आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
मेरठ।आज दक्षिण विधान सभा के परतापुर इंदिरापुरम कॉलोनी के 60 फुटा रोड पर कॉलोनी मे लोगों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जनरल बिपिन रावत व अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता कर्मवीर सिंह गुमी रहे संचालन सोनू गुर्जर व अध्यक्षता शिवकुमार शर्मा ने किया कर्मवीर सिंह गुमी ने कहा के शहीद जनरल बिपिन रावत देश के सच्चे सपूत थे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे । मुख्य रूप से इंजीनियर जगदीश पूठा पुष्पेंद्र कसाना धनवीर विकल धीर सिंह पप्पू प्रधान अमित दीवान जी दिनेश फौजी सोनू बिधूड़ी ओमपाल सिंह बबिता शेहरावत अशोक प्रजापति आलम सैफी महावीर प्रधान हरिराम मास्टर जी राजकरण पहलवान संजय महश्य शेखर गुर्जर राहुल चपराना समाजसेवी सोबी गुर्जर जोनी जाटव अंकुर शर्मा गिरेन्द्र प्रधान मिन्टू गुर्जर आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें