मंगलवार, 1 जून 2021

उत्तरप्रदेशयूपी : लुटेरे अस्पतालों पर कार्रवाई, 10 के लाइसेंस निरस्त, 9 के खिलाफ एफआईआर; देखें पूरी लिस्ट

 

उत्तरप्रदेश

यूपी : लुटेरे अस्पतालों पर कार्रवाई, 10 के लाइसेंस निरस्त, 9 के खिलाफ एफआईआर; देखें पूरी लिस्ट











कोरोना काल में मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटा पैसा वसूलने और इलाज में लापरवाही समेत अन्य गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने प्रदेश के 10 अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जबकि 9 अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Bijnor : डीजे की आवाज कम करने को कहा तो दबंग पत्रकार ने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला

सरकार द्वारा अब इन अस्पतालों के सीएमओ और सबंधित जिले के जिलाधिकारियों से शीघ्र ही जवाब तलब की कार्रवाई की जाएगी। अगर मनमाने रेट वसूली मामले में ये अस्पताल दोषी पाए गये तो अस्पताल संचालकों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में हाहाकार मचा था। अस्पतालों में जगह नहीं थी, इसका फायदा उठाकर कुछ निजी अस्पताल संचालकों ने मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी रेट वसूले थे। साथ ही उन पर इलाज में लापरवाही बरतने, दुर्व्यवहार करने, ऑक्सीजन की कृत्रिम कमी बताने व अन्य अनियमितताओं के भी आरोप लगे थे।

प्रदेश के 33 जिलों से इस तरह की कुल 184 शिकायतें आईं थीं। इन शिकायतों की जब जांच की गई तो 68 शिकायतें सही पाई गईं। अब इन्हीं शिकायतों के आधार पर 117 मामलों में निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीं कई मामलों में अस्पतालों द्वारा मरीजों से वसूला गया ज्यादा पैसा भी लोगों को वापस कराया गया तो कई जगह लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गयी है।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.न अस्पतालों व नर्सिंग होम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत?

जिन अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है उनमें आजमगढ़, आगरा, औरैया, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, मेरठ, गाजियाबाद, भदोही, बुलंदशहर, गौतबुद्धनगर,मुजफ्फरनगर,बहराइच, बागपत, हापुड़,संभल, सहारनपुर, शामली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, इटावा,लखनऊ, खीरी,वाराणसी, जौनपुर, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज व रामपुर के अस्पताल शामिल हैं।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

  • आस्था अस्पताल, बस्ती (आरोपी जेल भेज  गए), शिवा अस्पताल बस्ती
  • बिल्लाह हॉस्पिटल बुलंशहर,
  • कृष्ण सुपर स्पेशलिटी, फैमली अस्पताल, तुलसी अस्पताल व फार्च्यून कानपुर
  • आस्था अस्पताल बाराबंकी
  • दिव्यांशु अस्पताल जौनपुर  
  • दो अपंजीकृत चिकित्सक, मेरठ


इन अस्पतालों को नोटिस, जांच व कार्रवाई

  • बस्ती – शिवा हॉस्पिटल, हैप्पी अस्पताल, आस्था हॉस्पिटल
  • आगरा– रवि हॉस्पिटल, आयुष्मान, हेरिटेज , शांतिदेवी इन्स्टीटयूट, रामरघु हास्पिटल, नयति हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल,सिनर्जी हॉस्पिटल, कमलेश टंडन नर्सिंग होम, यशवंत हॉस्पिटल
  • मुरादाबाद-ब्राइट स्टार
  • मेरठ– आस्था , भूपाल नर्सिंग होम
  • बुलंदशहर–  बिल्लाह हॉस्पिटल
  • शामली– दिव्या पैरामेडिकल व गंगा अमृत हॉस्पिटल
  • कानपुर– कृष्णा सुपर स्पेशयलिटी ,फैमली अस्पताल, तुलसी, फार्च्यून अस्पताल
  • कानपुर देहात– राजावत हॉस्पिटल
  • इटावा– दिव्यांशी हॉस्पिटल
  • भदोही–  जियाहार्ट केयर सेंटर, जीवन दीप

इनके खिलाफ हुआ एक्शन

  • मेरठ के एक निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
  • गाजियाबाद में एक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त व एक का स्थगित।
  • बुलंदशहर के एक प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला।
  • भदोही में निजी नर्सिंग होम ने ऑक्सीजन के नाम पर ज्यादा पैसा वसूला। उसे नोटिस देकर मांगा गया जवाब।

उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

















उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां


By -  प्रवेश कुमार रोहतगी।  सह संपादक       (मेरठ खबर)

 1 जून यानी आज से यूपी के 61 जिले अनलॉक (UP Unlock) हो रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने उन 61 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी है, जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। हालांकि, राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह पाबंदियां लागू रहेंगी। एक्टिव केस 600 से कम होने पर ये जिले अनलॉक हो जाएंगे।

ये मिलेगी छूट

  • सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत
  • निजी दफ्तर कोरोना के नियमों के साथ खोले जा सकेंगे
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
  • ये सब छूट केवल 600 से कम मरीजों वाले जिलों में है
  • वहीं मॉल, बार, होटल, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, जिम आदि को अभी खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी
  • शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • कंटेंमेंट जोन के बाहर सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। इनमें एक बार में सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं
  • यूपी ट्रांसपोर्ट की बसें चलेंगी। जितनी सीट उतने यात्री सफर कर सकते हैं, खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं 
  • रेस्टोरेंट्स में बैठ कर खाने की व्यवस्था बंद रहेगी, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति

ये रहेगी पाबंदियां

  • पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी
  • कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी
  • पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम के 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा
  • दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
  • ग्राहकों की भीड़ नहीं जुटने देंगे
  • सब्जी मंडियां खुली रहेंगी, लेकिन घनी आबादी में संचालित सब्जी मंडियों को खुले स्थान पर लगवाया जाएगा।

इन 14 जिलों को कोई राहत नहीं

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, गाजीपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी और गौतमबुद्धनगर जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी। हालांकि यहां इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। जिन जिलों को अनलॉक किया गया है अगर वहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस हुए तो स्वतः ही आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।

सोमवार, 31 मई 2021

व्यापारियों को तत्काल विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार। व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा

 व्यापारियों को तत्काल विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार। व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा

प्रवेश कुमार रोहतगी       (सह संपादक )          । मेरठ खबर ।

आज पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा के नेतृत्व में संगठन के मुख्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने मुख्यमंत्री तक व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को पहुंचाया पं0 आशु शर्मा ने बताया कि व्यापारियों की वर्तमान की दशा बेहद दयनीय है नोटबंदी जीएसटी तथा पिछले साल हुए लॉकडाउन की मार व्यापारी समाज अभी तक झेल रहा है पहले से ही टूटे व्यापारी समाज पर वर्तमान का लॉकडाऊन भारी पड़ गया है सभी प्रकार का टैक्स देने वाला व्यापारी समाज यह उम्मीद लिए बैठा था कि 1 जून से सरकार बाजार को खोलने का निर्णय लेगी और व्यापारियों के हितों मे घोषणा करेगी परंतु हमें निराशा हाथ लगी।

व्यापारियों की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए व्यापारी हित में निम्नलिखित मांग मान्य मुख्यमंत्री से की गई है।

1 व्यापारियों के हालात को देखते हुए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।

 2 मझोले व्यापारियों को तुरंत विशेष राहत पैकेज प्रदान करें सरकार

3 मझोले व्यापारियों का 5 लाख तक का विभिन्न सरकारी योजनाओं से लिया गया कर्ज तुरंत माफ किया जाए।

4 व्यापारियों को 20 लाख रुपए तक का लोन बिना बैंक गारंटी के सब्सिडी के आधार पर मिलना चाहिए जिससे व्यापारी अपने व्यापार को मजबूत कर सके।

5 व्यापारियों का वर्तमान में 3 महीने का बिजली का बिल तत्काल माफ होना चाहिए।

6 व्यापारियों का 3 महीने का सभी प्रकार का कमर्शियल टैक्स माफ होना चाहिए।

7 करोना महामारी मे शहीद व्यापारियो के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।










संगठन के मुख्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।

वर्तमान में व्यापारी पर सभी प्रकार की देनदारियां हैं बंद दुकानों का बिजली का बिल, बच्चों के स्कूल की फीस, स्टाफ की सैलरी, दुकानों का किराया,

पं0 आशु शर्मा ने कहां की सरकार वर्तमान में व्यापारियों की मदद करें तथा व्यापारियों को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें।

अन्यथा व्यापारियों के हितों में संगठन पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में आंदोलन चलाने को बाध्य होगा इस दौरान मुख्य रूप से मंजीत सिंह कौछड, मंडल प्रभारी धर्मेंद्र मलिक जिला अध्यक्ष विजय ओबरॉय, जिला महामंत्री शन्नी गुप्ता, महानगर संयोजक विजय राठी, महानगर अध्यक्ष नीरज कौशिक शहर अध्यक्ष हाजी शारिक, जिला सचिव मुकेश यादव महानगर अध्यक्ष युवा डॉ0 अलमास खान,आसिफ खान शहर प्रभारी संजय शर्मा शहर प्रभारी मंसुर भाई, खैरनगर अध्यक्ष अयूब कुरैशी, महानगर मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता केंट उपाध्यक्ष जतिन खुराना।

