सोमवार, 17 मई 2021

जलभराव से मुंबई ठप, केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा Tauktae Cyclone

 

जलभराव से मुंबई ठप, केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा Tauktae Cyclone

by मेरठ खबर - 1 hour ago in देश

Tauktae Cyclone Live Update: देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) का साया मंडरा रहा है। केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद Cyclone Tauktae का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। चक्रवाती तूफान के अलर्ट के बीच BMC ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ है।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

अलग-अलग राज्यों में अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई सौ पेड़ गिरे हैं। साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र में भी घर-मकानों को क्षति पहुंची है। चक्रवाती तूफान अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है। आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं।

सूरत एयरपोर्ट बंद

गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान के मद्देनजर सूरत एयरपोर्ट को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान और भी खतरनाक हो सकता है। 18 मई की सुबह तक चक्रवात तौकते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई के वडाला में चक्रवात तौकते का प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है। तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही रिमझिम बारिश भी हो रही है। तूफान के खतरे के बीच मुंबई में 5 जगह अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं। पश्चिमी मुंबई में NDRF की 3 टीम और बाढ़ से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टीमें भी तैनात की गई हैं।

मुंबई एयरपोर्ट और मोनोरेल सेवा बंद

तूफान की आहट के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) को 11 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, मोनोरेल को भी बंद दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है।

मुंबई की ये फ्लाइट्स डायवर्ट

  • 1 Spicejet diverted to Surat 
  • 1 Indigo flight returned back to Lucknow  
  • 1 Indigo flight diverted  to Hyderabad

गोवा में उड़ानें रद्द,कई सड़कों पर भी रास्ते बंद 

गोवा में भी तूफान ने कहर बरपाया है। अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है। एक हादसे में बाइक सवार पर बिजली का पोल गिरा जबकि दूसरे हादसे में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हुई है। गोवा में तूफान की वजह से आज सभी उड़ानें रद्द हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक तूफान में 100 घर बुरी तरह तबाह हुए हैं जबकि कई अन्य घरों को मामूली क्षति पहुंची है। गोवा में तूफान की वजह से करीब 500 पेड़ गिरने से जगह-जगह पर रास्ते बंद पड़े हैं।

केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी

केरल में भी तूफान के असर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। केरल में इस चक्रवात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है। तटीय इलाके के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।

गुजरात और दमन एवं दीव में यलो अलर्ट जारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात तौकते भीषण चक्रवाती तूफान में तबदील हो गया है। जिसके 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना है। जबकि 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा।

IMD ने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान प्रभावित इलाकों में 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

गुजरात में निचले तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 54 टीमों को तैनात किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने चक्रवात तौकते के चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

कर्नाटक में कई घरों को पहुंचा नुकसान कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में तौकते तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। उडुपी में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि उत्तर कन्नड़ जिले में तूफान की तबाही में 71 घर तबाह हो गए हैं। मछुआरों की 76 बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. 270 से ज्यादा बिजले के खंभे गिरे हैं। गृह मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही हर संभव तरीके से कोविड-19 के मरीजों के इलाज के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

शनिवार, 15 मई 2021

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

गावों में फैल रहा संक्रमण ... हमारे सामने अदृश्य शत्रु , मिलकर जीतेंगे : मोदी

पी एम बोले - युद्धस्तर पर रहा है काम, सब को एकजुट होकर लड़ना होगा
By - मेरठ खबर                    ( देश )

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

100 साल बाद ऐसी भयावह महामारी दुनिया की हर स्तर पर परीक्षा ले रही है। यह अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है। गांव के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। हमारे सामने एक आदृश्य दुश्मन है जो बहुरूपिया भी है इससे हम सब मिलकर जीतेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी करने के बाद शुक्रवार को ख्वाब करो ना कि दूसरी लहर से मुकाबले में संसाधनों से जुड़े जो भी गतिरोध थे वह तेजी से दूर किए जा रहे हैं । उन्होंने लोगों को ठीक से माफ करने की अपील की है ग्राम पंचायत से जागरूकता फैलाएं साफ-सफाई को बढ़ावा दें।

भारत हिम्मत हारने वाला देश नही

भारत वह देश नहीं, जो मुश्किल हालात में उम्मीद खो दे। भारत और कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम इस संकट से लड़ेंगे और जीतेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनौती से जरूर निपटेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

टीका सुरक्षा कवच है, जरूर लगवाए 

प्रधानमंत्री ने कहा बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है


। कि का केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह निरंतर प्रयास कर रही हैं । कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए करीब 18 करोड़ खुराक दी जा चुकी है ।आपकी बारी आई तो टीका जरूर लगवाएं ।

पीएम बोले वायरस के कारण हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं।  जो कष्ट देशवासियों ने झेला है , अनेक लोग जिस तरह से गुजरे हैं। मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।

जमाखोरों पर सख्त कार्रवाई करे राज्य


प्रधानमंत्री ने कहा संकट के इस समय में कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के कारण दवाइयों और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में लगे हुए हैं।  जमाखोरी और कालाबाजारी को मानवता के खिलाफ बताते हुए।  प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

मेरठ में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौ

 मेरठ में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत

4 नए मरीज मिले संख्या बढ़कर 12 पहुंची

By - प्रवेश कुमार रोहतगी              ( मेरठ खबर )

मेरठ ब्लैक फंगस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 4 नए मरीज मिले हैं । मेरठ में ब्लैक संगत के अब तक 12 मरीज मिल चुके हैं इनमें से 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया । जबकि हालत गंभीर होने पर चार मरीजों को दिल्ली और गौतम बुध नगर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार को न्यू टीम अस्पताल में भर्ती ब्लॉक कांग्रेस के एक मरीज की मौत हो गई एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती सहारनपुर के एक मरीज ने भी दम तोड़ दिया। 4 नए मरीज मरीजों में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर भी है। उन्हें नुटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नुटीमा अस्पताल में ब्लैक फंगस के अब तक छह और मेडिकल मेरठ मेडिकल कॉलेज में 4 मरीज मिल चुके हैं 2 मरीज अन्य निजी अस्पतालों में मिले थे।


वेस्ट यूपी में कोरोना से 50 की मौत

मेरठ पश्चिम उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में शुक्रवार को 50 लोगों करुणा से जंग हार गए । सबसे अधिक 20 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई, मेरठ में 17 ,बागपत में 9, मुजफ्फरनगर के 3, और बिजनौर में 1, ने दम तोड़ दिया।  मेरठ में मेरठ में 1394 ,मुजफ्फरनगर में 380 ,सहारनपुर में 336, बागपत में 239 ,बिजनौर में 176 ,और शामली में 153 नए संक्रमित मिले हैं।


प्रदेश में ब्लैक बंगाल के 15 मरीज और मिले कई गंभीर 

कानपुर/ वाराणसी प्रदेश में ब्लैक फंगस के 15 और मामले मिले हैं।  जिनमें पांच कानपुर मेरठ गाजियाबाद में चार चार और दो केस वाराणसी के हैं।  कानपुर के सभी पांचों मरीज फार्च्यून अस्पताल में भर्ती है 2 मरीज शहर तो तीन आसपास के जिलों के हैं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है ।


मेरठ में ब्लैक फंगस की दवाई नहीं, मौत से लड़ रहे मरीज

 मेरठ में ब्लैक फंगस की दवाई नहीं, मौत से लड़ रहे मरीज

दो दवाएं विदेश से होती हैं आयात , ऑर्डर भी दे तो सोमवार से पहले दवाई मिलना मुश्किल 

By - प्रवेश कुमार रोहतगी            (मेरठ खबर)

मेरठ। शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती 60 साल की ब्रिज बुजुर्ग करुणा से जंग जीतकर घर चली गई लेकिन अचानक वह ब्लैक संगत से संक्रमित हो गई। अब वह कंकरखेड़ा के एक अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है।  डॉक्टरों ने इलाज के लिए दवाइयां लिख कर दी लेकिन परिजनों को शहर में किसी भी मेडिकल स्टोर को दवा नहीं मिली । मिलने जुलने वालों को दवाई का नाम भेजा तो सोशल साइट पर भी लोग दवाओं की जानकारी जुटाने में लगे।  वेस्ट यूपी के सबसे बड़े दवा मार्केट खैर नगर में पता चला कि इनमें जो दवाइयां तो विदेश से आयात होती हैं । ऐसे में यह दिल्ली में भी मिल जाएं तो गनीमत  होगी । अगर मिली तो ऑर्डर देकर मंगवाई जाएगी।  सोमवार से पहले दवा आना संभव नहीं है । दवाई है दी इतनी महंगी कि पैसे पहले पैसे जमा करने होंगे तभी ऑर्डर किया जाएगा। 



ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले में प्रदेश के लिए बड़े खतरे का इशारा है। मेरठ के अस्पतालों में मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों में भी आए हैं ऐसे में तेजी से सकता है
जो दवाइयां लिख रहे हैं उनमें पोसाकोनाजोल बहुत ही कम मिलती है यह विदेश से आयात होती है । इसके अलावा लायपोसोमल है, यह भी विदेश से आयात होती है। इसके अलावा एंपोथरेशियन बी का इस्तेमाल हो रहा है। फंगल इंफेक्शन का एक इंजेक्शन भी लिखा जा रहा है यह भी नहीं मिल रहा है।

17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

 17 को सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

By - मेरठ खबर                           (   मेरठ )

मेरठ। कोरोना काल में भी ड्यूटी कर रहे रेलवे कर्मचारियों के लिए सिटी स्टेशन पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।पिछले 1 महीने में सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन के प्रमुख अधिकारियों को मौत के बाद हड़कंप मचा है। इसी को देखते हुए रेलवे मुख्यालय की ओर से जिला प्रशासन से स्टेशन पर शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया।


इस पर मंजूरी मिलने के बाद 17 मई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिटी स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण होगा । शिविर में 45 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा । शिविर में बाहर के लोग लोगों के लिए भी अनुमति है। लेकिन सबसे पहले प्राथमिकता रेलवे के कर्मचारियों उनके परिवार जनों के लिए होगी। पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आधार कार्ड अनिवार्य होगा।


एक्सप्रेसवे छोड़ ऑक्सीजन प्लांट में लगे इंजीनियर

एक्सप्रेसवे छोड़ ऑक्सीजन प्लांट में लगे इंजीनियर

मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी सौंपी कमान


By - मेरठ खबर                             देश

 मेरठ देश में ऑक्सीजन को लेकर मजे मचे हाहाकार के बीच परिवहन मंत्रालय ने आगे आकर इस संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया है। उसके लिए हाईवे एक्सप्रेस वे के कार्यों को छोड़कर एनएचएआई के इंजीनियरों को ऑक्सीजन प्लांट की जिम्मेदारी सौंप दी गई है । इसमें मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे के चौथे चरण में अहम भूमिका निभाने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार को भी पांच ऑक्सीजन प्लांट की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इनके अलावा अन्य अभी इंजीनियरों को इस कार्य में लाकर संकट से उबारने के लिए लगाया गया है। परिवहन मंत्रालय की ओर से दिल्ली एनसीआर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है।


इसमें एनएचएआई डीआरडीओ सहित अन्य कंपनियां सहयोग कर रही हैं। इस कार्य में प्लांट तैयार करना है इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया डीआरडीओ की तरफ से की जाएगी इसक लिए इंजीनियर को लगाया गया है कि नहीं हो जाती हैं। तब तक इस कार्य में एनएचएआई का सहयोग रहेगा।

पांचवें चरण के टेंडर पर कोरोना के बाद होगा फैसला

मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेस वे के पांचवें चरण में जैनुद्दीनपुर से हापुर रोड पर जाहिदपुर तक बनाए जाने वाले 19 किमी कनेक्टर के लिए कैंडल मार्च में अपलोड किया गया था।  इसे 24 अप्रैल को खोला जाना था लेकिन यह प्रक्रिया भी अटकी है।  तो ना की रफ्तार कम हो जाने के बाद ही आगे काम हो सकेगा।  वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी अभी कोई भी शुल्क नहीं निर्धारित किया गया है।  परिवहन मंत्रालय यह अनुमति आने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।

शुक्रवार, 14 मई 2021

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त By - मेरठ खबर ( देश)

 भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नोटिस, संपत्ति हो सकती है जब्त 

By - मेरठ खबर           ( देश)

मुंबई। विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है । कोर्ट ने उससे पूछा है कि क्यों नहीं उसकी संपत्तियों  को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून केेेे जब्त कर लिया जाए। विशेष बर्डे ने मोदी को 11 जून से पहले अदालत ने खारिज होनेेे को कहा ।


अदालत ने कहा कि अगर आरोपी पेश नहींं होता तो उसके खिलाफ

एफ ई ओ कानून के तहत कार्रवाई कार्यवाही की जाएगी। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...