गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, जनपद- मेरठ के वार्षिक अधिवेशन में इं० यासिर अराफात लगातार तीसरी बार बने जनपद अध्यक्ष

 सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, जनपद- मेरठ के वार्षिक अधिवेशन में इं० यासिर अराफात लगातार तीसरी बार बने जनपद अध्यक्ष

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ ।सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश, मेरठ का वार्षिक जनपद अधिवेशन प्रान्तीय अध्यक्ष इं० सुधीर पंवार जी एवं चुनाव अधिकारी इं० के०के० सैनी तथा इं० रमोद कुमार शर्मा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें निम्न पदाधिकारीगण निर्विरोध निर्वाचित हुए।


1 - इं० यासिर अराफात,  - जनपद अध्यक्ष

2 - इं० सी०पी० सिंह रावल, - वरिष्ठ उपाध्यक्ष

3 -  इं० हेमन्त कुमार,- उपाध्यक्ष।

4 - इं० नीरज सागर,-जनपद सचिव ।

5 - इं० संजय शर्मा,- वित्त सचिव

6 - इं० अमित कुमार, - संगठन सचिव 

7 - इं० अतुल सक्सैना, -लेखा सम्प्रेक्षक-प्रथम

8 - इं० नीरजकान्त शर्मा,- लेखा सम्प्रेक्षक-द्वितीय।

9 - इं० राजीव कुमार गुप्ता, -प्रचार सचिव ।


जनपद अधिवेशन में इं० आर०के० सिंह, इं० डी०डी०धारिया, इं० ब्रजेश कुमार वशिष्ठ, इं० टी०डी० भारद्वाज, इं० रामेन्द्र कुमार शर्मा, इं० हिमांशु शर्मा, इं० सरवर अली, इं० राकेश कुमार राय, इं० प्रवीण कुमार, इं० मुजाहिद अली एवं अन्य लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।


हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।


हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। उप्रवासियों, सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को मनाए जाने वाले ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की कड़ी में आज लोगों को ‘दलित व महिला विरोधी भाजपा’ की बर्बरता याद दिलाएं।सभी से अपील है कि आज ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ की स्मृति जन-जन को कराएं।

मेरठ दक्षिण विधान सभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर सिंह गुर्जर गुमी का जगह - जगह स्वागत हुआ

मेरठ दक्षिण विधान सभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर सिंह गुर्जर गुमी का जगह - जगह स्वागत हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। दक्षिण विधानसभा के गांव  कुढला व अलीपुर मे मेरठ दक्षिण विधानसभा के सपा नेता पूर्व चेयरमैन कर्मवीर गुर्जर गुमी का जगह जगह स्वागत हुआ  कर्मवीर गुर्जर गुमी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी की नीतियों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनने का आह्वान किया।  तथा महंगाई किसान बिजली के मुद्दों पर विचार रखें 2022 में  भाजपा का सूपड़ा साफ करने का ध्वनिमत में आह्वान किया कार्यक्रम में अकरम प्रधान घनश्याम प्रधान  डॉक्टर वाहिद सहजाद सैफी  फैयाज बाबू खा पुष्पेंद्र कसाना हरिराम मास्टर विजय फौजी हरीराम मास्टर  पप्पू भडाना कपिल भड़ाना नीतू संजय  शेखर गुर्जर प्रमेश मुकद्दस गगोल  रणवीर सिंह महावीर प्रधान संजीत भाटी आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

उपजा के पत्रकारो ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का किया स्वागत

 उपजा के पत्रकारो ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का किया स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, मेरठ जिला कार्यकारिणी द्वारा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भेंट की। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने मेरठ की क्रांतिधारा पर आने को लेकर बधाई व शुभकामनाएं दी ओर जोरदार स्वागत किया। जिसमे जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर संयोजक अरुण सागर, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला कानूनी सलाहकार मनोज कुमार कश्यप, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, सदर तहसील महामंत्री ठाकुर अमित सिंह के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

30 दिसम्बर के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने की जरूरत- कुलपति डा. जी.के थापलियाल

 


30 दिसम्बर के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात करने की जरूरत- कुलपति डा. जी.के थापलियाल

सुभारती विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया आई.एन.ए.दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 30 दिसम्बर की सुबह का आग़ाज़ देशभक्ति से परिपूर्ण भावना के साथ हुआ। अखण्ड भारत की पावन धरती पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार पर अब से 78 वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के द्वारा भारतीय ध्वज फहराएं जाने के ऐतिहासिक दिन को सुभारती विश्वविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर सुभारती इंजीनियरिंग काॅलिज के विशाल प्रांगण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित नेताजी सुभाष चन्दबोस शोधपीठ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 70 यूपी एनसीसी बटालियन द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थापलियाल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके पश्चात कुलपति डा. जी.के थापलियाल ने समारोह की विशिष्ट अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के साथ मिलकर आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आज़ाद हिन्द गान हुआ।  

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश में कहा कि आज के युवा 30 दिसम्बर के दिवस के सम्बन्ध में कुछ नहीं जानते। यह उनका दोष नहीं है। ये उन्हें कभी बताया ही नहीं गया और न ही कभी उन्होंने किसी पाठ्य पुस्तक में पढ़ा, न घर में चर्चा हुई और न ही किसी नेता ने अपने उद्बोधन में कहा। ये हमारे माता-पिता-शिक्षकों-नेताओं का भी दोष नहीं है क्योंकि कमोबेश वे भी इसी परिस्थिति से निकले। हमें तो सदैव ही यह बताया गया कि भारत को स्वतन्त्रता अहिंसात्मक आन्दोलन के फलस्वरूप प्राप्त हुई परन्तु सच्चाई इससे विपरीत है। भारत को स्वतन्त्रता दिलाने में अहिंसात्मक आन्दोलन के योगदान को मैं नहीं नकारता परन्तु मुख्य योगदान हमारे असंख्य वीरों द्वारा दी गई कुर्बानियों का था जिनमें सबसे विशेष भूमिका नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की रही जिन्होंने अखण्ड भारत की धरती पर प्रथम बार ध्वजारोहण कर अपने साहस का पराक्रम दिखाया। इसी क्रम में सुभारती विश्वविद्यालय इतिहास की सच्चाई को उजाकर करके नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सहित असंख्या महापुरूषों के बलिदान को अपने विद्यार्थियों सहित देश की जनता के सामने रख रहा है ताकि अपने वीरों से प्रेरणा लेकर लोग देशहित में अपना योगदान दे सकें।

कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का दिन है, क्योंकि आज ही के दिन नेताजी सुभाष चन्द्रबोस द्वारा अखण्ड भारत की धरती पोर्ट ब्लेयर (अण्डमान-निकोबार) में अपने साथियों के साथ आज़ाद हिन्द का ध्वजारोहण कर भारत को आज़ाद घोषित किया था। साथ ही अण्डमान द्वीप का नाम ‘‘शहीद द्वीप‘‘ एवं निकोबार का नाम ‘‘स्वराज्य द्वीप‘‘ रखा गया था। उन्होंने कहा कि भारत को आज़ाद कराने में जिन महापुरूषों ने अपनी जान की कुर्बानियां दी है हम सभी को चाहिए कि उनसे सीख लेकर देश को सशक्त बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने 30 दिसम्बर के इतिहास को प्रमुखता से उजाकर करकेे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान से सभी को प्रेरणा दे रहा है।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने अंग्रेज सैनिकों से लोहा लेते हुए भारत की पावन धरती पर प्रथम बार अपना ध्वज फहराकर अखण्ड भारत की घोषण की थी। इस दिन को इतिहास में सही जगह नही मिलने पर देश के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को भूला दिया गया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय ने नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के सपनों को साकार करने हेतु इतिहास की सच्चाई को उजागर करने की दिशा में 30 दिसम्बर को उल्लास के साथ मनाकर अपने शहीदों को याद करके उनके बताएं रास्ते पर चलाने का सभी को संदेश दे रहा है।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोधपीठ केे प्रोफेसर अशोक त्यागी ने 30 दिसम्बर के इहितास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनेकों महापुरूषों के बलिदान और उनके रक्त से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्रबोस का लक्ष्य हमेशा देश को अखण्ड बनाना था।

पत्रकारिता विभाग के डीन डा.नीरज कर्ण सिंह ने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण द्वारा देशवासियों के नाम जारी विशेष संदेश को समारोह में सभी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने विशेष कहा कि वैदिक शिक्षा व्यवस्था जो थी वह आश्रम और आचार्य केंद्रित थी, लेकिन मौजूदा शिक्षा व्यवस्था शासन केंद्रित रही है। सुभारती विश्वविद्यालय का अनुसरण अब सत्ता को करना पड़ रहा हैं। इस लिये सुभारती विश्वविद्यालय संस्कारों का संगम हैं।

फिजियोथैरिपी काॅलिज के छात्र मंदीप, बीएससी के छात्र दिव्यांशु धीमान, फिजिक्स ऑनर्स की छात्रा चित्रांगी भारद्वाज ने 30  दिसम्बर के इतिहास पर विस्तृत व्याख्यान दिया।  पत्रकारिता विभाग कीे छात्रा कनक त्रिपाठी ने कविता सुनाई। ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया।मंच का संचालन पत्रकारिता विभाग के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियरिंग से डा. श्रवण गर्ग ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव डीके सक्सैना, प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौडा, डेन्टल काॅलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. मुकेश रूहेला, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. पिंटू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. गीता प्रबन्दा, डा. जासमीन, डा. महावीर सिंह, डा.शिवमोहन वर्मा, डा. अनोज राज, डा. सोकिन्द्र कुमार, डा. अतुल प्रताप, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, नरेश कुमार, आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थिति रहें।

अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग कार्यशाला का हुआ समापन



अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग कार्यशाला का हुआ समापन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग मे अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के विषय पर चल रही तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन  हो गया। राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन का शुभारंभ शारीरिक शिक्षा विभाग की अकादमिक समन्वयक डॉ. मंजू अधिकारी एवं शिक्षा संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ विभालक्ष्मी द्वारा किया गया। डॉ मंजू अधिकारी एवं डॉ विभालक्ष्मी ने सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज, प्रति कुलपति डॉ अभय शंकर गौड़ा, मुख्य वक्ता डॉ राजीव चैधरी, डॉ बरखा भारद्वाज, शिक्षा संकाय के डीन डॉ संदीप कुमार एवं शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ अनोज राज एवं सभी उपस्थित गणमान्य विद्वानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। 

कुलपति डा. जी.के. थापलियाल ने कार्यशाला के सफल आयोजन  हेतु शारीरिक शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार को बधाई दी। 

शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संदीप कुमार ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय के अनुप्रयोगों के विषयों के बारे में संक्षेप में बताया गया।

प्रोफेसर डॉ राजीव ने  अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकी अनुप्रयोग प्रकरण में तीन दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला सीरीज के प्रथम दिन में अनुसंधान और अनुप्रयुक्त सांख्यिकी की मूल अवधारणा एवं एवं अनुसंधान के वर्गीकरण के विषय में चर्चा की। इसी श्रंखला के द्वितीय दिवस में सांख्यिकी की पैरामेट्रिक एवं नॉनपैरामेट्रिक  तकनीक के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ ही प्रोफेसर डॉक्टर राजीव चैधरी ने अनुसंधान प्रस्ताव एवं लघु शोध कार्य की रूपरेखा के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। कार्यशाला के अंतिम दिवस में प्रातःकाल सत्र में सामान्यता का परीक्षण के विषय में एवं एनोवा के अनुप्रयोग के विषय में विस्तृत से अवगत कराया एवं कठिन से कठिन विषय को साधारण शब्दों में समझाने का प्रयास किया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

आर्यसामज सलावा (मेरठ)का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न


आर्यसामज सलावा (मेरठ)का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ
















मेरठ।आज दिनांक  गुरुवार को आर्यसमाज सलावा में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। आमसभा की कार्यवाही भारतभूषण सम्मानित वैदिक विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक की गरिमामय उपस्थिति में ईश प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही में बालेशचन्द आर्य को प्रधान, शांतिप्रकाश आर्य (जवालागढ़) को उपप्रधान, विजयपाल आर्य को मन्त्री, दिनेश बिश्नोई को उपमन्त्री, हरिकिशन को कोषाध्यक्ष, विदेशचन्द को पुस्तकाध्यक्ष, ललित सोम को आर्यवीरदल अधिष्ठाता, मास्टर जगदेव कुशावली को आय-व्यय निरीक्षक बनाया गया। साथ ही श्रवण सोम, रोहताश गौड़, भंवर गौड़, पीतम बिश्नोई, मुकेश कुमार को अंतरंग सदस्य बनाया गया। साथ  ही 2 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के आगमन के शुभावसर पर की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सलावा से 15000 हजार लोग सभा स्थल पर पहुंचकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। यह बैठक ओमवीर सिंह आर्य (अध्यक्ष - क्षेत्रीय आर्य प्रचार समिति सरधना) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आर्यवीरदल मण्डल मेरठ के अध्यक्ष विद्यासागर आर्य, वेदप्रकाश, सुनील बिश्नोई, मधुरप्रताप आर्य, करण सिंह आदि उपस्थित रहे।

वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-2021

 वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-2021

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ, एवं किसान इसकी आत्मा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ/गजरौला। आज श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वेस्ट यू0पी0 के मेरठ, अमरोहा, हापुड, सम्भल, बिजनौर आदि के 250 से अधिक ग्राम प्रधानो एवं प्रगतिशील किसान भाईयों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय सभागार में आयोजित ’’वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थय संगौष्ठी-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, डॉ0 एन0के0 कालिया, सी0ई0ओ0 अरशद इकबाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है एवं देश का सम्मानित अन्नदाता किसान भाई इसकी अन्तरआत्मा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक रिसर्च डॉ0 राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 उमेश, डॉ0 वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, साकेत बर्मन, विशाल शर्मा, बालाजी मल्लयप्पन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

अपने चित को इतना पवित्र बनाओ, भगवान स्वयं इसमें निवास करें - स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

 अपने चित को इतना पवित्र बनाओ, भगवान स्वयं इसमें निवास करें  - स्वामी अभ्यानंद सरस्वती 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। राधा गोविंद मंडप गढ़ रोड में भव्य श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर आज  दिनांक 29 दिसंबर को हरिद्वार से पधारे कथा व्यास अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया हमारे अंदर विषाद यदि परमात्मा के लिए है तो वह प्रसाद बन जाता है और यदि विषाद स्वयं के लिए है तो अवसाद बन जाता है परमपिता परमेश्वर प्रेम के विषिभूत होकर विभिन्न युगों में अवतार धारण करते हैं।

 "चित्रकूट रघुनंदन छाए" का वर्णन करते हुए स्वामी जी ने बताया कि हमारा चित ही चित्रकूट है , इसको इतना पवित्र बनाओ की भगवान   स्वयं इसमें निवास करें।  मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल द्वारा पूज्य गुरुदेव का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में आरती और प्रसाद के साथ कथा संपन्न हुई। इस अवसर पर त्रिवेणी  अलमीरा के निदेशक वरुण तिवारी, सुमित्रा तिवारी, शरद तिवारी, छाया तिवारी द्वारा स्वामी जी का पूजन किया गया। कथा में मीना अग्रवाल , मनोज कुमार गुप्ता, बबीता गुप्ता,  गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल,  आर के प्रसाद,  देवेन्द्म प्रकाश, घनश्याम सिंह, राजीव संगारी, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। 


आज भोला रोड स्थित प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्निवाल फेस्टिवल का आयोजन बच्चो ने बड़े धूम धाम से मनाया

 आज भोला रोड स्थित प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्निवाल फेस्टिवल का आयोजन बच्चो ने बड़े धूम धाम से मनाया

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज भोला रोड स्थित प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने भिन्न भिन्न तरह के  कैंप लगाएं। इनमे से चाऊमीन, आलू की टिक्की, चिल्ली पोटैटो, चाट ,पानी पूरी,  मोमबत्ती जलाने वाला गेम ,आदि रहे। प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह और चेयरमैन दिग्विजय सिंह ने फीता काटकर फेस्टिवल का शुभारंभ किया। सभी शिक्षिकाओं का मुख्य रूप से सहयोग रहा।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

सरकारी वैज्ञानिक ने बूस्टर के रूप में कोवोवैक्स की सिफारिश की, बताया कोविशील्ड से बेहतर

 

सरकारी वैज्ञानिक ने बूस्टर के रूप में कोवोवैक्स की सिफारिश की, बताया कोविशील्ड से बेहतर


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली














नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते बूस्टर डोज को लगाने की बात चल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कोवावैक्स को आपातकालीन मंजूरी दी है। अब भारत सरकार के एक शीर्ष वैज्ञानिक ने कोवावैक्स को ओमिक्रॉन से उत्पन्न खतरे का मुकाबला करने के लिए बूस्टर शॉट के रूप में इस्तेमाल करने की सिफारिश की है। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए बनी मॉनिटरिंग एजेंसी इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम से जुड़े इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कोवावैक्स कोरोना संक्रमण के खिलाफ शानदार प्रतिरक्षा पैदा करती है और एक उत्कृष्ट सुरक्षा प्रोफ़ाइल तैयार करती है। अमेरिकी फार्मा कंपनी नोवावैक्स ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कोवावैक्स को तैयार किया है।

कर्नाटक के 2 शिक्षण संस्थानों में मिले कोरोना के 33 मरीज, इसमें से 6 हैं ओमिक्रॉन पॉजिटिव

 

कर्नाटक के 2 शिक्षण संस्थानों में मिले कोरोना के 33 मरीज, इसमें से 6 हैं ओमिक्रॉन पॉजिटिव


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। बेंगलुरु














बेंगलुरु। कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 2 अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में शनिवार को कोरोना के 33 मरीज सामने आए, जिसमें से 5 छात्र ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले। पहले इंस्टीट्यूट में 14 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिसमें 4 ओमिक्रॉन के हैं, जबकि दूसरे इंस्टीट्यूट में 19 केस मिले। इसमें 1 मरीज ओमिक्रॉन का है।इसके अलावा यूके से आए एक यात्री के अंदर भी ओमिक्रॉन वेरिएंट मिला है। आपको बता दें कि अब कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 14 मामले हो गए हैं। इसमें से 2 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि एक कथित रूप से दुबई चला गया है। अभी कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 11 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि देश के अंदर ओमिक्रॉन का सबसे पहले मरीज कर्नाटक में ही सामने आया था।

महाराष्ट्र में मिले 8 नए मरीज

आपको बता दें कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट देश के 12 राज्यों में फैल चुका है। वहीं देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 100 के पार पहुंच गए हैं। सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं, जहां कुल केस की संख्या 48 है। शनिवार को महाराष्ट्र में 8 नए मरीज मिले हैं। इनमें 4 मुंबई में, जबकि 3 सतारा में और 1 केस पुणे में मिला है। भारत में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों का आंकड़ा 131 पहुंच गया है।

दिल्ली में 5 महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मरीज

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 86 नए मरीज मिले, जो पिछले 5 महीने में सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.13 फीसदी हो गया है। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 403 हो गई है। इनमें से 200 से अधिक होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में 5 महीने के बाद मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, पिछले 24 घंटे में 86 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

दिल्ली में 5 महीने के बाद मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, पिछले 24 घंटे में 86 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली










नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 86 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं लगातार 10वें दिन किसी मरीज की संक्रमण की वजह से मौत नहीं हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 5 महीने के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 जुलाई 2021 को कोरोना के 93 केस सामने आए थे।आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 66096 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.13 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 68 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 25,100 है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 484 है। होम आइसोलेशन में 203 मरीज हैं।

महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज ने किया पदक विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

 महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज ने किया पदक विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। मवाना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आयोजित कराई गई वार्षिक अन्तरमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेलों में महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज में अध्ययनरत विद्यार्थियों नें विभिन्न पदक जीत कर कॉलिज का नाम रोशन किया। शनिवार को पदक विजेता विद्यार्थियों का महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज छोटा मवाना में शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा कराई गई वार्षिक अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान करने हेतु पदक विजेता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलिज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल, कॉलिज निदेशक डॉ. मोहित यादव, यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, तहसील महामंत्री उस्मान अली कॉलिज एकडमिक डीन शगुन देसवाल और कॉलिज रजिस्ट्रार संदीप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी पदक विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शॉट पुट में आर्यन त्यागी ने गोल्ड मेडल,शॉट पुट महिला वर्ग में  शिवि शर्मा 200 मी. सिल्वर मेडल और 400 मी. में कांस्य पदक जीतने पर कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,वहीं शॉट पुट में सना चौधरी सिल्वर मेडल,डिस्कस थ्रो में सत्यम सिंह कांस्य पदक ,बॉक्सिंग में जतिन और जुडो में निधि को कांस्य पदक जीतने पर मेडल और कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने विजेता विद्यार्थियों के लिए तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया।  कॉलिज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल कहा कि आज बेहद ही हर्ष का दिन है कि हमारे  महाविद्यालय मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने कॉलिज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष करते रहना ही जीवन है, हमें हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए। कॉलिज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी ये जीत और आपको कॉलिज में मिले इस सम्मान के आप हकदार हो क्योंकि आपने अपनी मेहनत के दम ये हासिल किया है, इसलिए जीवन में कभी भी निराश और हताश नहीं होना चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम  का सफल संचालन प्रवक्ता पूजा और  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष शिवकुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीईएस विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रवक्ता कपिल, प्रवक्ता अब्दुल कादिर, बीकॉम विभागाध्यक्ष अरूण गुप्ता, प्रवक्ता अंशी नागर आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

एनयूजेआई की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक आयोजित, मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में लिया भाग

 एनयूजेआई की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक आयोजित, मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में लिया भाग


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ। शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अयोध्या इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फैज़ाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय रहें। कार्यक्रम का संचालन यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे ने किया। इस दौरान मंच पर बोलते हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र ने सभी पत्रकारों से एकजुटता के साथ रहकर स्वच्छ पत्रकारिता करने पर बल दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश शर्मा ने देश हित में पत्रकारिता करने का सभी पत्रकार साथियों से आवाहन किया। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण ने सभी पत्रकार साथियों में अपने विचारों से उर्जा का संचार किया। कार्यसमिति बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  2 दिवसीय कार्यसमिति बैठक में मेरठ के प्रतिनिधिमंडल ने भी भाग लिया जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद उपाध्याय, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, सुंदरलाल, तुलसी चौधरी, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहें।

आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया


आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर  इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे  लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












 मेरठ।आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर  इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे  लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें  जनरल बिपिन रावत व अन्य  शहीदों  को श्रद्धांजलि अर्पित की  जिसमें मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता कर्मवीर सिंह गुमी  रहे संचालन सोनू गुर्जर व अध्यक्षता  शिवकुमार शर्मा  ने किया  कर्मवीर सिंह गुमी ने कहा के शहीद जनरल बिपिन रावत देश के सच्चे सपूत थे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे । मुख्य रूप से इंजीनियर जगदीश पूठा पुष्पेंद्र कसाना धनवीर विकल  धीर सिंह पप्पू प्रधान अमित दीवान जी दिनेश फौजी सोनू बिधूड़ी ओमपाल सिंह बबिता शेहरावत अशोक प्रजापति आलम सैफी महावीर प्रधान  हरिराम मास्टर जी राजकरण पहलवान संजय महश्य शेखर गुर्जर राहुल चपराना समाजसेवी सोबी गुर्जर जोनी जाटव अंकुर शर्मा गिरेन्द्र प्रधान  मिन्टू गुर्जर  आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डा. कृष्णा मूर्ति एनसीआर दिल्ली रतन अवार्ड से सम्मानित



डा. कृष्णा मूर्ति एनसीआर दिल्ली रतन अवार्ड से सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति को ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल द्वारा ‘‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल उत्कृष्टता सम्मान‘‘ के रूप में एनसीआर दिल्ली रतन सम्मान से सम्मानित किया गया।दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री  राजेश टंडन, लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. सेठ एवं ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के नेशनल सेक्रेट्री जनरल श्री प्रकाश निधि शर्मा के साथ मिलकर डा.कृष्णा मूर्ति को पगडी व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले ने डा. कृष्णा मूर्ति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में सुभारती अस्पताल ने जनमानस की सेवा में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप अपने सेवाभाव एवं राष्ट्र प्रेम के लिये विख्यात है जो पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है।

डा. कृष्णा मूर्ति ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान हमेशा पूरी टीम की मेहनत व सहयोग से प्राप्त होता है और सुभारती अस्पताल के सभी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ सहित प्रत्येक कर्मचारी द्वारा निष्ठा के भाव से किये गये कार्यो का यह प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल ने लॉकडाउन के पहले ही दिन से पूरे कोरोना काल में अपने निजी प्रयासों से विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से जनमानस की सेवा की हैं। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में बने एल-3 स्तर के कोविड वार्ड में गंभीर स्थिति के रोगियों का कोरोना काल में इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि  सुभारती अस्पताल में दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति समस्त आधुनिक सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध है जो रोगियों को संजीवनी के रूप में जीवनदान दे रही है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल की यही प्राथमिकता है, कि क्षेत्र की जनता को सर्वसुलभ चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित किया जाएं।सम्मान मिलने पर सुभारती परिवार में हर्ष की लहर दौड पड़ी। सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण एवं कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.जे.पी.सिंह ने डा.कृष्णा मूर्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में एआईसीआई के नेशनल सेक्रेट्री जनरल श्री प्रकाश निधि शर्मा, अनुश्री निधि शर्मा, अभय निधि शर्मा, ओपी शर्मा सहित देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...