्टा प्लस" पहले की अपेक्षा अधिक खतरनाक है,जो विशेष कर बच्चों को भी अपना निशाना बना सकता है। ऐसे में हमें पूरी सावधानी बरतनी है। लोगों को जागरूक करना है।मास्क लगाना ना भूलें ,समाजिक दूरी बनाये रखें। अपने परिवार के साथ साथ अपने गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों, परिचितों एवं सम्बन्धियों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह निश्चित है कि कोविड वैक्सीन ही हमें कोविड संक्रमण से बचा सकती है। इस कार्य में हमें सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एस एस त्यागी,चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, अजय मोहन शर्मा, हरपाल सिंह, दयाराम सैनी,एस के अरोरा, राजवीर जागिड, अनिल कान्त शर्मा, ठा जयवीर सिंह,सुमन मोहन गुप्ता,डा0एस पी सिंह, शशि बाला, आशा शर्मा, हेमलता यादव आदि उपस्थित रहे। 








महेन्द्र कुमार रस्तोगी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

महामारी से दिवंगत हुए साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि का आयोजन

 महामारी से दिवंगत हुए साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि का आयोजन


By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार   आज दिनांक 27/6/21 को दोपहर 12 बजे से संत विवेकानंद इण्टर कालेज में आदरनीय श्री मनोज शर्मा, प्रदेश महासचिव व डा० डी० के० पाल प्रदेश उपाध्यक्ष के संयुक्त निर्देशन में कोविड नियमों का पालन सभा करते हुए सभा हुई। सभा की अध्यक्षता श्री ओ० पी० आर्य व संचालन डा० डी० के० पाल ने किया। जिसमें महामारी के परिपेक्ष में वित्तविहीन विद्यलयों के समक्ष चुनोतियो पर चर्चा हुई व महामारी से दिवंगत हुए साथियों मौ० तैयब अली. श्री सुदीप शर्मा, श्री निर्दोष तिवारी व श्री सोनु शेखर व श्री मनोज शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 








वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्ष में सदस्यों के परामर्श पर जनपद कार्यकारिणी में कुछ परिवर्तन किया गया व रिक्त पदों कों सर्वसम्मति से मनोनयन द्वारा पूरित किया गया।

विवरण।

श्री ओ० पी० आर्य (संरक्षक)

श्री जितेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष (शिक्षक महासभा)

श्री संजय रस्तोगी जिलाध्यक्ष (प्रबंधक महासभा)

श्री सुनील रिझानी (जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य महासभा)

श्री पीतम सिंह महासचिव (शिक्षक महासभा)

श्री अशोक गुप्ता महासचिव (प्रबन्धक महासभा)

श्री भुवनेश वशिष्ठ महासचिव (प्रधानाचार्य महासभा)

श्री सुधीर कुमार उपाध्यक्ष (प्रधानाचार्य महासभा)

श्री अंकुर शर्मा उपाध्यक्ष (प्रबन्धक महासभा)

मो० दानिश अली संगठन सचिव (प्रबन्धक महासभा)


शेष सभी पदाधिकारी पूर्वत पदों पर बने रहेंगे।

                      आभार सहित।

                    डा० डी० के पाल

प्रदेश उपाध्यक्ष (शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश)

बुधवार, 23 जून 2021

मानव कल्याण का मार्ग है योग- डा. पौन चाय पिनया पौ



मानव कल्याण का मार्ग है योग- डा. पौन चाय पिनया पौ

By - मेरठ खबर (सह संपादक प्रवेश) कुमार रोहतगी।। मेरठ।।

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय की तथागत बुद्ध चेयर व महर्षि अरबिंदो सुभारती कॉलिज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस एवं विश्व बौद्ध महासंघ थाईलैंड ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय योग फोरम का ऑनलाइन आयोजन किया। कार्यक्रम के आरम्भ में बौद्ध विद्वान डा. चन्द्रकीर्ति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की।

फोरम का उद्घाटन थाइलैंड से विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष डा. पौन चाय पिनया पौ ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व के लिये यह बड़े सौभाग्य की बात है कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा तथागत बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए योग के महत्व को मानव कल्याण की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करुणा, प्रेम और दया बौद्ध धर्म और योग की मूल शिक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म और योग का उद्देश्य ज्ञानोदय है और इसी मार्ग द्वारा दुख से मुक्ति संभव है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय की तथागत बुद्ध चेयर व योग कॉलेज के सहयोग से विश्व बौद्ध महासंघ द्वारा योग का प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं दी।









कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि विश्व ने भारतीय संस्कृति के वरदान योग का महत्व समझते हुए इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से मानसिक एकाग्रता आती है और योग से ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों को रोकथाम करके स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय के खान पान एवं रोज़मर्रा की व्यस्तम ज़िदगी से मानव शरीर पर गलत प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है लेकिन योग एक ऐसी विधि है जिसके नियमित करने से शरीर रोग मुक्त हो जाता है।


सुभारती नेचुरोपैथी कॉलिज के प्राचार्य डा. अभय शंकरगौड़ा ने कहा कि योग आत्मा से परमात्मा के मिलन होने के साथ योग भारत की संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हमारी संस्कृति का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य लाभ पाने की ऐसी कुंजी है जो हमारे बीमार शरीर को रोग मुक्त करती है और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है जिससे मनुष्य अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि उक्त सभी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सुभारती विश्वविद्यालय के नेचुरोपैथी कॉलिज द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के सम्बन्ध में विभिन्न कोर्स संचालित किये जा रहे है एवं शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति को योग से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।


कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में योग ने यह साबित कर दिया है कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा से ही पूरे विश्व का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पहले से ही हेल्थ प्रमोटिंग के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहा जिसमें विशेष रूप से तथागत की शिक्षाआें के अनुपालन में योग को महत्व दिया जा रहा है। 


कार्यक्रम का संचालन थाइलैंड से डा. सुचादा ने किया। कार्यक्रम में 22 देशों के 500 से अधिक योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद आदि लोगो ने भाग लिया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...