शनिवार, 22 मई 2021

लोकप्रिय अस्पताल ने गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को दिया जीवनदान।


लोकप्रिय अस्पताल ने गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को दिया जीवनदान।

By - मेरठ खबर       ।   सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी

मेरठ। कोरोना संक्रमण से जहां देश-दुनिया संकटमय जीवन व्यतीत कर रही है और हर कोई एक दूसरे से किनारा करता नज़र आ रहा है वहीं मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल ने मानव सेवा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गाज़ियाबाद निवासी रितेश कुमार गुप्ता को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाकर जीवनदान दिया है। लगातार 20 दिन भर्ती रहने के दौरान रितेश कुमार गुप्ता के साथ लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टरों की मेहनत रंग लाई और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये।

रितेश कुमार गुप्ता लोकप्रिय हॉस्पिटल से ठीक होकर घर लोटे

एसपी सिटी श्री विनीत भटनागर ने अपने गाज़ियाबाद निवासी मित्र  श्री रितेश कुमार गुप्ता को विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती होने के समय रितेश कुमार गुप्ता का आक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत से लगातार कम हो रहा था और सिटी स्कोर भी खराब आया। इन तमाम जटिलताओं का तुरन्त संज्ञान लेते हुए लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र के नेतृत्व में डा. तनुराज सिरोही, डा. दिव्यन्ती, डा.प्रत्युश, डा.जयदीप, डा. अतुल वर्मा, डा. परमजीत की टीम ने 24 घण्टे मेहनत करके संक्रमण के असर को खत्म किया।

 

लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने बताया कि गाज़ियाबाद निवासी श्री रितेश कुमार गुप्ता 20 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण  से ग्रस्त होकर गंभीर स्थिति में भर्ती हुए थे। जिसपर लोकप्रिय अस्पताल में उपलब्ध विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने दिन रात मेहनत करके श्री रितेश कुमार गुप्ता को जीवनदान दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान प्रतिदिन फिजियोथैरेपी के साथ नर्सिंग स्टाफ की देखभाल सहित अच्छा खाना उपलब्ध कराया गया। उन्हांने विशेष कहा कि लोकप्रिय अस्पताल की यहीं प्राथमिकता है कि मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर के लोगो को मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सीय सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएं। उन्होंने डा. तनुराज सिरोही, डा. दिव्यन्ती, डा.प्रत्युश, डा.जयदीप, डा. अतुल वर्मा, डा. परमजीत सहित नर्सिंग स्टाफ को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


अस्पताल से छुट्टी के समय श्री रितेश कुमार गुप्ता ने लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र सहित समस्त डाक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय अस्पताल पश्चिमी यूपी सहित दिल्ली एनसीआर का विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल है और जिस प्रकार डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने मानवीय संवेदनाओं के साथ सेवाभाव से उनका इलाज करके जीवनदान दिया है इसके लिये वह जीवन भर लोकप्रिय अस्पताल के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर एसपी सिटी श्री विनीत भटनागर ने भी लोकप्रिय अस्पताल को धन्यवाद दिया।

सुभारती मेडिकल कॉलिज ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वितरित किये मास्क


सुभारती मेडिकल कॉलिज ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वितरित किये मास्क

By - मेरठ खबर       ।   सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी



मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलिज द्वारा कोरोना महामारी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हेतु जनहित फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मास्क का वितरण किया गया।


सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव एवं कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल द्वारा किये जा रहे मास्क वितरण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पिछले वर्ष से लगातार कोरोना योद्धा के रूप में देश की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलिज एवं सुभारती अस्पताल ने अपने निजी प्रयासों से मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर की जनता को आपदा के समय में चिकित्सीय सेवाएं देकर जीवनदान देने का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने जनता से मास्क लगाने, हाथ धोने सहित कोरोना की समस्त सावधानियों का पालन करने की अपील की।



मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि सुभारती मेडिकल कॉलिज के सौजन्य से कोविड महामारी को मद्देनज़र रखते हुए कम्यूनिटी मेडिसन विभाग द्वारा मास्क का वितरण किया गया है। मास्क का वितरण शहीद भगत सिंह नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुल्तान नगर तथा कैप्टिन अब्दुल हमीद ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र खजूरी, परीक्षितगढ़ तथा शहरी व अन्य ग्रामीण क्षेत्र सहित सुभारती मेडिकल कालिज के स्टाफ को मास्क वितरण किये गये।

सुभरती मेडिकल कॉलेज पदाधिकारी ग्रामीणों को मास्क वितरण करते हुए।


कम्यूनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने बताया कि जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में  मास्क का वितरण किया गया है। जिसमें नगरीय सेन्टर पर प्रोफेसर डा. वर्षा चौधरी एवं ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. छवि किरण गर्ग ने ग्रामीण सेन्टर पर अपनी उपस्थित में आगुंतक लोगों को मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा मास्क वितरित किये। वहीं खजूरी के ग्रामीण सेन्टर पर एम.एस.डब्लू. मौ. फरहत ने ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर उनको मास्क लगाने का सही तरीका बताया तथा ग्रामवासियों को वितरण हेतु मास्क दिये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रावासियों ने सुभारती मेडिकल कॉलिज के द्वारा कोरोना आपदा के बीच किये गये सेवा भाव के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जनहित फाउण्डेशन की निदेशिका अनीता राणा, डा.बबीता, मि. विरेन्द्र, मि. विमल मि. अर्जुन, मि. रमेश का विशेष योगदान रहा।

शुक्रवार, 21 मई 2021

प्रगति के लालच में प्रकृति को ना भू

 प्रगति के  लालच  में प्रकृति को ना भूलें

मित्रों हम सब चाहते हैं 🎖प्रगति 🎖प्रगति 🎖प्रगति

और इस पथ पर हमें चलने लायक बनाती है 

🎄प्रकृति 🎄प्रकृति 🎄प्रकृति

By - मेरठ खबर  ( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी - देश


मेरे देश मेरे भारत वासियों  राष्ट्रीय मानव एकता संघ आपसे निवेदन करता  है । मित्रों आज हमारा भारत हमारे भारत की जनता हमारे भाई  बंधुओं ने इस महामारी  कोरोना की चपेट में आकर बहुत से अपनों को खोया है! जिसकी भरपाई होना असंभव है , लेकिन मेरे मित्रों हमें यह भी विचार ना चाहिए ।


 यदि दुख है तो दुख का कारण भी है और यदि दुख का कारण मिले तो उसका निवारण भी संभव है। मेरे देशवासियों आज हम सब दिन-रात हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं ,यानी के प्रगति की तरफ बढ़ रहे हैं !लेकिन यह बड़े-बड़े मोबाइल बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी मशीनरी हमारी सच्चे मायने में प्रगति नहीं ।

इस प्रगति के चक्कर में हम सब ने सर्व शक्तिमान प्रकृतिके* साथ बहुत बड़े पैमाने पर खिलवाड़ किया है ,और यह खिलवाड़ कुछ लोगों ने किया है अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु लेकिन इसका खामियाजा संपूर्ण मानव जाति को भुगतना पड़ा है ।जैसेआपने देखा होगा, आपने महसूस भी किया होगा, कि आज कोरोना महामारी में हमारे भाई बंधु हमारे देश के लोग प्रकृति की देन ऑक्सीजन पान के लिए तड़प तड़प कर मर गए। मित्रों  यह सब क्यों हुआ  कैसे हुआ यह आप भी जानते हैं । 

जिस तरह से  कारपोरेट घराने के पूंजीपति लोग   जल जंगल जमीन को खत्म करते जा रहे हैं । वृक्षों को कटवाया जा रहा है और आज उन असंख्य उर्जा से भरपूर ऑक्सीजन से भरपूर वृक्षों की कमी के कारण भारत के अंदर त्राहिमाम मच गया।

*राष्ट्रीय मानव एकता संघ* इस पर ज्यादा कुछ ना कहते हुए केवल अपने देश के लोगों को समझने के लिए   

यह कहना  चाहता है ,भाइयों यदि आने वाली नस्लों को स्वस्थ देखना चाहते हो तो प्रकृति को अपने दोनों हाथों से संभाल लो और वह कैसे समलेगी वह समलेगी प्रत्येक भारतवासी यह  संकल्प करें ।

मुझे अपने हिस्से के पांच वृक्ष रोपण करने हैं और उन्हें इस तरह  पाले जिस तरह हम अपने बच्चों की परवरिश कर के उन्हें एक अच्छा वातावरण देकर उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं ठीक उसी तरह उन पांच वृक्षों को सीचकर हम अपनी आने वाली नस्लों को बचा सकते हैं और अपनी भूल को सुधार सकते हैं

भारतसरकार से भारत के प्रधानमंत्री से प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से यह अपील करता हूं। कि वह इस मानसून सत्र के आने से पहले समस्त संस्थाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर देश को हर मुश्किल से बचाने के लिए।

देश के हर नागरिक जीव - जंतु को बचाने के लिए अत्यधिक पौधारोपण  करावे । जिसमें बोधि वृक्ष पीपल वटवृक्ष नीम वृक्ष का रोपण करा कर देश को पुनः हरा भरा स्वच्छ स्वस्थ बनाने की कृपा करें।और यदि सरकार ऐसा करने में असमर्थ है तो राष्ट्रीय मानव एकता संघ पहल करेगा। देश के कोने कोने में लोगों को जागरूक करेगा। वह अपने आने वाली नस्ल को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण करें।

 मेरे  देशवासियो कोरोनावायरस से हमें एक  सीख भी मिलती है

और वह यह कि हमारे भारत देश मेंअसमानता कि छुआछूत की कुंठित मानसिकता के लोग बड़े पैमाने पर रहते हैं । जो किसी को जाति के नाम पर किसी को धर्म के नाम परअछूत मानते हैं ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं। महसुस करो छुआछूत के संक्रमण को आप मात्र 2,02-21मैं झेल कर दुखी पीड़ित लाचार असहाय हो गए हो । तो सोचो जिन लोगों ने इस छुआछूत के संक्रमण को हजारों हजारों वर्षों से झेला है ।उनके मन मस्तिष्क पर तुम्हारी छुआछूत का प्रभाव कितना गहरा पड़ा होगा।


 मैं उन लोगों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि वह लोग इस महामारी से कुछ सीख ले मानव मानव से प्रेम करें मानव मूल्यों की रक्षा करें। बहन बेटियों की सुरक्षा करें जातिभेद धर्म भेद से ऊपर उठकर हमें मानवतावाद को अपनाना ही होगा। आप सबके लिए मंगल कामना करते हुए आपसे पुनः निवेदन करता हूं अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करें ।

 हमें प्रगति की ही नहीं प्रकृति की भी जरूरत है।और यदि हमारे साथ प्रकृति है तो प्रगति हमसे दूर नहीं हो सकती

आपका अपना

सुनील जैनवाल

संस्थापक

राष्ट्रीय मानव एकता संघ

बुधवार, 19 मई 2021

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

 

कोरोना से उबरने के 3 महीने बाद लगेगा टीका, जानें केंद्र की नई गाइडलाइंस की अहम बातें

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in देश

नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ( NEGVAC ) की वैक्सीनेशन को लेकर की गई नई सिफारिशों को सरकार ने मान लिया है। अब कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्ति को 3 महीने बाद वैक्सीन की डोज दी जा सकेगी। इससे पहले नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (NTAGI) ने सुझाव दिया था कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाना चाहिए। 

UP में ब्लैक फंगस का कहर : मिल चुके 102 मरीज, 15 की मौत; मेरठ में सबसे ज्यादा 50 इन्फेक्टेड

वहीं, दूध पिलाने वाली मां को भी टीका लगाया जा सकेगा। वैक्सीनेशन से पहले किसी व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कोरोना टीकाकरण पर NEGVAC के चार सुझावों को मिली हरी झंडी

  • कोरोना से ठीक होने पर तीन महीने बाद कोरोना टीका लगवा सकते हैं.
  • अगर कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद कोरोना हुआ है तो ठीक होने के बाद दूसरी खुराक 3 महीने बाद दूसरी खुराक ले सकते हैं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं बिना किसी झिझक के कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं।
  • कोविड टीकाकरण से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है।
  • कोरोना से संक्रमित वैसे मरीज जिन्हें इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरेपी दी गई हो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 3 महीने बाद ही वैक्सीन लगेगी।
  • किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने या ICU की जरूरत हो उन्हें वैक्सीन लेने के लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद रक्त दान कर सकता है, वहीं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भी RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है।

कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि कोरोना ठीक होने पर एंटीबॉडी बन जाती हैं तो 6 महीने बाद भी टीका लगवाया जा सकता है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि टीके के लिए इतना रुकना खतरे से खाली नहीं है। वहीं स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कोरोना टीका लगवा सकती हैं या नहीं, यह भी लोगों में कंफ्यूजन थी, जिसे अब दूर किया गया है।

बता दें कि सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय के अंदर ये नए बदलाव हुए हैं। तीन महीने में दूसरी बार कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच सरकार ने अंतराल को बढ़ाया था। इससे पहले मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिन के गैप को बढ़ाकर 6 हफ्ते किया गया था।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...