आर्यसामज सलावा (मेरठ)का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न
आर्यसामज सलावा (मेरठ)का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न
मेरठ।आज दिनांक गुरुवार को आर्यसमाज सलावा में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। आमसभा की कार्यवाही भारतभूषण सम्मानित वैदिक विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक की गरिमामय उपस्थिति में ईश प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही में बालेशचन्द आर्य को प्रधान, शांतिप्रकाश आर्य (जवालागढ़) को उपप्रधान, विजयपाल आर्य को मन्त्री, दिनेश बिश्नोई को उपमन्त्री, हरिकिशन को कोषाध्यक्ष, विदेशचन्द को पुस्तकाध्यक्ष, ललित सोम को आर्यवीरदल अधिष्ठाता, मास्टर जगदेव कुशावली को आय-व्यय निरीक्षक बनाया गया। साथ ही श्रवण सोम, रोहताश गौड़, भंवर गौड़, पीतम बिश्नोई, मुकेश कुमार को अंतरंग सदस्य बनाया गया। साथ ही 2 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के आगमन के शुभावसर पर की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सलावा से 15000 हजार लोग सभा स्थल पर पहुंचकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। यह बैठक ओमवीर सिंह आर्य (अध्यक्ष - क्षेत्रीय आर्य प्रचार समिति सरधना) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आर्यवीरदल मण्डल मेरठ के अध्यक्ष विद्यासागर आर्य, वेदप्रकाश, सुनील बिश्नोई, मधुरप्रताप आर्य, करण सिंह आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें