शनिवार, 18 दिसंबर 2021

दिल्ली में 5 महीने के बाद मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, पिछले 24 घंटे में 86 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

दिल्ली में 5 महीने के बाद मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, पिछले 24 घंटे में 86 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली










नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 86 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं लगातार 10वें दिन किसी मरीज की संक्रमण की वजह से मौत नहीं हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 5 महीने के बाद एक दिन में कोरोना के नए मामलों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 जुलाई 2021 को कोरोना के 93 केस सामने आए थे।आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 66096 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 86 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा है। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.13 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 68 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 25,100 है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 484 है। होम आइसोलेशन में 203 मरीज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...